पैसे कमाने के कई तरीके है जैसे या तो आप नौकरी कर लो या फिर कोई Business (Loan for business) कर लो. अगर आप किसी काम को अच्छे से करना जानते है तो नौकरी तो आपकी लग ही जाती है लेकिन अगर आप Business करना चाहते हैं तो आपके लिए रास्ते थोड़े मुश्किल हो जाते हैं. क्योंकि Business में दिमाग और पैसा दोनों लगता है. Business में लगाने के लिए या बिजनेस शुरू करने के लिए अगर आपको पैसों की जरूरत है तो ‘मुद्रा लोन’ (MUDRA Loan) आपकी काफी मदद कर सकता है.
क्या है मुद्रा लोन? (What is mudra loan?)
मुद्रा लोन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई योजना है. इसे देश में व्यापार और उधमिता को बढ़ाने के मकसद से शुरू किया गया था. जानकारी के अनुसार इसमे अभी तक 24 हजार करोड़ से ज्यादा के लोन बाटे जा चुके है और देश के युवायों ने इसकी मदद से कई छोटे-छोटे बिजनेस शुरू किए है.
मुद्रा लोन का पूरा नाम क्या है? (MUDRA loan full form)
मुद्रा लोन का पूरा नाम Micro units development and refinance agency. इसका मुख्य काम micro units यानि ऐसे बिजनेस जो बहुत छोटे हैं उन्हे शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना. मुद्रा लोन के माध्यम से कोई भी लोन लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकता है.
मुद्रा लोन की श्रेणियाँ (Mudra loan catagory)
मुद्रा लोन के अंतर्गत 3 श्रेणियाँ है
1) मुद्रा लोन शिशु श्रेणी : ये मुद्रा लोन की शुरुवाती श्रेणी है जिसमें आपको 50 हजार तक का लोन मिल जाता है.
2) मुद्रा लोन किशोर श्रेणी : ये मुद्रा लोन की दूसरी श्रेणी है जिसमें आपको 50 हजार से 5 लाख तक का लोन दिया जाता है.
3) मुद्रा लोन तरुण श्रेणी : ये Mudra Loan की सबसे बड़ी और आखरी श्रेणी है. इसके अंतर्गत आपको 5 लाख से 10 लाख तक का लोन मिल जाता है.
कौन ले सकता है मुद्रा लोन? (Who can apply for mudra loan?)
प्रोपराइटरशिप फर्म
पार्टनरशिप फर्म
छोटी निर्माण इकाई
ट्रक/कार चालक
होटल मालिक
रिपेयर शॉप
सर्विस सेक्टर की इकाई
दुकानदार फल-सब्जी विक्रेता
मशीन ऑपरेटर
छोटे उद्योग खाद्य प्रसंस्करण इकाई
ग्रामीण एवं शहरी इलाके के अन्य उद्योग
मुद्रा लोन पर ब्याज दर (What is MUDRA loan interest rate?)
Mudra Loan पर ब्याज दर आपके बिजनेस की प्रकृति और जोखिम पर निर्भर करती है. मुद्रा लोन की ब्याजदार कोई फिक्स नहीं है फिर भी आप इसे 10 प्रतिशत से 12 प्रतिशत के बीच मान सकते हैं. इसकी ब्याज दर बैंक पर भी निर्भर करती है की वो किस दर पर आपको लोन दे रहा है.
मुद्रा लोन के लिए कैसे अप्लाई करे? (Mudra Loan apply)
मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक से संपर्क करना होगा. यहा जाकर आप Mudra Loan के बारे में पूछे और अपने बिजनेस के बारे में बताएं. इसके बाद आपसे एक फॉर्म भरवाया जाता है जिसमे आपकी पर्सनल डीटेल और आपके Business का प्लान होता है. इसके बाद बैंक को अगर लगता है की आपको लोन दे देना चाहिए तो आपको लोन मिल जाता है.
सरकारी कर्मचारियो को कोई भी बैंक बहुत ही आसानी से लोन दे देती है
Free CIBIL Credit Score पता करने का सबसे आसान तरीका
देश के 7 यह बैंक देते है सबसे सस्ता लोन – Easy Loans Process With Best Interest Rates
जानिए ज्यादा पैसा कमाने के तरीके और सीक्रेट
मोदी सरकार की नई योज़ना घर बैठे 1 घंटे में मिलेगा एक करोड़ का बिजनेस लोन