PUBG Mobile New Mode Cold Front Survival पूरी दुनिया में सबसे Famous game है PUBG . छोटे से लेकर बड़े तक कई लोग इसे Mobile और Computer पर खेलते हैं. पबजी ने लॉकडाउन के दौरान अपने गेमर्स को एक खास तोहफा दिया है. आप काफी दिनों से वही पुराने मोड खेल रहे होंगे. लेकिन PUBG ने अब एक नया मोड लॉंच कर दिया है (New game mode on PUBG Mobile Cold Front Survival ) जिसका नाम है ‘कोल्ड फ्रंट सर्वाइवल’.
Contents
पबजी का नया मोड PUBG Mobile New Mode
पबजी का नया मोड का नाम कोल्ड फ्रंट सर्वाइवल है. लेकीन आपको ये इस नाम से नहीं मिलेगा. दरअसल ये आपको आपके स्मार्टफोन में दूसरे नाम से मिलता है. इस गेम को ढूंढने के लिए आपको पबजी के मैप पर जाना पड़ेगा. या उस ऑप्शन पर जहां से आप मोड को बदलते हैं. इसमें आपको Paylab मोड पर जाना है. Paylab मोड के अंदर ये आपको Arctic Mode नाम से नजर आएगा. इसी को सिलेक्ट करें. यहीं कोल्ड फ्रंट सर्वाइवल मोड है.
आर्कटिक मोड में क्या खास है? PUBG Mobile new Arctic Mode
आर्कटिक मोड दूसरे मोड से काफी खास है. इसमें आपको और भी कई तरह के फीचर मिलते हैं जिन्हें उपयोग करने में आपको खूब मजा आयेगा. इस मोड का मकसद ये है की आप भीषण ठंड में कैसे जीवित रहते हैं. इसमें आपको एक ऐसी जगह पर उतारा जाता है जहां पर खूब ठंड है. उस ठंड के आधार पर आपके शरीर का तापमान कम होता जाता है. अगर तापमान बहुत ज्यादा कम हो गया तो आपके प्लेयर की मौत हो जाएगी.
कोल्ड फ्रंट सर्वाइवल मोड में क्या खास है? What is Special in Cold Front Survival Mode?
इससे बचने के लिए आपको कई जगह पर लकड़ी, चिकन और अन्य चीजें मिलती है. जिन्हें आपको अपने पास रखना है. ये ठीक वैसे ही है जैसे आप दूसरे मोड में हैल्थ किट, मेडिकिट, कोल्डड्रिंक वगैरह रखते थे. इस मोड में आपको भीषण ठंड में अपने आप को जिंदा रखना है. जब शरीर का तापमान कम हो जाए तो जो चीजे आपने उठाई हैं उन्हें आग में डालना है और अपने शरीर का तापमान सही करना है और दूसरे प्लेयर को मारना है.
पबजी का नया मोड कैसे ढूँढे? How to find new mode of PUBG?
ये पूरा मोड एक बर्फ वाली जगह पर है. ये जगह वैसी ही है जैसे Classic mode के Vikendi में आपने खेली थी. इस मोड में आपको एक चीज और मिलती है और वो है स्केटबोर्ड. उस पूरे मैप में आप बर्फ पर चलने के लिए या आने जाने के लिए स्केटबोर्ड का उपयोग कहीं भी कर सकते हैं. इसे आपको ढूँढने की जरूरत नहीं है. ये आपके साथ ही रहता है.
इस मोड में दुश्मन को ढूँढना काफी आसान हो गया है. इसका कारण ये है की आपको इसमें ड्रोन मिलता है. आप ड्रोन की मदद से बिना कहीं पर जाएं एक ही जगह से दुश्मन को ढूंढ सकते हैं. इसके बाद आप वहाँ पर जाकर उसका खात्मा कर सकते हैं. ड्रोन आपको किसी घर में या ड्रॉप में मिल सकता है.
क्या पबजी लाइट में भी नया मोड आया है? New Twist in PUBG Lite
पबजी लाइट में नया मोड नहीं आया है. ये जो नया मोड है ये PUBG Mobile के लिए है. पबजी लाइट भी भारत में काफी फेमस है. इसके फेमस होने की वजह है इसका साइज़. भारत में काफी लोगों के पास कम रैम वाले मोबाइल है ऐसे में वो भी पबजी खेलना चाहते हैं तो वो PUBG Lite खेल सकते हैं. इसका साइज़ लगभग 500 एमबी तक का है. ये आसानी से डाउनलोड भी हो जाता है और अच्छे से चलता भी है.
पबजी ने दुनियाभर के कई बड़े गेम्स को कड़ी टक्कर दी है. इसने मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों के लिए ही अपने वर्जन लॉंच किए ताकि किसी भी गेमर को पबजी खेलने में कोई दिक्कत न हो. पबजी आज इतना लोकप्रिय हो चुका है की दुनियाभर के लोग उसे जानते हैं. पबजी आए दिन अपने गेमर्स के लिए कोई न कोई प्रतियोगिता करवाता है ताकि वो अच्छे इनाम जीत सके और लोग पबजी से जुड़े रहे.
भारत में अधितर युवाओं के फोन में पबजी होता है और वो अपना टाइम पास करने के लिए इस गेम को जरूर खेलते हैं. यदि कोई व्यक्ति नहीं भी खेलता है तो वो दूसरों को देखकर इसे खेलने की कोशिश करता है. अगर आप भी पबजी के शौकीन हैं तो आप भी एक बार पबजी का नया मोड कोल्ड फ्रंट सर्वाइवल जरूर खेलें.
Free Android Mobile Game कैसे बनाए
Best Cricket Game For Android Mobile Free Download
Apple Macbook या Microsoft Windows कौन सा Laptop है बेहतर?
MPL App क्या है,MPL से पैसे कैसे कमाएं?
Dream 11 क्या है, टीम कैसे बनाएं, पैसे कैसे कमाएं?
Hey there! This is my 1st comment here so I just wanted to give a quick shout out and tell you I really enjoy reading through your articles.
Can you suggest any other blogs/websites/forums that deal with the same subjects? Thank you so much!