शेयर मार्केट में पैसा लगाओं और दुगने रिटर्न पाओ. ये बात आपने कई लोगों से सुनी होगी और कई लोगों से ये भी सुना होगा की Share Market में पैसा लगाने से पैसा डूब जाता है. आपने सही सुना है. Share Market में कुछ भी हो सकता है इसलिए Share Market में पैसा लगाने से पहले आपको ये जानना जरूरी है की आखिर शेयर मार्केट क्या होता है.
क्या होता है Share Market?
शेयर मार्केट या Stock market एक ऐसा मार्केट होता है जिसमें कंपनियाँ अपने शेयर को बेचती है. इन शेयर को खरीदने वाले आप और हम जैसे कई लोग होते हैं जो मुनाफा होने की उम्मीद में अपना पैसा लगा देते हैं. और आखिर में Profit या नुकसान उठाते हैं. Share Market में फायदा हो ये जरूरी नहीं इसमे बस आप अपने पैसों पर दाव खेल सकते हैं. कंपनी फायदें में गई तो आपको फायदा होगा और नुकसान हुआ तो आपको नुकसान होगा.
शेयर मार्केट को कैसे समझे?
शेयर मार्केट को समझने के लिए आपको पहले ये समझना होगा की कंपनियाँ शेयर मार्केट में क्यूँ आती हैं. कंपनियाँ शेयर मार्केट में आती है पैसा कमाने के लिए. किसी भी कंपनी को जब अपनी कंपनी की ग्रोथ के लिए पैसों की जरूरत होती है तो कंपनी शेयर बाजार में अपने शेयर लाती है और बेचती है. बेचे गए शेयर का पैसा कंपनी को मिलता है और कंपनी उसका उपयोग करती है.
शेयर मार्केट में कंपनी कैसे लिस्ट होती है? How is the company listed in the stock market?
शेयर मार्केट में अगर किसी कंपनी को लिस्ट करवाना है तो आपको सबसे पहले SEBI के पास जाना पड़ेगा. वहाँ आपको Red herring prospectus नाम का Document जमा करना होगा. रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस में आपको आपकी कंपनी की पूरी जानकारी, आपकी जानकारी, शेयर मार्केट से मिलने वाले पैसे को आप कहाँ लगाएंगे उसकी जानकारी आदि देनी होती है.
शेयर मार्केट में कंपनी लिस्ट होने के बाद सबसे पहले IPO जारी करती है. IPO क्या होता है. IPO का पूरा नाम होता है Initial public offering. जब भी कोई कंपनी पहली बार शेयर मार्केट में आती है और बोलती है की हमारे शेयर ख़रीदों यही होता है Initial public offering.जब पहली बार के आपके सारे शेयर बिक जाते हैं तो आप फिर से अपने शेयर जारी कर सकते हैं और कंपनी की ग्रोथ कर सकते हैं.
शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएँ? how to invest money in the stock market
शेयर मार्केट में पैसा लगाना वैसे तो बहुत आसान है लेकिन इसमें सोच समझ कर ही पैसा लगाना चाहिए. शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए आपके पास तीन अकाउंट होने चाहिए 1) सेविंग अकाउंट 2) डीमेट अकाउंट 3) ट्रेडिंग अकाउंट
सबसे पहले आपके पास सेविंग अकाउंट होना चाहिए इसके बाद आप डीमेट अकाउंट खुलवाए. डीमेट अकाउंट को आप दो तरीकों से खुलवा सकते हैं. एक तो स्वयं बैंक में जाकर खुलवा सकते हैं और दूसरा किसी ब्रोकर की मदद से. तीसरा अकाउंट होता है ट्रेडिंग अकाउंट जो ब्रोकर के पास ही खुलता है.
डीमेट अकाउंट क्या है? What is a Demat Account?
डीमेट अकाउंट एक ऐसा अकाउंट होता है जो शेयर मार्केट में पैसा लगाने के काम आता है. आपके सेविंग अकाउंट में जमा पैसों को आपको इसमे ट्रांसफर करना पड़ता है. इसके बाद ही आप डीमेट अकाउंट से पैसा शेयर मार्केट में पैसा लगा पाएंगे. वही दूसरी ओर शेयर मार्केट से मिलने वाला मुनाफा भी इसी अकाउंट में आता है.
ट्रेडिंग अकाउंट एक ऐसा अकाउंट होता है जिससे आप शेयर को खरीद और बेच सकते हैं. इसे आप ब्रोकर के पास ही खुलवा सकते हैं. इस अकाउंट को आपको अन्य दो अकाउंट से लिंक करवाना होता है ताकि आप समय पर किसी भी अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकें.
भारत में दो शेयर मार्केट है. 1) NSE 2) BSE
NSE नेशनल स्टॉक एक्स्चेंज है. इसमें कुल 1952 कंपनी लिस्ट है.
BSE बॉम्बे स्टॉक एक्स्चेंज है. इसमें कुल 5439 कंपनी लिस्ट है.
Sensex क्या है?
सेंसेक्स शब्द Sensitive और index शब्दों से बना है. सेंसेक्स में उन कंपनियों के शेयर के भाव बताए जाते हैं जो BSE में लिस्ट हैं. इसके भाव रोज बदलते हैं और भारत में ये काफी ज्यादा प्रचलन में है. इसे भारत का सबसे पुराना शेयर मार्केट माना जाता है.
NIFTY क्या है?
NIFTY शब्द National और fifty शब्द से बना है. इसमें उन 50 कैटेगरी की कंपनियों के शेयर के भाव है जो NSE में लिस्टेड हैं. ये भी भारत का बड़ा शेयर मार्केट है. इसके भाव भी रोज बदलते हैं.
शेयर मार्केट में पैसा लगाना काफी आसान काम है लेकिन इस काम को आप काफी सोच-समझ कर करें. शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले उस कंपनी के बारे में अच्छे से जानकारी लें. उसके बारे में पढे की वो कंपनी आपका पैसा कहाँ लगाने वाली है.
Paytm Stock Broking Services क्या है, Paytm से पैसा कैसे कमाएं ?
PF खाताधारको के लिए खुशखबरी , ज्यादा कमाई का मौका दे रही सरकार
Bitcoin क्या और कैसे काम करता है इससे पैसे कैसे कमाएं
पैसों को लगाएं काम पर, 6 माह से 1 साल तक के Best Investment Option
Web Hosting क्या है, Web Hosting के लिए कौन सी Company Best हैं?
Right to Education आवेदन कैसे करें, RTE पात्रता क्या है ?
लीगल तरीके से कैसे करें Income Tax Saving
bhaut hi saral bhasa meh batya gaya hai meh ex science background se hu mujhe samajne meh asani ho gayi Thank you
me hare market me invest karne ki socha raha tha apkaa ye post kafi achha hai.
धन्यवाद सर आपकी पोस्ट काफी लाब्दायी है और हमें आपके आर्टिकल्स पड़ना काफी ज्यादा अच्छा लगता है. आप हमारे देश के लिए काफी अच्छा काम कर रहे है इस प्रकार से और बेतरीन आर्टिकल्स हमरे लिए पोस्ट करते रहिये.
100+ FUNNY PROFILE PICS — FUNNY PICS | COOL PROFILE PICS
आपने बहुत अच्छी तरीके से समझाया है बहुत-बहुत धन्यवाद
aapka writing skill bahuti achha hai. share market ke bare mai aapne achha jankari di he. apka blog porke maine bhi ek website create kiya hoo. mujhe reading or writting bahut achha lagta hai. mera blog http://www.neerajswami.com hai. mai is blog pe share market mutual fund investment se related article likhta hoo. mera sirf or sirf maksad hai ekdom simple language mai apko samjhane ka jisse apko aasani se samaj aaye.. fir se apko thank you kehna chhahta hoo best valuable article ke liye..