Tally क्या है टेली कैसे सीखें (Tally Course in Hindi) इसके क्या फायदे हैं?

जब आप किसी Computer Institute गए होंगे तो आपने देखा होगा की वहाँ Tally का नाम लिखा होता है. कई सारे Job Vacancy में भी Tally मांगा जाता है. तब आपके दिमाग में ये सवाल आया होगा की आखिर ये टेली होता क्या है? (What is Tally in Hindi) टेली किस काम में आता है? Tally कैसे सीखते हैं? वैसे आपको इन सभी सवालों के जवाब कम्प्युटर इंस्टीट्यूट पर भी मिल सकते हैं लेकिन वहाँ पर आपको पूरा Tally Course करने के बाद समझ में आएगा की आखिर ये टेली क्या चीज है. लेकिन आपको कोर्स करने से पहले Tally की Basic Details ले लेना चाहिए.

टेली क्या है? What is Tally 

Tally को समझने के लिए हम आपको दो दुकानों का उदाहरण देते हैं. जब आप किसी छोटी दुकान पर गए होंगे, वहाँ आपने कोई सामान खरीदा होगा तो उन्होने आपको कच्चा बिल दिया होगा. और जब आप कभी किसी बड़ी दुकान पर गए होंगे तो उन्होने आपको Computer Generated Bill दिया होगा. ये बिल आपको Tally Software की मदद से ही मिलता है.

दरअसल Tally एक बहुत ही फेमस Software है Accounting के लिए. Tally Software में आपका अकाउंटिंग का काम बहुत आसान हो जाता है. इसमें सिर्फ आपको आंकड़े डालना होते हैं और रिजल्ट आपके सामने आ जाता है. जैसे आजकल हर चीज पर GST लगती है. तो टेली में आपको एक बार अपनी Shop के Data को फीड करना है की कौन से Product पर कितने परसेंट GST लगेगा इसके बाद जब आप बिल बनाएँगे तो आपको उसे याद रखने की या अलग से जोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सॉफ्टवेयर उसे अपने आप जोड़ देगा.

Tally सिर्फ बिल बनाने का ही काम नहीं करता बल्कि ये इस बात का भी पूरा Accounts हिसाब-किताब रख लेता है की आपने कितना माल खरीदा और कितना बेचा. हर व्यापारी यही चाहता है की उसके हिसाब में कभी गड़बड़ न हो. इसलिए अधिकतर लोग Tally का प्रयोग करते हैं अपने हिसाब-किताब को सही रखने के लिए.

टेली का इतिहास History of Tally Software

Tally का आविष्कार Tally Solutions Pvt. Ltd श्याम सुंदर गोयनका और उनके बेटे भारत गोयनका ने 1986 में किया था. तब श्याम सुंदर एक कंपनी चलाते थे उस समय कम्प्युटर में अकाउंटिंग के लिए कोई सॉफ्टवेयर नहीं होता था. एक दिन उन्होने अपने बेटे से ऐसा कोई सॉफ्टवेयर बनाने के लिए कहा जो अकाउंटिंग कर सके. श्याम सुंदर के बेटे भारत सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे और गणित में ग्रेजुएट भी. उन्होने उस समय एक Software Development किया जिस पर Basic Accounting की जा सके.

पहले इसे Peutronics नाम दिया गया था लेकिन साल 1988 में इसका नाम बदलकर Tally रख दिया गया. Tally तब से लेकर आज तक कई मायनों में बदल चुका है. साल 2006 में Tally के दो वर्जन लॉंच हुए थे. Tally 8.1 और Tally 9. साल 2009 में Tally ERP 9 नाम से भी एक Version लॉंच किया गया था.

2017 की शुरुवात में सरकार ने भारत में GST लागू कर दिया था जिसकी वजह से पूरे देश का टैक्स सिस्टम बदल गया था. इसकी वजह से Tally को अपने आप में बड़ा बदलाव करना पड़ा. साल 2017 में ही Tally ने बदलावों के साथ GST अपडेट करके नया Software लॉंच किया.

टेली कैसे सीखें? How to Learn Tally In Hindi ?

Tally सीखने के लिए आपके पास दो विकल्प हैं. पहला तो आप Free Online Youtube के माध्यम से सीख सकते हैं और दूसरा है आप किसी कम्प्युटर इंस्टीट्यूट के माध्यम से Tally Course सीखें.

Tally सीखने से पहले आपको Tally से संबन्धित कुछ बेसिक वर्ड पता होना चाहिए जो टेली में काम में आते हैं.

Capital : जब कोई पैसा व्यापार के लिए लगाया जाता है तो उस रकम को Capital कहा जाता है. इसके अलावा इसे Equity भी बोलते हैं. आपने अक्सर सुना होगा की फलानी कंपनी का Capital इतना हो गया है तो ये Capital वही होता है.

Transaction : लेनदेन के प्रोसैस को Transaction कहा जाता है. Transaction का मतलब होता है की आपने कोई चीज थोक में खरीदी और उसे बेचा. Business में यही होता है. या तो आप किसी प्रॉडक्ट या सर्विस को खरीद कर या बनाकर बेच रहे होते हैं. तो इसका लेनदेन Transaction ही कहलाता है.

Discount : दुकानदार अक्सर अपने प्रॉडक्ट की सेल बढ़ाने के लिए Discount का सहारा लेते हैं. आपने भी अक्सर कई विज्ञापनों में देखा होगा की इस प्रॉडक्ट पर 10% का डिस्काउंट. Discount का मतलब छूट होता है. ये वो छूट होती है जो प्रॉडक्ट की तय कीमत पर दी जाती है. जैसे कोई प्रॉडक्ट 100 रुपये का है और उस पर 10 % का Discount दे दिया तो वो प्रॉडक्ट 90 रुपये में सेल होगा.

Liability : ये वैसे सामान होते हैं जो किसी से कर्ज के रूप में लिए जाते हैं. आजकल Business में ये चलन सबसे ज्यादा है. लोग प्रॉडक्ट को खरीदने की बजाय उधार लेकर सेल करते हैं और बिक जाने पर उसकी कीमत अदा कर देते हैं. इससे दुकानदार को ज्यादा Investment करने की जरूरत नहीं पड़ती है.

अब बात करते हैं की टेली को कैसे सीखा जाए. टेली को सीखने के हमने दो तरीके बताए. अब ऐसा नहीं है की आप इन दोनों तरीकों को चुन सकते हैं. इन दोनों तरीकों में से आपको किसे चुनना है ये आपकी जरूरत पर निर्भर करता है.

अगर आप किसी कंपनी में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको किसी इंस्टीट्यूट द्वारा ही टेली सीखना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी को ये प्रूफ चाहिए होता है की आपको टेली आती है या नहीं. प्रूफ आपको इंस्टीट्यूट द्वारा प्रदान किए गए Certificate के जरिये मिल जाता है. इस Certificate के जरिये आप कहीं भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Tally Course in Hindi का दूसरा तरीका हमने Youtube के माध्यम से बताया था. अगर आप शौक के तौर पर या खुद के निजी काम के लिए टेली सीखना चाहते है तो आपको Online Tally Course करना चाहिए. इसमें आपको पैसे खर्च नहीं करने पड़ते और आप इसे अपनी सुविधा के अनुसार सीख सकते हैं. इसमें Tally Certificate न भी मिले तो भी आपका काम चल जाता है क्योंकि अपने पर्सनल काम में कोई आपसे ये नहीं पुछेगा की आपके पास सर्टिफिकेट है या नहीं.

टेली सीखने में कितना समय लगता है?

वैसे तो आप 1 या 2 महीने में टेली सीख सकते हैं लेकिन यदि आपको Professional बनना है तो आपको ज्यादा प्रैक्टिस करनी पड़ती है. आपको टेली को बारीकी से समझना पड़ता है. टेली के क्या उपयोग होंगे उन्हें समझना पड़ता है. इन सब चीजों को सीखने के लिए आपको कम से कम 6 महीने का समय देना चाहिए. इंस्टीट्यूट में आपको 6 महीने का ही टेली कोर्स कराया जाता है ताकि आप पूरी तरह से तैयार हो जाए.

टेली कौन सीख सकता है?

कई लोग सोचते हैं की उन्होने Commerce की पढ़ाई नहीं की तो क्या वो भी टेली सीख सकते हैं. तो इसका जवाब है ‘हा’. टेली आजकल बहुत ही डिमांडिंग सॉफ्टवेयर है. इसलिए अगर आप अकाउंटिंग का काम करना चाहते हैं तो आप किसी भी स्ट्रीम से हो आप टेली सीखकर अपनी कमाई शुरू कर सकते हैं.

टेली सीखने के लिए कॉमर्स बैकग्राउंड से होना जरूरी नहीं है. लेकिन एक बात का ध्यान रखें की यदि आप कॉमर्स बैकग्राउंड से नहीं है तो आपको कॉमर्स स्टूडेंट के मुक़ाबले थोड़े ज्यादा Effort डालना पड़ेंगे टेली सीखने के लिए. दरअसल टेली में जिन चीजों को सिखाया जाता है एक Commerce Student उन Term से अच्छी तरह परिचित होता है. जबकि आपके साथ ऐसा होगा की आप उन Term के बारे में परिचित नहीं होंगे. इसलिए आपको ज्यादा Effort के साथ Tally सीखना पड़ेगा.

CA (Chartered Accountant) कैसे बने, CA Course, Paper और Fees की जानकारी?

Income Tax Officer कैसे बनें, SSC CGL Exam की जानकारी?

Online Study ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें, इसके क्या फायदे-नुकसान है?

Khatabook क्या है, खाता बुक कैसे इस्तेमाल करें?

टेली एक बड़ा सॉफ्टवेयर है इसलिए अगर आप इसे सीख रहे हैं तो अच्छी तरह सीखें और इसका इस्तेमाल करना शुरू दिन से शुरू कर दें. टेली सीखने के दौरान इस बात का ध्यान रखें की जिस टेली को आप सीख रहे हैं उसमें GST (Goods and Services Tax) भी होना चाहिए. आज के समय में GST बहुत महत्वपूर्ण है और यदि Accounting Software में आपको जीएसटी का ज्ञान नहीं है तो आपका टेली आपके ज्यादा काम नहीं आएगा

Related Posts

9 Best Apps for Learning English Grammar

English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं?

9 Best Apps for Learning English Grammar – Professional life हो या Personal life हो इंग्लिश बोलने की जरूरत हर जगह पड़ती है. English Speaking के लिए…

bba course details in hindi

BBA Course Detail कैसे करें, फीस, योग्यता, BBA के विषय और सिलेबस 

12th के बाद यदि आप बिजनेस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं या खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बढ़िया कोर्स BBA है…

mobile engineer kaise bane course details

Mobile Engineer कैसे बनें, मोबाइल इंजीनियरिंग के लिए कोर्स

अमीर हो या गरीब स्मार्टफोन का उपयोग हर व्यक्ति करता है. दुनिया में जितने लोग नहीं है उससे ज्यादा स्मार्टफोन हैं. इतने ज्यादा स्मार्टफोन हैं तो इन्हें…

How to become a nurse after 12th GNM Course in Hindi

12th के बाद नर्स कैसे बनें GNM Course Details in Hindi

After 12th GNM Course in Hindi 12वी के बाद कई स्टूडेंट मेडिकल की फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं. इसमें Career के कई ऑप्शन है जिसमें नर्सिंग…

PHD Full Details in Hindi

PhD क्या है (What is Phd in Hindi) पीएचडी कैसे करें?

What is PhD in Hindi जब लोग ज्यादा ज्ञान की बात करते हैं तो कहा जाता है कि आपने क्या PHD (Doctor of Philosophy) कर रखी है….

B.Com complete information in hindi

कॉमर्स (Commerce) में क्या है करियर स्कोप, Commerce Student के लिए Course?

कॉमर्स (Commerce) Bachelor of Commerce को लेकर लोगों की अवधारणा रही है की जो बच्चे पढ़ने में ज्यादा अच्छे नहीं होते हैं वो Commerce ले लेते हैं….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *