12th के बाद नर्स कैसे बनें GNM Course Details in Hindi

After 12th GNM Course in Hindi 12वी के बाद कई स्टूडेंट मेडिकल की फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं. इसमें Career के कई ऑप्शन है जिसमें नर्सिंग एक बेहतरीन ऑप्शन है. नर्सिंग एक ऐसा ऑप्शन है जिसमें आप कम फीस और कम समय में अपने करियर की शुरुवात कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं. अधिकतर लड़कियां नर्सिंग की फील्ड में जा रही हैं. अगर आप भी Nursing की फील्ड में जाना चाहते हैं तो आप जीएनएम का कोर्स (GNM Course) करके नर्सिंग में करियर बना सकते हैं.

जीएनएम कोर्स क्या है? What is GNM Course ?

What is GNM Full Form: जीएनएम का पूरा नाम General Nursing and Midwifery है. ये नर्सिंग का एक डिप्लोमा कोर्स है जिसे पुरुष और महिला दोनों कर सकते हैं. इसकी अवधि 3 साल 6 महीने की है जिसमें 6 महीने की Internships है. GNM का कोर्स करके आप किसी भी Hospital में नर्स बन सकती हैं और लोगों की मदद कर सकती हैं.

GNM में प्रवेश के लिए योग्यता What is Qualification for GNM Course?

जीएनएम में एडमिशन के लिए ज्यादा योग्यता की जरूरत नहीं होती हैं. आपको बस कुछ शर्तें पूरी करनी है

– आपकी उम्र कम से कम 17 साल होना चाहिए और अधिकतम 35 होना चाहिए. 35 साल से ज्यादा उम्र का व्यक्ति जीएनएम कोर्स में एडमिशन नहीं ले सकता.

– जीएनएम कोर्स करने के लिए आपका 12वी में फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायो के साथ पास होना जरूरी है. आपके मार्क्स कम से कम 40 प्रतिशत तो होने ही चाहिए.

– जीएनएम में प्रवेश के लिए 12वी में कितने मार्क्स चाहिए ये Criteria कॉलेज तय करते हैं. ये पूरी तरह उन पर निर्भर होता है कि वो आपने कॉलेज में कितने प्रतिशत वाले स्टूडेंट को एडमिशन देंगे.

– जीएनएम में प्रवेश के लिए वैसे तो कोई एंट्रैन्स एक्जाम नहीं है लेकिन कई कॉलेज स्टूडेंट का इंटरव्यू या स्क्रीनिंग टेस्ट लेते हैं ताकि ये पता चल पाये कि वाकई स्टूडेंट इस कोर्स के प्रति गंभीर है.

जीएनएम कोर्स कैसे करें? GNM Course Details in Hindi

जीएनएम कोर्स करने के लिए आपको कोई एंट्रैन्स एक्जाम क्रैक नहीं करनी है बस आपको अपनी 12वी फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायो के साथ पास करनी है, उसमे भी कम से कम आपके 40 प्रतिशत तो होने ही चाहिए तब जाकर आपका किसी कॉलेज में एडमिशन होगा. अगर इससे कम हुआ तो कोई कॉलेज आपको एडमिशन नहीं देगा. अगर आप किसी अच्छे नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको 12वी में अच्छे प्रतिशत लाना पड़ेंगे.

12वी पास करने के बाद जब कॉलेज में एडमिशन होते हैं तब आप किसी मेडिकल या नर्सिंग कॉलेज में जीएनएम कोर्स एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

जीएनएम कोर्स सिलेबस GNM Course Syllabus

GNM साढ़े तीन साल का डिप्लोमा कोर्स है जिसमें से तीन साल तो आपको पढ़ाई करनी है और एक साल किसी हॉस्पिटल में इंटर्नशिप करनी है. इसलिए आपको पता होना चाहिए कि आप जीएनएम में हर साल कौन से सबजेक्ट पढ़ने वाले हैं.

GNM First Year Syllabus

– Anatomy and Physiology

– Microbiology

– Psychology

– Sociology

– Fundamentals of Nursing

– First Aid

– Personal Hygiene

GNM Second Year Syllabus

– Medical Surgical Nursing – I

– Communicable Diseases

– Ear, Nose and Throat

– Oncology/Skin

– Mental Health and Psychiatric Nursing

– Community Health Nursing

– Computer Education

GNM Third Year Syllabus

– Midwifery and Gynecological Nursing

– Communication Health Nursing –II

– Pediatric Nursing

ये सभी विषय आपको जीएनएम कोर्स में तीन सालों में पढ़ाये जाते हैं. इसके बाद 6 महीने की इंटर्नशिप आपको किसी हॉस्पिटल में करनी होती है ताकि आप इस कोर्स में सिखाई गई चीजों का उपयोग कर सकें और इसके बाद आप एक नर्स बन जाते हैं. अब आप किसी भी हॉस्पिटल में जाकर नर्स की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

बेस्ट नर्सिंग कॉलेज Best Nursing College

भारत में कई सारे अच्छे कॉलेज हैं जहां से आप इस नर्सिंग के कोर्स को कर सकते हैं. यहाँ हम आपको देश के कुछ टॉप नर्सिंग कॉलेज के बारे में बता रहे हैं जो देश के अलग-अलग शहरों में स्थित हैं.

– Rabindranath Tagore University (Bhopal)

– Indira Gandhi Institute of Medical Sciences (Patna)

– NIMS University (Jaipur, Rajasthan)

– Aligarh Muslim University (Aligarh)

– Institute of Post Graduate Medical Education And Research (Kolkata)

– Noida International University (Gautama Buddha Nagar)

– Government Medical College and Hospital (Chandigarh)

GNM की सैलरी

जीएनएम का कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलेगी ये सवाल कई लोगों को परेशान करता है. तो आपको बता दे की भारत मेन एक फ्रेशर नर्स की सालाना सैलरी 2.5 लाख से 3.5 लाख रुपये तक होती है जबकि एक अनुभवी नर्स 7 लाख से 8 लाख रुपये प्रतिमाह कमाती है. इस फील्ड में आपका अनुभव जितना ज्यादा बढ़ेगा आप उतना ही ज्यादा कमा पाएंगे.

जीएनएम करियर स्कोप GNM Career Scope

कई लोगों को ये लग रहा होगा कि क्या जीएनएम करना उनके करियर के लिए एक सेफ ऑप्शन है. यानि उन्हें इस कोर्स को करने के बाद क्या कहीं जॉब मिलेगी. तो आपको बता दें कि Medical एक ऐसी फील्ड है जहां पर अगर आपने कोई कोर्स किया है तो आपको किसी न किसी अच्छी जगह जॉब मिल ही जाती है. अगर नर्सिंग की बात करें तो आपने मुश्किल से ही किसी ऐसे व्यक्ति को बेरोजगार देखा होगा जिसने नर्सिंग का कोर्स किया हो. अधिकतर लोग लंबे समय तक नर्सिंग जॉब करते हैं और अच्छा पैसा कमाते हैं.

इस कोर्स की मदद से आप सरकारी नर्स भी बन सकते हैं. कई बार सरकार GNM और ANM की Vacancy जारी करती है जिसे फिल करके और एक्जाम देकर आप एक सरकारी नर्स बन सकते हैं. ऐसा करने से आपके पास सरकारी नौकरी भी आ जाएगी और आपका फ्यूचर भी सिक्योर हो जाएगा.

PhD क्या है (What is Phd in Hindi) पीएचडी कैसे करें?

MBBS क्या होता है डॉक्टर कैसे बने? MBBS Course Admission Exam Syllabus College

Event Management में करियर कैसे बनाएं कोर्स फीस और कॉलेज की जानकारी

LLB क्या है (Bachelor of Laws Course Details in Hindi) वकील कैसे बने?

B.Ed Course की जानकारी, फीस, योग्यता और करियर

जीएनएम एक काफी अच्छा करियर ऑप्शन है. अगर आप 12वी फिजिक्स केमेस्ट्री और बायो से कर रहे हैं और आपके पास आगे पढ़ाई के लिए ज्यादा पैसा नहीं है या आप एमबीबीएस नहीं कर पा रहे हैं तो आप नर्सिंग के कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. इसमें आप एक डॉक्टर के मुक़ाबले कम कमाएंगे लेकिन आप किसी डॉक्टर से कम भी नहीं रहेंगे. इस जॉब में आप एक डॉक्टर के अंडर रहकर ही अपना काम करते हैं इसलिए अगर आपका बजट नहीं है एमबीबीएस करने का तो ये आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन है. 

Related Posts

9 Best Apps for Learning English Grammar

English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं?

9 Best Apps for Learning English Grammar – Professional life हो या Personal life हो इंग्लिश बोलने की जरूरत हर जगह पड़ती है. English Speaking के लिए…

bba course details in hindi

BBA Course Detail कैसे करें, फीस, योग्यता, BBA के विषय और सिलेबस 

12th के बाद यदि आप बिजनेस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं या खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बढ़िया कोर्स BBA है…

mobile engineer kaise bane course details

Mobile Engineer कैसे बनें, मोबाइल इंजीनियरिंग के लिए कोर्स

अमीर हो या गरीब स्मार्टफोन का उपयोग हर व्यक्ति करता है. दुनिया में जितने लोग नहीं है उससे ज्यादा स्मार्टफोन हैं. इतने ज्यादा स्मार्टफोन हैं तो इन्हें…

PHD Full Details in Hindi

PhD क्या है (What is Phd in Hindi) पीएचडी कैसे करें?

What is PhD in Hindi जब लोग ज्यादा ज्ञान की बात करते हैं तो कहा जाता है कि आपने क्या PHD (Doctor of Philosophy) कर रखी है….

B.Com complete information in hindi

कॉमर्स (Commerce) में क्या है करियर स्कोप, Commerce Student के लिए Course?

कॉमर्स (Commerce) Bachelor of Commerce को लेकर लोगों की अवधारणा रही है की जो बच्चे पढ़ने में ज्यादा अच्छे नहीं होते हैं वो Commerce ले लेते हैं….

arts student course after 12th

आर्ट्स (Arts) में क्या हैं करियर की संभावना, 12वी के बाद कर सकते हैं ये 8 कोर्स?

10वी के बाद स्टूडेंट विषय के चयन को लेकर काफी चिंतित रहता है और 12वी के बाद किस कोर्स (After 12th Arts Course) को लेना है इस…

This Post Has One Comment

  1. मैंने technicalarun google पर “12th Ke Baad Nurse Kaise Bane” खोजा तो मैंने कई लेख पढ़े लेकिन उनमे से सबसे अच्छी इनफार्मेशन आपके लेख में प्राप्त हुई, इसके लिए धन्यबाद ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *