What is PhD in Hindi जब लोग ज्यादा ज्ञान की बात करते हैं तो कहा जाता है कि आपने क्या PHD (Doctor of Philosophy) कर रखी है. PHD एक ऐसा शब्द है जो आपकी विशेषज्ञता को दर्शाता है. लेकिन वास्तव में PHD क्या होता है इस बारे में कम ही लोग जानते हैं. भारत में काफी कम लोग हैं जिन्होने PHD Degree की है. क्योंकि अधिकांश लोग पीएचडी के बारे में जानते ही नहीं है. Phd Meaning in Hindi, PHD क्या होती है? PHD कैसे होती है? PHD क्यों करते हैं? PHD Full Details in Hindi ये सारी बाते एक आम Student के लिए जानना काफी जरूरी है क्योंकि कॉलेज की पढ़ाई के बाद आपके पास एक ऑप्शन पीएचडी करने का होता है.
Contents
PhD क्या है? What is Phd Degree
PhD एक कोर्स है जिसे आप University के माध्यम से कर सकते हैं. PhD का पूरा नाम (PHD Full Form) Doctor of Philosophy होता है. कोई व्यक्ति जो PhD कर लेता है उसके नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है. पीएचडी करने का मतलब होता है की आपने उस विषय में Specialization कर लिया है. इसलिए आप उस विषय के विशेषज्ञ हो गए हैं. इसलिए आपके नाम के आगे PhD करने के बाद डॉक्टर लग जाता है. आपने भी देखा होगा की कई लोग जो Doctor नहीं होते हैं यानि जो अस्पताल के डॉक्टर नहीं होते हैं वो उनके नाम के आगे Dr.लगा लेते हैं तो ये डॉक्टर इसलिए लगा होता है क्योंकि वे उस विषय पर विशेषज्ञ Specialist बन गए है.
PhD में Admission कैसे होता है?
PhD में हर साल Admission के लिए सभी यूनिवर्सिटी द्वारा प्रोग्राम ऑफर किया जाता है. हालांकि PhD हर व्यक्ति नहीं कर सकता इसके लिए कुछ योग्यता होना भी जरूरी है. पीएचडी करने के लिए सबसे पहले तो आपने आपका Graduation पूरा कर लिया हो उसके बाद आपका Post Graduation भी पूरा हो गया हो. तब जाकर आप PhD Program में हिस्सा ले सकते हैं. पीएचडी करने के लिए आपके ग्रेजुएशन में कम से कम 55% मार्क्स या उससे ज्यादा होने चाहिए.
पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद आपको UGC NET एक्जाम देनी होती है. ये परीक्षा हर साल यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन द्वारा आयोजित करवाई जाती है जिसमें PhD करने के इच्छुक Application कर सकते हैं. इस Exam को Qualified कर लेने के बाद ही आप PhD में Admission ले सकते हैं. आपको जिस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना है आपको उसके हिसाब से मार्क्स लाना काफी ज्यादा जरूरी है. इसलिए नेट एक्जाम की तैयारी जान लगाकर करें ताकि आपको आपकी मनपसंद यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए एडमिशन मिल सके.
PhD कितने साल का होता है? How Many Years PhD ?
भारत में PhD Program तीन साल का होता है. तीन साल तक आपको उस विषय के बारे में पढ़ना होता है, Research करनी होती है और अंत में एक्जाम देकर अपने Submit Research Paper करने होते हैं.
PhD किन विषयों में होती है? PhD Subject
भारत में PhD करने के लिए कई विषय मौजूद हैं. PhD में Admission लेते समय आपको ये बताना होता है की आप किस विषय पर पीएचडी करना चाहते हैं. पीएचडी में विषय के चुनाव की शुरुवात आपके पोस्टग्रेजुएशन से ही हो जाती है. दरअसल आप जिस विषय में Post Graduation करते हैं उसी विषय में आपको पीएचडी भी करनी होती है.
Phd करने के क्या फायदे हैं? Benefits of Phd Degree?
पीएचडी करने से आपको कई लाभ हो सकते हैं.
– आपके नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है.
– पीएचडी करने के बाद आप किसी सरकारी या प्राइवेट College में Professor बनकर बच्चों को उस विषय को पढ़ा सकते हैं.
– किसी Government Department में सलाहकार के रूप में काम कर सकते हैं.
– आप Research की फील्ड में काम कर सकते हैं.
PhD क्यों करें?
आपने देखा होगा की हर व्यक्ति PhD नहीं करता है. काफी कम लोग होते हैं जो पीएचडी करते हैं. पीएचडी करने में और उस तक पहुंचने में आपको काफी समय देना पड़ता है. आपके 5 से 6 साल गेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने में ही गुजर जाते हैं.
Education Loan कैसे मिलता है, एजुकेशन लोन पर कितना ब्याज लगता है?
SBI Clerk Vacancy : घर बैठे एसबीआई क्लर्क की तैयारी कैसे करें?
सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) कैसे बनें Course और College की जानकारी
B.Ed Course की जानकारी, फीस, योग्यता और करियर
इसके बाद नौकरी का प्रेशर आपके ऊपर रहता है ऐसे में कई लोग पीएचडी नहीं कर पाते हैं. वैसे पीएचडी आपको तब करना चाहिए जब आपकी उस विषय में ज्यादा रुचि हो और आप उस विषय को लेकर कोई रिसर्च वर्क करना चाहते हो. इसके अलावा यदि आप प्रोफेसर बनना चाहते हैं तो भी आप पीएचडी कर सकते हैं.