नया SIM Card खरीदने से पहले ध्यान रहे है ये बाते

Welcome friend’s अगर आप कोई नया sim card खरीदने जा रहे है तो इससे पहले आज के हमारे इस article को जरूर ही पढ़ ले क्योकि इस article मे हम आप लोगो को sim से जुडी कुछ ऐसी बाते बताने वाले है जिन्हे जान लेना आपके लिए बहुत ही जरूरी है नहीं तो आप किसी problem मे भी पड़ सकते है और Telecom Expert का मानना है की यदि कोई sim का पैकेट खुला हुआ है तो उसे कभी न खरीदे वही सीएसपी गिरीश सूबेदार कहते है की sim खरीदने के टाइम अपने पेपर पर साइन जरूर ही कर दे अगर आपने पेपर साइन नहीं किए ये तो दूसरा कोई भी आपके पेपर की फोटो कॉपी करावा कर sim Issue करवा सकता है लेकिन यदि पेपर पर साइन है तो कोई भी आपके पेपर का use नहीं कर पाएगा ।

Sim खरीदने से पहले ध्यान रखने वाली ये बाते

1. कभी भी ऐसी sim न खरीदे जिसका पैकेट पहले से ही खुला हो क्योकि ऐसी sim Pre-activated हो सकती है इस लिए हमेशा ही सील्ड पैकेट वाली सिम ही खरीदे ।

2. sim खरीदने के बाद मे टेली verification जरूर ही करे जी हाँ किसी भी कंपनी की sim आप ने ली हो उस कंपनी को पहले call करे इससे आपकी सिम टेली verification हो जाएगा। 
3. यदि कोई वेंडर आप को बोले की टेली verification की कोई जरूरत नहीं है तो समझ जाएँ की sim मे कुछ problem है या फिर sim पहले से ही Activate है ।

4. sim खरीदने के लिए हमेशा ही Authorized के पास जाए क्योकि सभी कंपनियो के अपने आधिकारिक store होते है जहां पर उनके Permanent employer appointed होते है।

5. अगर कोई भी वेंडर आपको रेडीमेड sim card offer करे तो आप कभी न ले क्योकि इस तरह की सिम fake होती है जो fake identity से चालू की जाती है जो बाद मे आपके लिए problem खड़ी कर सकता है।

6. sim के लिए आप जो भी documents दे उन पर लिख दे की एक sim प्राप्त हुई है Warning भी लिख दे की अगर आपके documents का use कही और किया तो आप उस पर पुलिस केस भी कर सकते है।

7. कई बार ऐसा होता है की लोग जब अपने documents की फोटो कॉपी करवाने के लिए दुकान पर जाते है और फोटो कॉपी की Quality अच्छी नहीं होने के कारण लोग उसे दुकान पर ही छोड़ देता है जो कभी-भी नहीं करना चाहिए और अपने documents पर हमेशा ही date डाले ।

8. अगर jio की sim खरीदने जा रहे है तो बार-बार अपने थम्ब इम्प्रेशन करने की गलती कभी न करे केवल एक ही बार थम्ब इम्प्रेशन दे ।

9. यदि कोई बार –बार इम्प्रेशन मांगे तो इसका मतलब है की एक ही व्यक्ति से बार –बार थम्ब इम्प्रेशन लेकर वहाँ दूसरे लोगो की सिम activate की जा रही है ।

10. नई sim लेने के बाद मे अगर आपकी सिम activate नहीं हो रही हो तो किसी दूसरे जगह से sim खरीदने न चले जाए बल्कि जिस भी वेडर को अपने documents दिए है उसके पास जाकर के इस बात की पूरी जानकारी निकाले नहीं तो पुलिस को complain करे ।

इस तरह बिना SIM Card के करें Call

ऐसे लगाए पता किसके नाम पर है Sim Card Register

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *