इन्टरनेट पर कई सारे एप मौजूद हैं जो आपको Shopping Online करने में मदद करते हैं. जैसे Flipkart, Amazon, Jio Mart आदि. जो इन सभी वेबसाइट पर हम एक सामान्य कस्टमर बनकर शॉपिंग करते हैं. लेकिन सोचिए यदि आपको कोई चीज बहुत सारी आउट थोक भाव में लेनी हो तो क्या आप किसी Online Platform पर जा पाएंगे. उनमे से एक है उड़ान एप Udaan App – Online Trading App है. Udaan App Wholesale Price मे आपको कई प्रॉडक्ट मुहैया करवाता है.
शायद इन्टरनेट पर ऐसे Platform Online B2B Buying for Retailers कम ही हैं जो आपको थोक भाव में या Retail में शॉपिंग करने का मौका दें. इस तरह की समस्या का हल उड़ान एप लेकर आया है Udaan Online Shopping App है जो एक ही प्लेटफॉर्म पर देश के उन सभी डीलर्स को जोड़ता है जो Wholesale Price में किसी प्रॉडक्ट को देते हैं. आइए आगे जानते है उड़ान एप क्या है Udaan App को Use कैसे करे Udaan App Details in Hindi.
Contents
उड़ान एप क्या है? । What is a Udaan App ?
Udaan App एक B2B Platform (Business to Business है. यहां से शॉपिंग करके आप खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. Udaan Wholesale App एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर देशभर के थोक विक्रेता (Wholesaler) अपना माल ऑनलाइन बेचते हैं. अगर आपको कोई चीज थोक भाव में और बहुत सारी मात्रा में चाहिए तो आप उड़ान एप के जरिये डीलर से कांटैक्ट कर सकते हैं और उनसे खरीद सकते हैं. आप चाहे तो अन्य एप की तरह भी इस पर शॉपिंग कर सकते हैं.
उड़ान एप कैसे डाउनलोड करें? Udaan App Download
Udaan App को Download आप बहुत आसानी से कर सकते हैं. इसे डाउनलोड करने के लिए आप Google Play Store पर जाइए और Udaan App Search कीजिये. आपके सामने Udaan App आ जाएगी इसे डाउनलोड करें और इन्स्टाल करें.
Udaan: Online B2B Buying for Retailers उड़ान एप डाउनलोड
अगर आप आईफोन इस्तेमाल करते हैं इसे App Store से Download कर सकते हैं. इन सभी के अलावा आप इसे Udaan App की वेबसाइट (www.udaan.com) से डाउनलोड कर सकते हैं.
उड़ान एप पर कैसे अकाउंट बनाएं? । Create Account on Udaan App?
Udaan Wholesale App पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले इसे Install करें और फिर नीचे दिये गए Process को फॉलो करें.
– सबसे पहले Udaan App को खोलें और Login बटन पर क्लिक करें.
– Udan App के नियम शर्तों को स्वीकार करें.
– अपना Mobile Number एंटर करें और OTP को दर्ज करें.
– ओटीपी को दर्ज करने के बाद आपको अपनी महत्वपूर्ण डीटेल देनी होती है.
– आपको अपनी दुकान की जानकारी या आप जिस भी प्रकार का कोई Business करते है (Shop Details) और खुद की डीटेल भरनी है.
– इसके बाद आपको अपने डॉकयुमेंट जैसे Photo, Bank Details, Aadhaar Card, PAN Card, GST Number की जानकारी फिल करनी होती है.
– अकाउंट बनाने के बाद यदि आप विक्रेता होते हैं तो आपको KYC पूरा करना होता है और अपने सभी डॉकयुमेंट को पोर्टल पर सत्यापित करना होता है.
– पंजीकरण पूरा करने के बाद आप आसानी से Udaan Website/ Udaan App पर उत्पाद खरीद और बेच सकते हैं.
Udaan App का उपयोग कैसे करें? । How to Use Udaan App?
इसका उपयोग करने के लिए सबसे पहले आप Udaan एप खोलें या Udaan वेबसाइट खोलें. इसके बाद उन प्रॉडक्ट को चुने जो आप खरीदना चाहते हैं. अपनी लोकेशन जानने की अनुमति एप या वेबसाइट को दें. अब आप कीमत की तुलना करें. इसके बाद जिसे आप खरीदना चाहते हैं उसे चुने और उसका भुगतान करें. यहां आप विभिन्न माध्यमों से भुगतान कर सकते हैं.
Udaan App पर प्रॉडक्ट कैसे बेचें? । How to Sell Product on Udaan App?
उड़ान एप पर अपने प्रॉडक्ट बेचने के लिए आपको सबसे पहले अपना Verification कराना जरूरी होता है. जब आपका Account Verification हो जाता है तो उसके बाद आपको प्रॉडक्ट Add करने का विकल्प मिल जाता है. इसमें प्रॉडक्ट को एड करने के लिए दिये गए Steps को फॉलो करें.
– उड़ान एप में अपना लॉगिन करें.
-अपने Dashboard में जाएं और प्रॉडक्ट को एड करें.
– प्रॉडक्ट को एड करते वक़्त सारी जानकारी Description में भरें.
– डिसक्रिप्शन में प्रदान जानकारी देने के साथ-साथ प्रॉडक्ट का मूल्य दर्ज कर लें यदि आप डिस्काउंट देना चाहते हैं तो डिस्काउंट देकर मूल्य दर्ज करें.
– जब आप Product को पूरी तरह एड कर लेते हैं तो उड़ान पर आने वाले कस्टमर उन प्रॉडक्ट का विश्लेषण करके सिलेक्ट कर सकते हैं.
- Jio Mart क्या है जियो मार्ट से क्या फायदा होगा?
- DMart इतना सफल क्यों है, डी मार्ट का Business Model क्या है?
– जब ग्राहक को आपका Product पसंद आ जाता है तो ग्राहक आपको कॉल करता है. कॉल पर आप अपने ग्राहक को सारी जानकारी दे सकते हैं.
– जब ग्राहक आपका प्रॉडक्ट खरीद लेता है तो उड़ान कर्मचारी आपकी दुकान पर आता है और उस प्रॉडक्ट को पैक कर के ग्राहक के घर पर Delivery कर देता है.
– ग्राहक के घर प्रॉडक्ट की डिलिवरी होने के बाद 7 दिनों के अंदर आपके बैंक अकाउंट में उड़ान द्वारा पैसा जमा कर दिया जाता है.
Udaan App की खासियत । Feature of Udaan App
उड़ान एप काफी सारी सुविधाओं को अपने आप में समेटे हुए है. इस पर प्रॉडक्ट बेचने के आपको कई सारे फायदे होते हैं.
– ये Safe Payment और परेशानी से मुक्त Business की सुविधा प्रदान करता है.
– ये खुदरा विक्रेताओं और व्यवसाओं के लिए Brands, Manufacturers और Marketing और बिक्री समर्थन के लिए नए क्षेत्रों और ग्राहकों तक पहुँच है जिसे आपका व्यापार फैलता है.
– ये Mobile App आपको कई श्रेणी में ग्राहक और उत्पाद प्रदान करती है.
– इसके माध्यम से आप सीधे विक्रेताओं से व्यापार करने के लिए चैट करने का ऑप्शन देता है.
– इस एप के माध्यम से आप कम लागत में और कम समय में विश्वसनीयता के साथ Shipping & Delivery कर सकते हैं.
– इस एप के मधायम से आप देश के कई सारे विक्रेताओं तक पहुँच सकता है.
उड़ान एपके लाभ । Benefits of Udaan App
उड़ान एप के कई सारे लाभ हैं.
– इसके माध्यम से कोई भी बिजनेस करना वाला व्यक्ति अपने उत्पादों को ऑनलाइन थोक (Online wholesale) में बेच सकता है.
– उड़ान व्यापारियों के लिए एक विश्वसनीय प्लेटफॉर्म (Trusted atform)है.
– इसके जरिये नए Business करने वाले लोग आसानी से देश के कई सारे डीलर, थोक विक्रेता तक पहुँच सकते हैं.
– इस पर आप आसानी से अपना अकाउंट बना कर ऑनलाइन प्रॉडक्ट बेच सकते हैं.
– इसमें प्रॉडक्ट सेल होने के 7 दिन के बाद पैसे ट्रांसफर कर दिये जाते हैं.
– इसकी मदद से आप अपने Business को Online ले जा सकते हैं.
- खुद का Business कम खर्च (Low Budget) के साथ कैसे शुरू करें?
- Business Promotion कैसे करे, कैसे बनाएं Brand image
- MSME क्या है (What Is MSME In Hindi) MSME Registration कैसे होता है?
उड़ान एप एक कमाल की एप है उन लोगों के लिए जो बिजनेस कर रहे हैं या जो बिजनेस करना चाहते हैं. जो लोग बिजनेस कर रहे हैं वो अपने बिजनेस को सीधे इसके माध्यम से ऑनलाइन ले जा सकते हैं और जो लोग बिजनेस करना चाहते हैं वो इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने बिजनेस के लिए ऑनलाइन कई उत्पाद खरीद सकते हैं.
आप देश के छोटे छोटे मार्केट को बर्बाद कर रहे हैं जिससे लोगो की नौकरिया चली जा रही हैं शर्म नहीं आती क्या देश के लोगो मे खुसी होगी तब देश तरक्की करेगा व्यापार प्रॉफ़िट कमाने के लिए हो जाएगी तो मनुष्यता संकट मे हो जाएगा मेरी सोच हैं की आप पीछे दरवाजे से अदानी और अंबानी के लिए रास्ता बना रहे हैं जो देश के लोगो के लिए खतरा हैं लोगो की नौकरी जा रही हैं बेवजह की महगाई बड़ाई जा रही हैं तेल दोगुना कर दिया जा रहा हैं जिसका पूरा फाइदा केवल के ही व्यापारी कमा रहा हैं आप एस मामले मे देश को धोका दे रहे हैं जय हिन्द जय भारत जय श्री कृष्ण हम एसा नहीं हैं
Agar kisi ke pas gst no. Na ho to kya vo bhi isse jud sakta h