VIDEO KYC क्या है कैसे करें?

What is VIDEO KYC, video kyc kya hai kaise kare hindi  जिन लोगों का बैंक में अकाउंट होता है उन्हें कुछ महीनों या सालों में केवाईसी कराना जरूरी होता है ताकि उनकी पहचान निर्धारित हो सके और अकाउंट को लंबे समय के लिए एक्टिव रखा जा सके. इसमें एक समस्या होती है की आपको बैंक जाकर अपना समय खर्च करके केवाईसी करवाना पड़ता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. आरबीआई की नई गाइडलाइन के अनुसार आप घर बैठे Video KYC करवा सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है.

केवाईसी क्या है? What is KYC

केवाईसी भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के द्वारा संचालित एक पहचान प्रक्रिया है Know your customer जिसमें बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाएं अपने ग्राहकों को अच्छी तरह से जान पाती हैं. केवाईसी का पूरा नाम नो योर कस्टमर होता है जिसका मतलब अपने ग्राहक को जानिए होता है. इसमें Banking institution द्वारा आपसे एक फॉर्म भरवाया जाता है जिसमें आपके कुछ पहचान के प्रमाण लिए जाते हैं जिनके आधार पर ये संस्थान आपको जानते हैं.

विडियो केवाईसी क्या है? What is Video KYC

केवाईसी में जिस तरह आपको जानने के लिए आपसे एक फॉर्म भरवाया जाता है और आपसे पहचान संबंधी प्रमाण मांगे जाते हैं. कुलमिलकर इसमें आपकी पहचान से संबंधी प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रमाण मांगे जाते हैं. इसी तरह विडियो केवाईसी में आपसे आपकी पहचान संबंधी कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे जो आपसे Video Calling पर पूछे जाएंगे. यानि इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी. आप कहीं भी बैठकर विडियो केवाईसी को कर सकते हैं.

video kyc kya hai kaise kare hindi

विडियो केवाईसी से क्या फायदा होगा? Benefits of Video KYC?

विडियो केवाईसी से ग्राहक और संस्थान दोनों को ही फायदा होगा. इससे ग्राहक को ये फायदा होगा की कई ग्राहक ऐसे होते हैं जो बैंक से काफी दूर सुदूर इलाकों में रहते हैं और वो समय पर केवाईसी नहीं करवा पाते या कुछ ग्राहक अपनी व्यस्तता के चलते बैंक या अन्य वित्तीय संस्थाओं में केवाईसी करवाने नहीं जा पाते ऐसे में अब वे अपने घर बैठे या काम करते हुए भी विडियो केवाईसी कर पाएंगे. बैंक का इससे ये फायदा होगा की उनके पास ज्यादा एक्टिव कस्टमर रहेंगे और उनका Business और भी अच्छा चलेगा.

विडियो केवाईसी कैसे होगी? 

विडियो केवाईसी करने के लिए बैंक आपके मोबाइल पर विडियो कॉलिंग करेगी. ये विडियो कॉलिंग बैंक किसी थर्ड पार्टी ऐप जैसे Whatsapp या Google duo पर नहीं करेगी. इसके लिए बैंक या संस्था अपना डोमैन देगी उस पर ही विडियो कॉलिंग की जाएगी.

– विडियो केवाईसी में बैंक अधिकारी पैन या आधार कार्ड से संबन्धित कुछ सवाल आपसे पूछेंगे और आपकी पहचान करेंगे. इसके अलावा इस बात की पहचान की जाएगी की उनका ग्राहक देश में ही है या देश से बाहर है.

RBI के इस खास कदम के चलते बैंक, वित्तीय संस्थान और ग्राहकों को काफी ज्यादा फायदा होने वाला है. विडियो केवाईसी में बस आप एक बात का ध्यान रखें की आपको किसी Third party app पर विडियो कॉलिंग के जरिये अपनी जानकारी साझा नहीं करनी है.

इसके लिए बैंक अपनी Website का Domainआपको देगी उस पर ही विडियो कॉलिंग के जरिये आप विडियो केवाईसी कर पाएंगे. विडियो केवाईसी के लिए ट्रेंड अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा जो आपसे आपकी पहचान संबंधी सवाल पूछेंगे.

Kotak 811 Saving Account क्या है, Mobile से Account कैसे खोलें?

Free CIBIL Credit Score पता करने का सबसे आसान तरीका

Home Loan लेने के नियम, Apply for Home Loan Document और Eligibility

Capital Gain क्या होता है, कैपिटल गैन टैक्स किस तरह जोड़ा जाता है?

IMPS क्या है (What is IMPS) आईएमपीएस के जरिये पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

FD और RD कैसे खुलवाएं, आरडी और एफ़डी में क्या बेस्ट है?

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *