WhatsApp Delete for Everyone : 68 मिनट में कर सकते है मैसेज डिलीट

WhatsApp ने अपने स्मार्ट यूजर्स के लिए कुछ समय पहले ही Delete for Everyone के फीचर को पेश किया था जिसमे यूजर अपने भेजे गए मैसेज को 7 मिनट के अन्दर-अन्दर उस मैसेज को डिलीट कर सकता था लेकिन अब whatsApp ने इस 7 मिनट की बजाय इसकी टाइम लिमिट करीब 68 मिनट कर दी गई है जिसके बाद में हर whatsApp यूजर अपने गलती से भेजे गई मैजेस को आसानी से delete कर सकते है.

लेकिन अभी यह बीटा और 2.18.69 वाले वर्जन के लिए ही अपडेट किया गया है जिसमे मैसेज भेजने के 68 मिनट 16 सेकेंड तक उस मैसेज को delete कर सकते है हालांकि की जल्द ही इस Delete for Everyone फीचर को IOS वाले यूजर्स के लिए available होने लगेगा.

ऐसे  यूज़ करे इस फीचर को   :-

• पहले whatsapp को अपडेट करना है इसके बाद में आपको किसी भी कॉन्टेक्ट को ओपन करके उसे मैसेज सेंड करना है.

• अब उस मैसेज को डिलीट करने के लिए कुछ समय तक उसे टैब करे जिसके बाद में आपके पास कुछ ऊपर की तरफ कुछ ऑप्शन शो होने लगे गे.

• उस पर delete पर टैब करना है तभी तीन ऑप्शन आपको और शो होने लगेगे जिसमे से आपको delete for Everyone पर टैब करना है.

• इसके बाद में ओके करने से आपका मैसेज delete हो जाता है.

• और you deleted the message लिखा दिखाई देने लगता है.

• वही जिसका मैसेज अपने डिलीट किया था उसके पास में this message delete आता है.

• अगर आप चाहे तो you deleted the message को भी delete कर सकते है.

• उसके लिए उस पर टैब करके रखे गे तो आपके पास में delete का ऑप्शन आएगा और उस पर क्लिक करके आप डिलीट कर सकते है.

• हां लेकिन this message delete तो दिखाई ही देगा.

Whatsapp Business App क्या है, इसके क्या फायदे हैं?

डिलीट की गई फ़ाइल कहाँ जाती है डाटा कैसे रिकवर करें?

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *