WhatsApp Messenger Social Media App का सबसे लोकप्रिय होने वाला एक बेस्ट Mobile App है जिसे हर Smartphone User इस्तेमाल करता है इस लिए Whatsapp अपने यूजर्स के लिए कोई न कोई नए FEATURES को पेश करते रहते है जहां एक ओर Feature की Add होने वाला है जिसे Wabetainfo ने Tweet कर बताया गया है की WhatsApp Ranking नाम का एक नया फीचर आ रहा है जिसकी मदद से WhatsApp उन सभी Contact को Automatically Rank Order मे रखेगा जिन Contact से आप अधिक से अधिक बातचीत करते है वही Wabetainfo के अनुसार Contacts क Ranking किस आधार और यह कैसे काम करेगा इसकी भी जानकारी दी गई है.
ऐसे काम करेगा Ranking Feature
पहले यह Check किया जाएगा की Whatsapp यूजर एक दिन मे किस Contacts से कितनी बातचीत करता है.
Ranking को 3 भागों मे विभाजित किया गया है Message भेजना और रिसीव करता है Normal Ranking, Media भेजता और Receive करता है तो Good Ranking यदि आखिरी यूजर Message ignore करता है Bad Ranking होगा.
अगर आप Whatsapp के द्वारा किसी Contact को Call करने पर उसकी Ranking और भी बढ़ जाती है.
Group मे किसी Contact के मैसेज का Reply या अधिक मेशन करना एक अच्छी Ranking है.
वही यूजर के Contact के States Updates को देखने एंव ignore करने पर भी Ranking पर काफी Effect पड़ता है.
नीचे Photo के हिसाब से देखेगे तो आपको इसमे WBI का Status ऊपर दिखाई देगा जिसे केवल 2 मिनट पहले लगाया गया और इसके नीचे वाले मे Test का Status दिखाई देगा जोकि 22 घंटे पहले लगाया गया है.
WhatsApp यूजर जल्द ही अपने Status मे बदलाव देखेगे जिसमे Contacts टाइम के According से नही बल्कि Ranking के हिसाब से दिखाई देगा हालांकि इस Feature का इस्तेमाल अभी केवल Ios के Beta version के 2.18.102.4 के लिए पेश किया गया है.
Whatsapp Update: Duplicate Electricity Bill देने की शुरुआत / Whatsapp Web मे भी जुड़ा Pip मोड
WhatsApp पर Group Call कैसे करें, Update Version में हुआ ये बदलाव
WhatsApp Sticker Kaise Download Kare Full Details
GB Whatsapp क्या है, कैसे Use करे Features की पूरी जानकारी
Delete हुई Old Whatsapp Chat History को ऐसे करें Recover
क्या Whatsapp पर आपको Block कर दिया है तो ऐसे करें खुद को Unblock