Yelo App Instant Loan और Credit Card के लिए Best App

आज की दुनिया में सबसे मुश्किल काम है लोन लेना. अगर आपको लोन चाहिए तो आपको बैंक में आवेदन करना पड़ेगा. इसके बाद बैंक ने लोन अप्रूव किया तो आपको लोन मिलेगा. वैसे अगर आपका लोन रिजैक्ट हो जाता है तो आपको पैसा नहीं मिल पाता है. अगर आप बिना बैंक के चक्कर काटे तुरंत लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप एक app के माध्यम से कर सकते हैं. इस ऐप का नाम Yelo app है.

क्या है Yelo app?

Yelo app एक ऐसा plateform है जहां पर आप लोन और क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसमें देशभर के लोन और क्रेडिट कार्ड देने वाले बैंक रजिस्टर हैं जहां पर आप अपनी मर्जी के हिसाब से किसी भी लोन या क्रेडिट कार्ड देने वाली वित्तीय संस्था में आवेदन कर सकते हैं. अगर आप लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए eligible हैं तो आपको आसानी से कम समय में लोन मिल जाएगा.

Yelo app की सबसे खास बात ये है की इसमें देश भर के कई नामी वित्तीय संस्थान लोन और क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधा देने के लिए जुड़े हुए हैं. कई लोगों को यहाँ से फटाफट लोन और क्रेडिट कार्ड भी मिला है. इस app पर आपको complete banking information मिलती है जिसे कई बार आप लोन या क्रेडिट कार्ड लेने के दौरान नहीं जान पाते.

Yelo app का इस्तेमाल कैसे करें?

Yelo app का इस्तेमाल करना काफी आसान है. इसका उपयोग आप अपने मोबाइल पर app के जरिये कर सकते हैं. इस्तेमाल करने के लिए निम्न प्रोसैस फॉलो करें.

– सबसे पहले yelo app को google play store से download और install करें.

– yelo app install करने के बाद आपको अपनी पसंद की भाषा का चुनाव करना होगा. आप हिन्दी या अंग्रेजी में से किसी एक भाषा को चुन सकते हैं.

– इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है.

– मोबाइल नंबर दर्ज करते ही आपको मोबाइल पर एक OTP आएगा उसके जरिये आपका veification हो जाएगा.

– OTF के verify होने के बाद आपके मोबाइल पर Yelo app के सारे फीचर आ जाएंगे.

Yelo app के फीचर

Yelo app के फीचर में तीन चीजें शामिल है.

– Credit card

– Cash loan

– offers

Yelo app पर क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें?

Yelo app पर जब आप credit कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने credit card provider जैसे ICICI, Axis, RBL इत्यादि की लिस्ट आ जाएगी. इन पर क्लिक करते ही आपको इनके क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

इनकी जानकारी में ही आपको apply now का बटन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करके आप credit card apply कर सकते हैं. अप्लाई करने के दौरान आपको क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कुछ जानकारी इस ऐप पर देनी होगी. जैसे credit card amount, interest rate, income आदि. ये सभी जानकारी देकर आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Yelo app पर cash loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

Yelo app के cash loan फीचर पर क्लिक करते ही आपको लोन के बारे में जानकारी मिल जाएगी. इसमें आपको ये बताया जाएगा की कौन सा लोन बेहतर है, कौन सा लोन कम इंटरेस्ट रेट पर है. इन सभी जानकारी के आधार पर आप यहाँ पर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

यहाँ लोन लेने के लिए आपसे कुछ जरूरी जानकारी मांगी जाएगी जिसे आपको भरना है. आपको जानकारी के साथ यहाँ पर कुछ जरूरी दस्तावेज़ के बारे में भी बताना होता है जिनकी जानकारी भी आपको यहीं पर दी जाती है. इन सभी को पूरा करके आप लोन ले सकते हैं.

Yelo offers का इस्तेमाल कैसे करें?

Yelo app का तीसरा फीचर है yelo offers. अगर आप yelo app के माध्यम से लोन या फिर क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं तो ये ऑप्शन सबसे काम का ऑप्शन है. कई बार जब हम क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो हमे ये नहीं पता होता है की हम कौन सी चीज कहाँ से खरीदे जिस पर हमे cashback या reward मिलेगा. ये जानकारी कई बार हम तक नहीं पहुँच पाती है.

Yelo app का offers फीचर आपको ये बताता है की आपको क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कौन सी चीज कहाँ से खरीदें जिस पर आपको फायदा हो. इस फीचर की मदद से आप चाहे तो अपने क्रेडिट कार्ड से थोड़ा-बहुत पैसा, पैसा खर्च करके कमा सकते हैं.

Yelo app का फायदा

येलो ऐप के कई फायदे है जो आपको एक बेहतर लोन और क्रेडिट कार्ड दिलवाते हैं.

– Yelo app के माध्यम से आप आसानी से credit card के लिए apply कर सकते हैं.

– Yelo app आपको एक सस्ता क्रेडिट कार्ड दिलाने में मदद करता है. यहाँ पर आप compare कर सकते हैं की कौन सस्ता क्रेडिट कार्ड दे रहा है.

– Yelo app के माध्यम से आप instant loan के लिए apply कर सकते हैं.

– लोन लेने पर आपको कोई ये नहीं बताता की कौन सस्ता लोन दे रहा है लेकिन आप यहाँ पर आसानी से compare कर सकते हैं की कौन सी बैंक या वित्तीय संस्थान आपको सस्ता लोन देगा.

– Yelo app पर आप क्रेडिट कार्ड लेने के बाद कई सारे offers एक जगह ही देख सकते हैं. अगर आप किसी प्रॉडक्ट को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीद रहे हैं तो ये आपको बता देता है की आप यहाँ से खरीदे ताकि आपको cashback या reward मिले.

Yelo app एक बेहतरीन ऐप है. आज की स्थिति में अगर आपको लोन लेना हो तो आपको हर बैंक के लिए अलग-अलग वेबसाइट पर जाकर चेक करना पड़ता है लेकिन Yelo app आपको एक ही जगह सारे बैंक के लोन के बारे में बता देता है. इस एक ऐप को install करने से आप कई बैंक के लोन और क्रेडिट कार्ड की जानकारी पा सकते हैं. इसके साथ ही आप क्रेडिट कार्ड लेकर और पैसा भी कमा सकते हैं.

Online Personal Loan-YeLo Instant Loan and offers

Yelo app से लोन लेने के लिए एक बात जानना जरूरी है की यहाँ लोन लेना आसान तो है लेकिन इसके लिए आपकी इन्कम और आपकी लोन चुकाने की क्षमता महत्व रखती है. अगर आपकी इन्कम अच्छी है, दस्तावेज़ सही और पूरे है तो आपको आसानी से लोन मिल जाएगा. अगर इन्कम लोन के अनुरूप नहीं है और दस्तावेज़ भी सही नहीं है तो लोन मिलने में मुश्किल हो सकती है.

Indiabulls Dhani App से Loan लेने का तरीका जरूरी दस्तावेज़ और नियम?

Education Loan कैसे मिलता है, एजुकेशन लोन पर कितना ब्याज लगता है?

MUDRA Loan कैसे मिलता है, मुद्रा लोन के लिए जरूरी योग्यता?

देश के 7 यह बैंक देते है सबसे सस्ता लोन – Easy Loans Process With Best Interest Rates

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *