सरकारी काम के लिए मोबाइल में जरूर रखें ये 14 Apps

भारत सरकार ने साल 2015 में Digital India Mission लागू किया था और उसके पहले से भारत सरकार E-Governance पर काम कर रही है. कई सारे सरकारी काम अब ऑनलाइन होने लगे हैं. मतलब अब सरकारी कामों को करवाने के लिए (Mobile Apps for Government Services) आपको सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाना पड़ता बल्कि आप इन्हें ऑनलाइन अपने घर के पास से ही करवा सकते हैं या फिर खुद अपने फोन के जरिये कर सकते हैं.

अगर आपको भी आए दिन कोई न कोई सरकारी काम लगा ही रहता है तो आपको अपने फोन में कुछ ऐसे एप डाउनलोड करके रखना चाहिए जिनकी मदद से आप उन सरकारी कामों को निपटा सकें. भारत सरकार द्वारा कई सारे ऐसे एप लॉंच किए हैं जो आपको रोज़मर्रा की ज़िंदगी में काफी मदद करते हैं. ये एप कौन से हैं और क्या काम करते हैं (List of Government Mobile Apps) इन सभी बातों की जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी.

1) BHIM App

भारत में आजकल डिजिटल पेमेंट का चलन ज्यादा हो गया है जिसके चलते भारत में कई सारी डिजिटल पेमेंट एप आ चुकी है जैसे पेटीएम, फोनपे, गूगल पे आदि. लेकिन इन सभी से बेहतरीन एक एप है BHIM App जो एक यूपीआई आधारित एप्लिकेशन है. इसकी मदद से आप अपने अकाउंट से किसी दूसरे व्यक्ति के अकाउंट में तुरंत पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं.

2) DigiLocker App

कई सारे सरकारी कामों में आपको दस्तावेज़ जैसे मार्कशीट, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड आदि की Scan की हुई प्रति की जरूरत होती है. अब या तो आप इन्हें अपने फोन में स्टोर करके रखें या फिर ऑनलाइन किसी वेबसाइट पर सेव करें. लेकिन आपके दस्तावेज़ को सेफ रखने के लिए भारत सरकार ने Digilocker नाम का एप लॉंच किया है जिस पर आप अपने डॉकयुमेंट को ऑनलाइन सेव कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. आप यहाँ से इन्हें शेयर भी कर सकते हैं और प्रिंट भी कर सकते हैं.

3) MyGov App

कई लोग ये कहते हैं की सरकार उनकी बात नहीं सुनती, सरकार से बात करने के लिए उनके पास कोई जरिया नहीं है. अगर आप सरकार से बात करना चाहते हैं तो MyGovApp सरकार की एक बहुत ही अच्छी पहल है. इस एप के माध्यम से आप अपने सुझाव सरकार को दे सकते हैं. सरकार समय-समय पर कुछ जरूरी मुद्दों पर आम जनता से इस पोर्टल और एप के माध्यम से सुझाव भी मांगती है. अगर आप अपने सुझाव और अपनी बात को सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस एप का उपयोग करके अपनी बात को सरकार तक पहुंचा सकते हैं.

4) UMANG App

UMANG का पूरा नाम Unified Mobile Application for New Age Governance है. इसे Ministry of Electronics and Information Technology द्वारा बनाया गया है. इस एप की मदद से आप सिर्फ एक एप पर कई सारी सरकारी सर्विस को एक्सेस कर सकते हैं. यहाँ आप पीएफ़ से संबन्धित कार्य कर सकते हैं, इनकम टैक्स से संबन्धित कार्य कर सकते हैं. UMANG APP कई अलग-अलग श्रेणी की सर्विस एक ही जगह है जहां पर आपको किसी भी सरकारी काम के लिए अलग से किसी एप की जरूरत नहीं पड़ती है. 

5) cVigil App

ये भारतीय निर्वाचन आयोग का एक एप है. जब चुनाव होते हैं तो आपने देखा होगा कि वोट डालने के कुछ दिनों पहले आचार संहिता लगा दी जाती है. आचार संहिता के कुछ नियम होते हैं जिनका उलंघन करने पर चुनावी उम्मीदवार पर कार्यवाई की जाती है. इस एप की मदद से आप उस चुनावी उम्मीदवार की शिकायत ऑनलाइन कर सकते हैं जो आचार संहिता का उलंघन कर रहा है. आप इस एप की मदद से विडियो या फोटो क्लिक करके निर्वाचन आयोग को भेज सकते हैं ताकि वे इस पर कार्यवाही कर सकते हैं.

112 App 

112 नंबर किस चीज के लिए है इस बारे में आप जानते ही होंगे. नहीं जानते हैं तो हम आपको बता देते हैं की ये एक सरकारी इमरजेंसी नंबर है. अगर आप किसी भी मुसीबत में है तो इस नंबर पर फोन करके मदद मांग सकते हैं. ये एक Emergency Response Support System है. जिस तरह ये नंबर काम करता है ठीक उसी तरह ये एप भी काम करता है. इस एप में आप सिंगल क्लिक पर हेल्प मांग सकते हैं. ये एप एक इमरजेंसी अलर्ट भेजता है जिससे यूजर का नाम, उम्र आदि डिटेल्स कंट्रोल रूम पर चली जाती है. देश के हर नागरिक को इस एप को जरूर डाउनलोड करके रखना चाहिए ताकि मुसीबत के समय वो मदद ले सके.

IRCTC Rail Connect App

ट्रेन का सफर हम सभी को पसंद होता है और हम में से अधिकतर लोग लंबी दूरी के लिए ट्रेन को ही चुनते हैं. अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं तो आपको अपने फोन में आईआरसीटीसी का Rail Connect App जरूर रखना चाहिए. ये एप रेल यात्रा करने में एक मददगार एप है. इस एप की मदद से आप ट्रेन के टिकट को बुक कर सकते हैं, पीएनआर चेक कर सकते हैं, टिकट कैंसिल कर सकते हैं, कितना किराया लगेगा ये चेक कर सकते हैं. अगर आपके पास ये एप है तो आप घर बैठे इस एप के माध्यम से ट्रेन की टिकट को बुक कर सकते हैं. इसका मतलब रेलवे सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आपको लाइन में नहीं लगना पड़ेगा.

mAadhaar

आधार कार्ड हम सभी के लिए कितना जरूरी होता है ये बात हम सभी जानते हैं. अगर आप एक राज्य से दूसरे राज्य जाते हैं तो रेल्वे स्टेशन या बस स्टेशन पर आपसे आधार कार्ड या अन्य कोई परिचय पत्र मांग लिया जाता है. अब ऐसे में कहीं आप अपना आधार कार्ड घर भूल आए तो आपके लिए थोड़ी दिक्कत हो सकती है. इस दिक्कत से बचने के लिए आप अपने मोबाइल में mAadhaar app को इन्स्टाल कर सकते हैं. इस एप में आप अपने आधार कार्ड को डिजिटल रूप में सेव करके रख सकते हैं और जरूरत  आने पर किसी को भी दिखा सकते हैं. ये हर जगह मान्य होता है.

mPassport Seva

जो लोग देश के बाहर पढ़ने या काम करने के लिए जाना chahte चाहते हैं उन्हें पासपोर्ट की जरूरत होती है. ऐसा माना जाता है कि पासपोर्ट बनवाना एक झंझट भरा काम है. लेकिन ये काम आप एक एप की मदद से भी कर सकते हैं. अगर आप अपने फोन में mPassport Seva एप रखते हैं तो आप इसकी मदद से पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं, एप्लिकेशन को ट्रैक कर सकते हैं, तथा पासपोर्ट से जुड़ी अन्य जानकारी देख सकते हैं.

GST Rate Finder

देश में यदि आप कोई प्रॉडक्ट या सर्विस को खरीदते हैं तो आपको GST (Goods and Services Tax) का भुगतान करना होता है. सरकार ने हर तरह के प्रॉडक्ट और सर्विस के लिए अलग-अलग तरह के रेट तय किए हैं. लेकिन हर प्रॉडक्ट और सर्विस के लिए जीएसटी रेट को याद रखना काफी मुश्किल काम है. इसलिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज़ एंड कस्टम्स ने GST Rate Finder app लांच किया है जिस पर आप अपना प्रॉडक्ट का नाम डालकर उसका जीएसटी रेट ढूंढ सकते हैं.

ePathshala

भारत सरकार देश के हर बच्चे तक शिक्षा को पहुंचाना चाहती है. लेकिन फिर भी कुछ कारणों से अभी भी कुछ बच्चे शिक्षा से वंचित हैं. इन तक शिक्षा पहुंचाने के लिए सरकार ने ePathshala नाम का एक एप लांच किया है. इस एप पर बच्चे eBook, Video और Audio की मदद से पढ़ाई कर सकते हैं. मतलब इस एप पर आप स्कूल की पढ़ाई को आसानी से कर सकते हैं और प्राइवेट फॉर्म भरकर एक्जाम देकर पढ़ाई कर सकते हैं.

National Scholerships (NSP)

केंद्र सरकार शिक्षा को मुफ्त बनाने का प्रयास तो कर रही है लेकिन फिर भी शिक्षा पाने के लिए बच्चों और उनके अभिभावकों को पैसा तो खर्च करना ही पड़ता है. इस खर्च को कम करने के लिए सरकार हर साल बच्चों को Scholarship देती है. Scholership के बारे में कई बच्चों को जानकारी नहीं होती है और वे Scholarship का फॉर्म भरने से रह जाते हैं. अगर आपको भी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप इस एप का उपयोग कर स्कॉलरशिप के बारे में सारी जानकारी ले सकते हैं.

Online RTI

RTI का पूरा नाम Right to information है जिसका मतलब सूचना का अधिकार होता है. अगर आपको सरकार द्वारा किए गए किसी कार्य की जानकारी चाहिए और उससे संबन्धित आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप आरटीआई के जरिये सरकार से सीधे वो प्रश्न पूछ सकते हैं. अगर आप सरकार की किसी योजना या सेवा के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप इस एप का उपयोग कर सकते हैं. s

Kisan Suvidha

 किसान को अन्नदाता कहा जाता है और सरकार किसानों की स्थिति में सुधार लाने के कई प्रयास कर रही है. उन्हीं में से एक प्रयास Kisan Suvidha App है. इस एप की मदद से आप एक क्लिक में खेती और किसानी से जुड़ी कई सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस पर आप मौसम की जानकारी, मंडी भाव, किसान योजना आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Share Market में Investment करने के लिए Top 10 Best Trading App

Without Coding Mobile Apps कैसे बनाएँ , एप बनाने वाली बेस्ट वेबसाइट

Udaan Wholesale App क्या है? Udaan App कैसे इस्तेमाल करें?

Instant Personal Loan देने वाले 15 Best Mobile App

ये कुछ ऐसे एप थे जो आपको सरकारी कामों में मदद करते हैं. इनमें से हर एप का अपना अलग इस्तेमाल है. इसलिए इन सभी एप को इस लेख में शामिल किया गया है. 

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *