Face App क्या है कितना सुरक्षित है? कैसे Download करे

दुनिया में कई लोगों को ये डर सताता है की वो बुढ़ापे (old age look) में कैसे दिखेंगे. अगर आपको भी ये डर सताता है तो आप अपने इस डर को दूर कर सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर (google play store) पर एक ऐप है जिसका नाम है फेस ऐप (faceapp). इस ऐप पर आप देख सकते हैं की आप बुढ़ापे में कैसे लगेंगे (how to look in old age) . इसके अलावा भी इस ऐप में कई सारे ऐसी फीचर हैं जिनसे आपकी फोटो को अलग ही लुक मिलेगा.

फेसऐप क्या है? (what is faceapp?)

फेसऐप (faceapp) एक ऐप है जो आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंसी (AI based photo editor) पर आधारित है. ये पहले आईफोन (iphone) के लिए उपलब्ध था इसके बाद ये android के लिए आया. इस ऐप को 2017 में लॉंच किया गया था. अभी तक प्ले स्टोर पर इसे 1 अरब से भी ज्यादा बार इन्स्टाल किया जा चुका है. इसकी दीवानगी ऐसी है की इसे बॉलीवुड और हॉलीवुड के अभिनेता उपयोग कर रहे हैं.

फेस ऐप में क्या खास है? (feature of faceapp)

फेस ऐप की सबसे खास बात है इसका बुढ़ापे वाला फीचर (old age feature). ये आपकी तस्वीर को बुढ़ापे वाली शक्ल में बदल देता है. और आप इससे इंकार नहीं कर पाएंगे की आप बुढ़ापे में ऐसे दिखने वाले हैं या नहीं. फेसऐप आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंसी (ai based faceapp) पर काम करता है. इसकी मदद से फोटो को आप इनके दिये गए फिल्टर में बदल सकते हैं और ये इतने अच्छे तरीके से फोट को बदल देता है की आप सोच भी नहीं सकते.

फेसऐप को कैसे इन्स्टाल करें? (how to download faceapp?)

आप अपने फोन में जो भी OS उपयोग करते हैं उसके app store में जाएँ और ‘Faceapp’ लिख कर serach करें. इसके बाद faceapp नाम का एक app आपके सामने आएगा जिसे आपको install करना है. इसे इन्स्टाल करने के बाद ये आपसे जरूरी जानकारी और परमिशन माँगेगा जिसे आप अपने हिसाब से दे सकते हैं.

ai-face-editor-faceapp-in-hindi-full-details

फेसऐप में दो वर्जन है. एक है faceapp basic version और दूसरा है faceapp pro version. Faceapp के free version में आपको 21 filter मिलते हैं. इसके अलावा यदि आप pro version लेते हैं तो आपको इन 21 फिल्टर के अलावा 28 फिल्टर और मिलते हैं जो इनसे काफी ज्यादा अलग और काम के हैं. Faceapp pro version की कीमत एक महीने के लिए 299 है और सालभर के लिए 1599 रुपये है.

आप चाहे तो इसका बेसिक वर्जन ट्राय करके देख सकते हैं. इसके बेसिक वर्जन में भी 21 फिल्टर हैं जिनसे आप इस ऐप का अंदाजा लगा सकते हैं. अगर आपको ये फिल्टर अच्छे लगते हैं और आप इससे भी अच्छे फिल्टर चाहते हैं तो आप इसके प्रो वर्जन को खरीदने के बारे में सोच सकते हैं.

FaceApp for Android – Download

FaceApp iPhone – Download

फेसऐप की जानकारी (faceapp basic information)

फेसऐप को 2017 में लॉंच किया गया था. Faceapp रूस की एक कंपनी है. Faceapp का काम पहले लोगों को बूढ़ा बनाना नहीं था ये पहले आपकी फोटो को hot look दिया करता था. जिससे आप गोरे हो सकते थे. लेकिन बाद में रंगभेद होने के कारण ये विवादों में आया और कंपनी ने इसके लिए माफी मांगी. फेसऐप फिलहाल सुरक्षा को लेकर भी विवादों में है.

फेसऐप कितना सुरक्षित (how secure faceapp?)

जब भी हम किसी ऐप को इन्स्टाल करते हैं तो ढेर सारी परमिशन हमे उस ऐप को देना पड़ती है. ठीक इसी तरह की परमिशन जैसे आपके कैमरा, गैलरी, लोकेशन, स्टोरेज के लिए आपको देना पड़ेगी. हम खुद परमिशन दे रहे हैं तब तो सही है लेकिन ये खुद ही अपने आप परमिशन ले ले तो गलत है. कुछ ऐसा ही इस ऐप में हो रहा है!

दरअसल न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक इस ऐप पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि ये उनकी ऐप उनकी प्राइवेसी के लिए खतरा है. आप अगर इसे एक बार परमिशन दे देते हैं और उसके बाद परमिशन नहीं देते हैं तो ये आपसे ऐप का उपयोग करते वक़्त परमिशन नहीं लेते है सीधे आपकी गैलरी को एक्सैस करता है.

फेसऐप प्राइवेसी पॉलिसी (faceapp privacy policy)

फेसऐप की प्राइवेसी पॉलिसी पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. इसकी प्राइवेसी पॉलिसी में कुछ ऐसा है जिसके बारे में आप जानते भी नहीं और धड़ल्ले से इस ऐप का इस्तेमाल करने लगते हैं. इस ऐप का इस्तेमाल करने से पहले आपको ये जान लेना चाहिए की ये ऐप की कंपनी आपके फोटो को दूसरी जगह भी इस्तेमाल कर सकती है वो भी बिना आपसे पूछे.

फेसऐप के नियम और शर्तों से यूजर्स की निजता में सेंध लगाने की बात सामने आई है. इसकी प्राइवेसी पॉलिसी का पता लगते ही अमेरिकी सीनेट नेता चक सुमे ने इसे बैन करने की बात कही साथ ही उन्होने इस ऐप की जांच एफ़बीआई से करवाने के लिए कहा. उनका कहना है की ये ऐप निजता की साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है.

फ़ेसऐप विवाद क्या है? (faceapp controversy)

अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं और प्राइवेसी पॉलिसी को ध्यान से पढ़ते हैं तो इसमें लिखा है की आपकी जो तस्वीरें हैं जिन्हें आप फेसऐप की मदद से बुढ़ापे या फिर किसी और लुक में बादल रहे हैं वो तस्वीरें हमेशा के लिए, नॉनएक्सक्लूसिव, बिना किसी रॉयल्टी के, पूरी दुनिया में, इस्तेमाल किए जाने के लिए हस्तांतरणीय लाइसेंस दिया जाता है जो यूजर के डाटा को अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सके.

इसे वह किसी और को बेच सकता है. इसे अपने हिसाब से बदल सकता है. इसे किसी भी मीडिया फॉरमेट में इस्तेमाल कर सकता है. वो इसे हाल में उपलब्ध या आने वाले समय में आए किसी भी प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल कर सकता है. इसके लिए यूजर को किसी तरह का कोई भुगतान या मुआवजा नहीं दिया जाएगा. तो सीधे सीधे तौर पर कंपनी आपकी फोटो का उपयोग अपने हिसाब से कर सकती है. कहीं भी किसी को भी बेच सकती है और आपका फोटो कल को किसी विज्ञापन या किसी प्रॉडक्ट के ऊपर नजर आ सकता है.

इन बातों के अलावा faceapp terms and condition में लिखा है की आप इसकी अनुमति देते हैं की वह किसी भी सामाग्री का इस्तेमाल कर सकेगा उसके साथ किसी का नाम, आवाज, पहचान या कोई निजी चीज जुड़ी हुई है. कंपनी का सीधे तौर पर कहना है की वो आपकी फोटो को कहीं पर भी आपके नाम के साथ उपयोग कर सकता है. ये किसी भी यूजर की प्राइवेसी के लिए बड़ा खतरा है.

FaceApp for Android - Download FaceApp iPhone - Download

Faceapp को लेकर कई यूजर्स का कहना है की फेसऐप द्वारा उनकी गैलरी से तस्वीरे अपने सर्वर पर अपलोड की जा रही है. तो कुछ यूजर्स का कहना है की ये ऐप बिना उनकी अनुमति के उनकी गैलरी को एक्सैस कर रहा है. अब जो भी हो गलती तो सब यूजर्स की ही कहते हैं क्योंकि वो बिना प्राइवेसी पॉलिसी पढे ऐप को इन्स्टाल कर लेता है इसके बाद क्या होगा ये नहीं सोचता. आजकल जो ट्रेंड बन जाता है सब उसे धड़ल्ले से फॉलो करते नजर आते हैं.

अपने सर्वर पर तस्वीरे अपलोड करने के बारे में कंपनी का कहना है की हम तसवीरों को क्लाउड पर अपलोड करते हैं लेकिन इसकी मुख्य वजह traffic और performance है. कंपनी ने कहा की हम ये तय करना चाहते हैं की यूजर कोई एक तस्वीर को बार-बार ना अपलोड करे. हम अधिकतर तस्वीरे अपलोड होने के 48 घंटे के बाद डिलीट कर देते हैं.

कंपनी का कहना है की हम यूजर का डाटा किसी थर्ड पार्टी के साथ साझा नहीं करते हैं. हम यूजर के डाटा जिसमें कुकीज, लॉग फाइल, डिवाइस की पहचान, लोकेशन और इस्तेमाल का डाटा शामिल है, को फेसऐप को बनाने वाली कंपनी के स्वामित्व वाली दूसरी पार्टियों के साथ साझा करता है. इसका उपयोग सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए किया जाएगा. डाटा को सिर्फ उन्हीं थर्ड पार्टियों के साथ साझा किया जाएगा जो फेसऐप की गुणवत्ता सुधार के लिए काम करती हैं. हम किसी यूजर की गैलरी से सिर्फ उसी तस्वीर को अपलोड करते हैं जिसे यूजर चाहता है.

Passport Size Photo Maker : मोबाइल से पासपोर्ट साइज़ फोटो कैसे बनाएँ ?

Photo Edit करने के लिए सबसे Best Mobile Apps

इस तरह वापस आएंगी डिलीट हुई फोटोज

Selfie लेनें के Best 10 Smart तरीके

MP3 SONG में कैसे लगाएं अपनी फोटो

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *