6 Banking Apps पर Trojan Viruses का खतरा है!

आज के वक्त में लगभग हर तीसरा इन्सान एक एंड्राइड फ़ोन इस्तेमाल करता है और करे भी क्यूँ न क्योंकि इसमें इतनी सारी Services भी दी जाती है और वो भी मुफ्त | इतना ही नही आप अपनी जिंदगी Android Phone के हाथ में देकर काफी ज्यादा आसान और कम्फरटेबल भी बना सकते है आज Android Platform की अगर हम बात करे तो Android OS पर आज जिंदगी को काफी हद तक आसान बनाने के लिए करोड़ो Apps मौजूद है जिनका इस्तेमाल आज हर Android User करता है।

जैसा के हम जानते है के आज Android Platform पर आज आपके हर काम के लिए Apps मौजूद है लिहाज़ा हर इंसान आज उन्ही का इस्तेमाल करके आपने काम करता है आज Games, Softwares, Shopping से लेकर Banking और Social Networking जैसे की Facebook, Whatsapp, Instagram इत्यादि सभी के लिए Playstore पर Aapps मौजूद है , जिन्हें आप लगभग Free में Download और Install कर सकते है।

लेकिन जैसा के सभी को पता है के हर अच्छी चीज़ में कुछ-न-कुछ खराबियां भी होती है और जहाँ Android Platform की बात करे तो ये तो बहुत ही ज्यादा अच्छा और लोगों के लिए काफी अच्छा और आसान भी है और इसीलिए Android OS आज बहुत ज्यादा फेमस और Most Used OS भी है लेकिन हर Android OS पर काम करने वाले Smartphone में Viruses और Malwares का खतरा भी बना रहता है।

और Android के इन्ही Viruses के बारे में आज हम आपको विशेष जानकारी देने जा रहे है आमतौर पर तो Viruses आपके System को Hang कराते है या Boot Problems वगैरह के फॉर्म में सामने आते है लेकिन आज हम आपको जिन Viruses के बारे में बताने जा रहे है वो इन सब से आगे है वो आपके Banking Notifications से लेकर Social Media के Notifications को Copy करते है।

आज हम आपको कुछ ऐसे ही Viruses के बारे में बताने जा रहे है ..

अभी कुछ ही वक्त पहले Quick Heal के Security Labs के Engineers और Scientists के अनुसार दो Security Risk क्रिएट करने वाले Softwares नजर आये है इनके नाम है Android. Marcher.C और Android. Asacub.T बता दे के ये दोनों Apps Trojan हैं जो कि प्रमुख Banking Apps के Notifications को Copy कर रहे हैं।

 

SBI , HDFC और Axis bank के साथ-साथ ऐसे 6 Banking Apps के नाम सामने जानकारी में आये है जिनपर इन दोनों Trojan Viruses का खतरा है। आइए जानते हैं।

Malware Administrative Authority के पास ये आपके निजी Banking Notifications को Copy करके पहुंचाते है ऐसा ये 2-Step Authentication के जरिये करता है और फिर हैकर्स को Truefactor Authentication को Bypass करने में मदद करते हैं।

वास्तिवक ऐप की तरह नजर आने के लिए Android.Marcher.C का icon आपको Adobe Flash Player के आइकन की तरह सामने आते है वहीं Android.Asacub.T खुद को Hide करके रखने के लीये Android Update के icon का इस्तेमाल करता है ये Trojan horse प्रमुख Banking Apps के Notifications को Copy कर रहे हैं और Hackers और Pasword Crackers तक पहुंचा रहे है।

इतना ही नही बल्कि इन Apps के द्वारा आपके Banking Apps के साथ-साथ ये आपके Social Networking Sites जैसे के Whatsapp, Facebook, Instagram, और कितने ही ऐसे Notifications को Copy कर रहे है और उन्हें गलत हाथो तक पहुंचा रहे है।

इन Banking Apps के नाम कुछ इस तरह है :

• SBI Anywhere Personal
• Union Bank Mobile Banking
• HDFC Mobile Banking Lite
• I Mobile (ICICI Bank)
• Axis Mobile
• Baroda Connect (Baroda m Passbook)

Kaise Pahchane Google Play Store Par FAKE Mobile Apps

Computer Virus कौन बनाता है, ये कैसे हमला करते हैं?

Antivirus क्या है, इसके फायदे और Best Antivirus

Best AntiVirus App कौन से हैं, एंटी वायरस कैसे काम करता है?

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

truecaller and whatsapp

साथ आएंगे Whatsapp और Truecaller, मिलेगा कमाल का फीचर 

Whatsapp दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला Massaging App है. पूरी दुनिया में 5 बिलियन से भी ज्यादा लोग इसका उपयोग करते हैं. दूसरी ओर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *