आजकल हम सभी लोग 24 घंटे Android Smart Phones का इस्तेमाल करते हैं. ये स्मार्टफोन हमारे दैनिक जीवन का एक हिस्सा बन गया है. हम इसका इस्तेमाल जागने से लेकर सोने तक करते हैं. लेकिन आज भी हम Smart Phone के कई Features को Explore करने में चूक जाते हैं. कई Android यूजर्स को Hidden Features के बारें में अधिक जानकारी नहीं होती है.
यदि आपको अपने Smartphone के सारे फीचर्स के बारे में जानकारी होगी, तो आप अपने Smartphone को उसकी पूरी Latest Technology के आधार पर इस्तेोमाल कर सकते हैं. तो आज हम आपको Android के कुछ ऐसे सिक्रेट Tricks और Hidden Features के बारें में बताएंगे जिनके बारे में अभी तक आप नहीं जानते थे.
Contents
Android Smart Phones Ki 5 Secret Features Setting
Magnification Gesture
अगर आपकी आईसाइट खराब है तो यह फीचर काफी फायदेमंद हो सकता है. इसके लिए Setting पर जाकर Accessibility पर जाएं और Magnification Gesture पर लगातार तीन बार Tap करने पर Display पर दिखने वाला कोई भी Content Zoom हो जाएगा और उसके बाद आप उसे Drag करके पूरा Content पढ़ सकेंगे. वहीं फिर से लगातार तीन बार Tap करने पर आप Zoom Mode से बाहर आ जाएंगे.
Text To Speech
इस Feature को On करने के बाद आप अपने फोन में दिखने वाले किसी भी Content को सुन सकते हैं. दरअसल इस फीचर के जरिए Android फोन आपके फोन की Display पर दिखने वाले Text को Audio में Convert कर देता है. उदाहरण के तौर पर अगर आप किसी काम में व्यस्त हैं और किसी News को पढ़ना चाहते हैं तो यह Feature उस News को आपको पढ़कर सुना सकता है. इस फीचर को आप Setting में Accessibility में जाकर On कर सकते हैं.
Invert Color
इस फीचर को भी आप Setting पर जाकर Accessibility पर जाएं और Invert Color की मदद से आप फोन का Default Background Color बदल जाएगा.
Talk Back
अगर आपकी आंखें कमजोर हैं या चश्मा घर पर भूल गए हैं तो यह फीचर आपके लिए काफी मददगार साबित होगा. Android Phones में Talkback फीचर को On करने के बाद आप फोन में जब टच करेंगे तो फोन आपको बताएगा कि आप क्या Touch कर रहे हैं और किस App पर टच कर रहे हैं. इस फीचर को आप Setting में Accessibility में जाकर On कर सकते हैं.
Interaction Control
इस फीचर की मदद से आप फोन के किसी खास Touch हिस्से को Block कर सकते हैं. यानि अगर आप चाहते हैं तो Notification Bar पर टच फीचर काम ना करे तो इस फीचर को On कर सकते हैं.
VIP Mobile Number क्या होते हैं, इन्हें Online कैसे खरीदें?
Android Smartphone को हैक होने से बचाएंगे ये 7 तरीके
Android Smartphone को सुरक्षित कैसे बनाए जानिए 6 सबसे बेहतर तरीके
तो दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि आपको अपने Smartphone के इन सीक्रेट फीचर्स को जानकर काफी अच्छा लगा होगा. और अब आप इसे अपने फोन में भी एप्लाई जरूर करेंगे. ताकि आपका फोन भी किसी Ios फोन से कम न लगे. अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स पर अपना कमेंट जरूर लिखें.