Best Smartphone 2019 जो बनेंगे लोगो की पहली पसंद

2018 में Smartphone Companies ने ‘Waterdrop Display Notch’ से लेकर ‘Selfie Cutout’ जैसे Features वाले Handset Market में लॉन्च किए। इसके साथ ही Phone Storage और Battery Backup पर भी ख़ासा ध्यान दिया गया। इन सभी के बीच कंपनियों में कॉम्पिटिशन भी देखने को मिला जिसका असर स्मार्टफोन की कम कीमत पर देखने को मिला। फिलहाल 4G Smartphone ने पूरे India देश में धूम मचा रखी है।इसके साथ ही यूज़र 5G Smartphone का भी इंतज़ार कर रहे है। उम्मीद की जा रही है कि यूजर का यह इंतज़ार 2019 में खत्म हो जाएगा। यदि आप भी Technology लवर है तो जानें 2019 में कौन-कौन What is the best smartphone for 2019? से स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते है।

1) ONE PLUS

यह बात किसी से छिपी नहीं है कि ONE PLUS 6 Smartphone Launch होने पर अपने Features की वजह से काफी चर्चा में था। वहीं ONE PLUS के CEO Pete Lau ने Qualcomm Snapdragon Technology Summit 2018 के दौरान कहा था कि वे दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन लेकर आएंगे जो United Kingdom में नेटवर्क ईई पर काम करेगा इसलिए उम्मीद की जा रही है कंपनी का अगला स्मार्टफोन ONE PLUS 7 5G होगा और Snapdragon 855 Processor पर रन करेगा।

2) Xiaomi Mi 9

साल 2018 में Xiaomi ने Smartphone की अलग-अलग सीरीज़ लॉन्च की थी। कुछ ऐसा ही साल 2019 में भी देखने को मिल सकता है। वैसे आज हम बात कर रहे है Xiaomi Mi सीरीज़ के Upgrade Version Xiaomi Mi 9 Smartphone की। दरअसल, Xiaomi Mi 8 स्मार्टफोन के फीचर्स को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि सीरीज़ के अगले हैंडसेट में Triple Rear Camera Setup होगा जो 48 मेगापिक्सल का होगा। वहीं 24 Megapixel का Selfie Camera होगा और Snapdragon 855 Processor पर रन करेगा। इसके साथ ही इसमें MIUI 9 Software या MIUI 10 हो सकता। इस Smartphone की कीमत करीब 30,000 रूपये हो सकती है।

3) Nokia 9 PureView

यदि Nokia 9 PureView की तुलना किसी अन्य स्मार्टफोन से की जाए तो यह फोन हर फील्ड में सबसे आगे रहेगा। खासतौर पर इस फोन की Camera Quality क्योंकि लीक हुई ख़बरों के अनुसार यह स्मार्टफोन पेंटा-लेंस कैमरा सेटअप से लेस होगा। 3D Display वाला यह Smartphone Snapdragon 845 प्रोसेसर पर रन करेगा। इसके साथ ही देखना दिलचस्प होगा कि Handset के अन्य फीचर्स में और क्या ख़ास रहेगा। फिलहाल उम्मीद की जा रही है कि हैंडसेट की कीमत लगभग 59,000 रूपये होगी।

4) Samsung Galaxy S10

साल 2019 में Samsung कंपनी अपनी Smartphone ries को आगे बढ़ाते हुए कई हैंडसेट मार्केट में लॉन्च करेगी जो हाई फीचर स्मार्टफोन होंगे लेकिन सभी की नज़र Galaxy S10, Galaxy S10 Lite और प्रीमियम वेरिएंट Galaxy S10+ पर रहेगी। दरअसल, कंपनी की मानें तो वे इन स्मार्टफोन्स को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2019) से ठीक पहले लॉन्च कर सकती है, जिसके चलते उम्मीद की जा रही है कि प्रीमियम वेरिएंट Smartphone Infinity-O Display Panel से लेस होगा।

इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि Galaxy Series में कंपनी होलोग्राफी टेक्नोलॉजी देगी जिससे यह हैंडसेट मार्केट में सबसे यूनिक नज़र आए और ज्यादा कॉम्पिटिशन भी ना रहे।

5) Huawei P30

स्मार्टफोन कंपनी हुवावे इस साल Huawei P30 और Huawei P30 Pro हैंडसेट लॉन्च कर सकती है। लीक हुए एक वीडियो में देखा गया है कि Huawei P30 Smartphone Triple Rear Camera Setup से लेस होगा जो 40 मेगापिक्सल का होगा तो वहीं Huawei P30 Pro स्मार्टफोन में 38 मेगापिक्सल का Sony IMX607 सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। इसके साथ ही इन स्मार्टफोन के एक्समॉर आरएस इमेज प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी से भी लेस होने की उम्मीद है।

6) Xiaomi Redmi Note 7 and Note 7 Pro

देखा गया है कि Redmi Note सीरीज़ शुरू से ही चर्चा में रही है और इसका कारण है कम कीमत में ज्यादा फीचर। टेक लवर्स की Redmi के Smartphones के प्रति रूचि देखते हुए कंपनी जल्द ही अपने दो नए हैंडसेट इंडिया में लॉन्च करने वाली है। दरअसल, हम बात कर रहे है Redmi Note 7 और Note 7 Pro स्मार्टफोन की।

Redmi Note 7 चाइना के मार्केट मै लॉन्च हो चुका है लाखों नोट 7 कुछ  मिनिट मै ही बिक गए है। यह Smartphone Dual Rear Camera Setup से लेस होंगे जिसमें एक सेंसर 48 Megapixel का होगा और Snapdragon Processor होंगे। वहीं दोनों ही हैंडसेट में वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच फीचर भी देखने को मिल सकता है। आपको बता दें, Redmi Note 7 और Note 7 Pro Xiaomi के नए सब-ब्रांड ‘Redmi by Xiaomi का पहला फोन होगा।

यह वे स्मार्टफोन्स है जो साल 2019 में मार्केट में एक-दूसरे से कॉम्पिट करते नज़र आएंगे क्योंकि सभी स्मार्टफोन अपडेट वर्जन के साथ लॉन्च किए जाएंगे और साथ ही कुछ नया भी देखने को मिलेगा। अब देखना होगा यह स्मार्टफोन लॉन्च कब होते है क्योंकि सभी टेक लवर्स की नज़रें इन्हीं स्मार्टफोन पर टिकी है।

Year 2019 में Launch होने वाले Best Smartphone

Lowest Price में उपलब्ध हैं New Features वाले ये 5 Best Smartphone

Smartphone को इस Trick से बनाएं Satellite Phone

Chinese Smartphone Company का भारत में क्यों है दबदबा?

क्या आप जानते है Smartphone का Lock कोई भी खोल सकता है.

Smartphone Ki Battery bachane ke sabse [important tips]

Top 5 Low Investment Business

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *