दुनिया में अरबों लोग हैं और ये अरबों लोगों में से करोड़ों लोग WhatsApp चलाते हैं. WhatsApp चलाने वालों की काफी सारी समस्याएँ होती हैं जिनसे वे अक्सर जूझते रहते हैं. WhatsApp पर अक्सर नंबर शेयर होने के बाद लोग आपको बार-बार कॉल करते हैं और परेशान करते हैं ऐसे मे आप चाहते हैं की उस नंबर को कैसे छुपाया जाए जिसका आप ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.
Contents
बिना नंबर WhatsApp कैसे चलाएं? – Use WhatsApp Without Number
Whatsapp पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे जरूरी होता है की आपके पास एक नंबर हो जो चालू हो और आपके पास ही हो. WhatsApp पर ऐसा कोई तरीका नहीं है जिससे आप अपने Number को छुपा कर किसी से Chat कर सकें. इस समस्या का सिर्फ एक ही समाधान है जिसके लिए आपको थोड़े पैसे खर्च करना पड़ेंगे.
बिना नंबर शेयर किए WhatsApp कैसे चलाये – How To Use WhatsApp Without Phone Number
बिना नंबर शेयर किए Whatsapp चलाने के लिए आपके पास दो सिम का होना जरूरी है. एक तो वो सिम जिसका आप सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और उसे शेयर नहीं करना चाहते और दूसरी वो सिम होना चाहिए जिससे आपको चलाने या ना चलाने से कोई ज्यादा मतलब ना हो.
दो सिम से WhatsApp कैसे चलाएं – Use WhatsApp With Two Sim
WhatsApp Account बनाते समय आपके पास दोनों सिम चालू अवस्था मे होनी चाहिए. WhatsApp को Install करें और फिर जब वो नंबर मांगे तो उसमे वो नंबर डाले जिसका प्रयोग आप कम करने वाले हैं यानि Secondry Number. उस नंबर को उस समय चालू रखें क्यूंकी उस नंबर पर WhatsApp OTP आता है.
इसके बाद आप अपने मोबाइल मे आराम से उस सिम को चला सकते हैं जिसका इस्तेमाल आप ज्यादा करना चाहते हैं WhatsApp मे उसे शेयर नहीं करना चाहते हैं. ऐसा करने से लोगों को आपका दूसरा नंबर WhatsApp पर नजर आएगा और वो नंबर सभी से छुपा रहेगा.
WhatsApp पर लॉगिन हो जाने के बाद आप चाहे तो Secondry Number को बंद करके भी रख सकते हैं लेकिन ध्यान रहे की जब भी आप कुछ बदलाव करना चाहेंगे तब आपको उस नंबर की जरूरत पड़ेगी इसलिए समय समय पर उस नंबर का प्रयोग भी करते रहें.
Ranking Feature के साथ दिखाएगा आपके दोस्तो का Whatsapp Status
WhatsApp पर Group Call कैसे करें, Update Version में हुआ ये बदलाव
WhatsApp Sticker Kaise Download Kare Full Details
Delete हुई Old Whatsapp Chat History को ऐसे करें Recover
GB Whatsapp क्या है, कैसे Use करे Features की पूरी जानकारी
Whatsapp Status Video Kaise Download Kare? जानिए
क्या Whatsapp पर आपको Block कर दिया है तो ऐसे करें खुद को Unblock