Internet हमारे लिए कितना उपयोगी हो गया है इस बात को तो आप सभी जानते हो. हमारा पर्सनल काम हो या कोई सरकारी काम आज बिना इन्टरनेट की मदद से कुछ नहीं किया जा सकता. लेकिन Internet आज भी देश के हर कोने में ब्रॉडबैंड के रूप में उपलब्ध नहीं है. आज भले ही मोबाइल के माध्यम से दूर दराज इलाकों में इन्टरनेट ने अपनी पहुँच बनाई हो लेकिन Broadband अभी तक नहीं पहुँच सका है. इसी समस्या को दूर करने के लिए BSNL ने Book My Fiber लॉंच किया है जो आपको घर बैठे Internet Connection लगवाने की सुविधा देगा.
Contents
Book My Fiber क्या है?
Book My Fiber BSNL के एक प्रोजेक्ट का नाम है जिसे हाल ही में लॉंच किया गया है. इसे खासतौर पर इन्टरनेट कनैक्शन लगवाने के लिए लाया गया है. कई बार हम हमारे ऑफिस, स्कूल, कॉलेज या घर में इंटरनेट कनैक्शन लगवाना चाहते हैं लेकिन हमें कोई सही व्यक्ति नहीं मिलता. ऐसे में हम भटकते रहते हैं. BSNL ने इसी समस्या को दूर करने के लिए Book My Fiber नाम का एक प्रोजेक्ट शुरू किया है. इसके माध्यम से आप घर बैठे ही इन्टरनेट कनैक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
घर बैठे इन्टरनेट कनैक्शन कैसे लगवाएं?
BSNL ने घर बैठे Internet Connection लगवाना काफी आसान कर दिया है. इसके लिए आप अपने स्मार्टफोन से ऑनलाइन अप्लाई करके घर बैठे बीएसएनएल का कनैक्शन लगवा सकते हैं.
– Book My Fiber के तहत इन्टरनेट कनैक्शन लगवाने के लिए आपको इस लिंक पर जाना होगा. http://bookmyfiber.bsnl.co.in/
– इसके बाद आपको एक छोटा सा फ़ॉर्म इसमें दिखाई देगा. उसमें आपकी लोकेशन पूछी जाएगी.
– इसके अलावा आपको अपना सर्कल यानि राज्य, नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पिनकोड देना है.
– ये सारी चीजें फिल करके Proceed पर क्लिक करें.
BSNL Plan चुने
Proceed पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक OTP आएगा और आपको वेरिफ़ाई किया जाएगा. वेरिफ़ाई होने के बाद आप आपके सर्कल के बेहतरीन Broadband Plan के बारे में जान पाएंगे. अपनी सुविधा के अनुसार कोई अच्छा सा प्लान चुनकर सबमिट करें.
इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. कुछ ही दिनों में कंपनी आपसे कनैक्शन लगाने के लिए संपर्क करेगी. और आपका कनैक्शन लगा दिया जाएगा. बीएसएनएल का कहना है की उनके इस प्रोजेक्ट के जरिये इन्टरनेट की पहुँच देश के कोने-कोने तक होगी. अब आप देश में कहीं से भी इन्टरनेट कनैक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और बीएसएनएल इसे लगाने के लिए तैयार रहेगा.
BSNL Best Broadband Plan
अगर आप BSNL का Broadband लगवाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको प्लान जानने की भी जरूरत पड़ेगी. BSNL का एक बहुत ही फेमस और नया Plan है 849 रुपये का. इसका नाम Fibro 425 GB Per Month CS359 CUL है.
Mobile Internet Data कैसे बचाएं अपनाए ये खास Trick
Jio Fiber Broadband यूजर को मात्र ₹1000 में 100 MBPS की High Speed और Unlimited internet
Wi-Fi पर INTERNET की Speed इन आसान से तरीकों से बढ़ा सकते हैं आप
अगर चाहते हैं Internet On रहे लेकिन Call नहीं आए, तो काम आएंगे ये 2 Secret Code
इसमें आपको हर महीने 425 जीबी डाटा 100 MBPS की Speed से मिलेगा. आप इसे सिर्फ 5 अक्तूबर तक ले सकते हैं. इसके अलावा भी बीएसएनएल के कई सारे प्लान हैं जिन्हें आप अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं और इन्टरनेट का आनंद उठा सकते हैं.