CamScanner क्या है कैसे उपयोग करें कितना सुरक्षित है?

अगर आपके पास स्मार्ट फोन है तो उसमें ढेर सारी एप होंगी. उन ढेर सारी एप में एक एप होगी Cam Scanner. ये एक ऐसी एप है जो कई लोगों के काम आती है. खास तौर पर उन लोगों के काम जिन्हें रोज़ाना डॉकयुमेंट को ऑनलाइन इधर से उधर ट्रांसफर करना रहता है. Original Document Scan करना चाहते हैं.

उनके लिए ये बड़ी काम की ऐप है. Cam Scanner का उपयोग करने से पहले आपको ये जान लेना चाहिए की Cam Scanner क्या है, Cam Scanner कैसे उपयोग करते हैं, Cam Scanner कैसे इन्स्टाल करें, Cam Scanner से क्या फायदा और क्या नुकसान है?

Camscanner क्या है?

Camscanner एक ऐप है जिसका इस्तेमाल आप Android Device और iphone पर कर सकते हैं. ये एक ऐसी एप है जिसका इस्तेमाल Document को स्कैन करने में किया जाता है. वैसे स्कैन करने के लिए हमे स्कैनिंग मशीन की जरूरत होती है जो महंगी होती है.

अगर हमें दस्तावेज़ को स्कैन करवाना हो तो उसके लिए पैसे देना पड़ते हैं लेकिन Cam Scanner की मदद से आप आसानी से अपने Document को अपने मोबाइल की मदद से स्कैन कर सकते हैं. इसके लिए किसी मशीन की जरूरत नहीं है बस आपका फोन और उसका कैमरा ही काफी है.

CamScanner क्यों खास है?

डॉकयुमेंट की फोटो खींचने के लिए तो आपके फोन का कैमरा ही काफी होता है तो फिर Cam Scanner का क्या काम. दरअसल आप जो फोटो अपने मोबाइल के कैमरे के जरिये खींचते हैं वो सही रेशो में नहीं होती है.

अगर फोन के कैमरे से खींचे गए डॉक्यूमेंट की फोटो को आप किसी फ्रेम में रखेंगे तो आप अपने समझ जाएंगे. अब Cam Scanner से आप फोटो तो खींचते हैं आप उसे सही तरीके से Cam Scanner में Edit कर सकते हैं.

इसमें ऐसे विकल्प होते हैं की अगर इससे कोई फोटो ली गई है तो आप उसे सही रेशो में कर पाये ताकि वो एक स्कैन कॉपी की तरह लगे. दुनियाभर में 10 करोड़ लोग इस एप का इस्तेमाल कर रहे हैं और अपने रोजाना के कामों में इसका उपयोग कर रहे हैं.

वैसे ये सभी के लिए बड़े काम की ऐप है क्योंकि इसकी मदद से खींचे गए फोटो सीधे PDF फ़ाइल बन जाते हैं और उसकी Quality घटने का डर भी नहीं रहता. कई बार जब हम फोटो खींचकर किसी व्यक्ति को भेजते हैं तो वो JPEG formet में रहता है जिसे भेजने पर उसकी क्वालिटी कम हो जाती है जबकि PDF फ़ाइल में क्वालिटी कम नहीं होती.

Cam Scanner कैसे Download करें?

Cam Scanner को Download करना काफी आसान है. अगर आप Android phone चला रहे हैं तो Google Play Store पर जाकर Search Bar में लिखें ‘Cam Scanner’ लिखना है. इसके बाद आपके सामने CamScanner Application आ जाएगी उसे Download करें और फिर install करें.

इस एप को इन्स्टाल करने के बाद आपको इसे अपने मोबाइल नंबर के जरिये रजिस्टर करना पड़ेगा. आपको पहले अपने मोबाइल नंबर डालना है और फिर आपके फोन पर एक OTP आयेगा उसे यहाँ दर्ज करें. इस तरह आप रजिस्टर हो जाएंगे और CamScanner का उपयोग कर पाएंगे.

CamScanner कितना सुरक्षित है?

CamScanner की बात की सुरक्षा की जाए तो कंपनी की ओर से इसमें कोई कमी नहीं है लेकिन कुछ समय पहले एक Internet सिक्योरिटी फर्म Kaspersky Labs ने कहा की इसमें एक तरह का मालवेयर आ रहा है. जो इसके यूजर को नुकसान पहुचा रहा है.

इनका कहना है की ये एप खुद एक मालवेयर नहीं है ये एक वैध एप है. ये App पूरी तरह से यूजर की प्राइवेसी को प्रोटेक्ट करता है. अपने यूजर को प्रीमियम फीचर की खरीद करने का मौका देता है लेकिन इसके हाल के वर्जन के साथ समस्या है.

Kaspersky Labs का कहना है की इसके हाल के वर्जन में कुछ खतरनाक मॉड्यूल मिले हैं जो या तो एड पुष कर रहे हैं या फिर यूजर के Smartphone में बिना सहमति के कोई कोई भी App Download करा रहे हैं.

इस एप के कारण कई यूजर प्रभावित हुए हैं! कंपनी की ओर से कहा गया था की इसकी समस्या को हटा दिया जाएगा. वैसे अब हटा दिया गया है आप चाहे तो आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं. लेकिन अगर आपके साथ ऐसी कोई समस्या होती है तो थोड़े दिन Camscannere से दूर रहें.

आपको बता दें की इस एप में कोई बुराई नहीं है बस एक छोटे से मालवेयर के कारण थोड़ी सी दिक्कत थी. जिसे इन्टरनेट फर्म Kaspersky Labs ने खोजा था. आप चाहे तो आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं. ये एप आपके बहुत ज्यादा काम में आने वाला है.

आप आसानी से इसे Google Play Store से Download करे और इसका उपयोग करे.

CamScanner – Scanner to scan PDF – Apps on Google Play

आप इसका उपयोग अपने जरूरी डॉकयुमेंट को स्कैन करने में, नोट्स स्कैन करने में, किसी किताब स्कैन करने में कर सकते हैं. आपको ये अच्छी Quality में स्कैन करके देगा. यकीन नहीं आता तो एक बार खुद ट्राय करके देखें.

Online Photo Selling : ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाएं ?

Inkjet Printer क्या होता है, Best Printer कौन सा होता है?

Bajaj Emi Card कैसे बनवाएं, No Cost Emi Card क्या होता है

PDF File को कैसे Edit करें, PDF एडिट करने वाले ऐप

Grammarly क्या है, Spelling Mistake कैसे सुधारें ?

SBI YONO App क्या है Account कैसे खोलें बिना ATM कार्ड के पैसे कैसे निकालें

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *