डिजिटल वॉलेट की शुरू आत सबसे पहले paytm से ही हुई थी जिसके बाद धीरे-धीरे paytm ने अपनी जगह पुरे देश में इस तरह बना ली की आज हर छोटे –से बड़े व्यक्ति और व्यापारी इस का इस्तेमाल करता है जिसके चलते paytm ने अपने E –payment को काफी बढ़वा दिया है paytm की इसी महता को देखते हुई paytm ने डिजिटल पेमेंट प्लेटफोर्म में अपना योगदान देते हुए अपना पेमेंट्स बैंक लांच कर दिया है यानी की पेटीएम ने National Payment Corporation of India के साथ पार्टनर शिप कर ली जिसके द्वारा अब आप paytm app के आलावा उन सभी जगहों पर भी भुगतान कर सकते है जहाँ पर credit और debit का उपयोग किया जाता है इससे आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते है और यह सुविधा उन सभी यूजर्स को दी जाएगी जिनका paytm payment के बैंक में अकाउंट होगा है इस अकाउंट के credit और debit पर खाता धारक का नाम एवं 16 नंबर के अंको,समाप्ति की तारीक और सीवीवी अंक होगा.
कैसे खोलेगा Paytm Payment Bank खाता :-
1.इसमें खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको पेटीएम App का लेटेस्ट वर्जन इंस्टाल करके उसे खोले और बैंक अकाउंट के आइकॉन पर क्लिक करे.
2. क्लिक करने के बाद में आपके एक पेज ओपन होगा जहाँ पर आपको वर्चुअल debit कार्ड,बैलेस .सेविग अकाउंट डिटेल्स मिलेगी उसके नीचें debit&ATC कार्ड का ऑप्शन भी मिलेगा.
3. इस ऑप्शन क्लिक करने के बाद में आपको वर्चुअल debit कार्ड,कार्ड को ब्लॉक करने का विकल्प और कार्ड के लिए रेकुएस्ट का विकल्प भी दिखाई देगा.
4.इस रेकुएस्ट कार्ड पर टैप कर दीजिये.
5. रेकुएस्ट को टैप करने के बाद में आप दुसरे पेज पर पहुँच जाएगे जहाँ पर आपको कार्ड की पूरी जानकारी एवं एड्रेस नजर आएगा अगर अप चाहे तो इस में अपना एड्रेस भी चेंज कर सकते है.
6.यदि इसमें आपकी पूरी जानकारी सही है तो इसे टैप करके 120 रुपए का payment करे.
7.अब आपका फिजिकल debit कार्ड कुछ ही दिनों में भीतर आपके बताएं गए एड्रेस पर पहुँच जाएगा .
8. debit कार्ड का उपयोग आप किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए कर सकते है.
9.देश में अभी तक इस सुविधा का उपयोग केवल मेंटो शहरों के लिए है जैसे की मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, नई दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु आदि.
10.paytm की इस सुविधा में यूजर को पहले 3 Veradale पर कोई पैसे नहीं लगेगे किन्तु उसके बाद में 20 रूपए का शुल्क लिया जाएगा और मिनी स्टेटमेंट और बैलेंस चेक के लिए एंव pin चेंज के लिए 5 रुपए का शुल्क भी लगेगा.
Credit Card Block : क्रेडिट कार्ड चोरी होने पर क्या करें?
Debit और Credit Card क्या होते हैं, Debit और Credit कार्ड में क्या अंतर होता है?