कई बार हमारे साथ में यह होता है की हमारी sim कई खो जाती है या हमारे फ़ोन के contact नंबर delete हो जाते है जिसकी वजह से हमे बहुत ही दिक्कत होती है और इस दिक्कत से निपटने के लिए हम आप लोगो के लिए एक ऐसा तरीका लेकर आइये है. जिससे आप अपने smart phone के सारे contact को दोबारा प्राप्त कर सकते है और वह google contact है जी हाँ आप को यह जान कर हैरानी होगी की google आपके सभी contact को सेव कर के रखता है. इस लिए जब भी आप कोई नया फ़ोन ले या contact delete हो जाये तो आप यह से अपने contact को दोबारा से अपने smart phone में copy कर सकते है.
यदि आपके contact नंबर google से भी delete हो जाए तो आप क्या करोगे परेशान होने की कोई जरुरत नहीं क्योंकि यह से आप अपने contact नंबर को restore भी कर सकते है वो भी केवल तीन step में लेकिन एक बात का आपको हमेशा ही ध्यान रखना पड़ेगा की इस steps को केवल 30 दिनों के भीतर ही आपको delete हुए contact को restore करना होगा इससे ज्यादा टाइम हो जाने पर आपके contact restore नहीं हो पाएगे तो आइये जानते है क्या है वो तीन steps.
step 1 सबसे पहले आपको google में जाकर google contacts website को open करना पड़ेगा इस बात का ध्यान रखे की इसमें वही id login करना होगा जिसमे आप ने contact सेव करे थे.
step 2 website open करने के बाद आप को menu पर जाकर more पर क्लिक करना है फिर यह पर restore contact को select कर ले.
step 3 इस के बाद में आप कब तक के contacts को restore करना चाहते है इसके लिए आप टाइम select कर के restore पर क्लिक कर दे फिर आपके सारे contact restore हो जाएगे.
Google Workspace क्या है, Free Trial Login कैसे करें?