Social media में Active रहना तो हर किसी को पसंद होता है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है।जिन्हें Social media में Active रहने के साथ-साथ ही उसमे Status update करना और अपने status से लोगो का ध्यान खीचना और हर दिन कोई ना कोई Creative Photos को सोशल Networking sites पर update करना उनकी Hobby होती है लेकिन वह लोग यह नहीं जानते है की उनकी यह Hobby उनका करियर बना सकती है जी हां सही पढ़ा है।
आपने तो आइये हम आज उन लोगो के लिए कुछ ऐसा लेकर आए है।जिन्हें Social media पर हर रोज कुछ ना कुछ updent करना पसंद है और इसे से वह अपना बहुत अच्छा करियर बना सकते है। जो Social media जैसे facebook LinkedIn व Twitter के साथ मोबाइल व Electronics कंपनी IT Sector में अच्छी जॉब कर सकते है ।
Contents
Social Media Manager बन सकते है
किसी भी तरह की Social media site के द्वारा आजकल उसके Product की Marketing करना ही इन दिनों सभी के लिए करियर बनाने का option बनता जा रहा है और इस में दो तरह से ज्यादातर Promotion और Monitoring एक सोशल मिडिया Monitoring manager की जवाबदेही प्रोमशन के तहत सोशल मिडिया की हेल्प से product के प्रति लोगो को जागरूक करना और बिक्री को बढ़ाने,नए नए procuct को लाँच करना जैसे कामो की होती है।
इस करियर में starting में आपको प्लानिग में सहयोग देने Active होकर लोगो को response करना नए Trends को जान कर उस तरह से काम करने और आने वाले प्रोडक्ट में नए trends को ध्यान रखने की होती है। इस तरह से आप सोशल site में अपना करियर बना सकते है। और इस करियर में आपको कम से कम 30 से 35 हजार रुपये तक में आप अपने करियर को start कर सकते है ।
Social media specialist
Social media specialist पर काम Strategy बनाना और कई तरह की कंपनी से आप को Clients से मिलना होता है साथ ही Social media बात चीत पर पूरी नजर रखनी होती है ताकि कंपनी या product को कोई भी प्रॉफिट वाले Track को समझ कर उसके अनुरूप कंपनी या product को प्रोमोट कर सके और इस Social media specialist में काम को start करने के लिए कम से कम 20 से 25 हजार रुपये से कर सकते है।
Copywriter
social site पर Copywriter की डिमांड दिन पे दिन बढती जा रही है। social site पर कोई भी स्टोरी Text format, audio mode और video clip के रूप में दी जाती है जिसे लोग इस पर Writing करके कार्य करते है। जैसे हम Content Writers कहते है
सोशल मिडिया पर क्या पोस्ट करना क्या पोस्ट हो रहा है इन बातो की जानकारी एक Copywriter की होती है।इसके साथ ही Content Development, Content Re-Writing, Editing, Proofreading, E-Mail Writing आदि के काम एक Content Writers के ही होते है इस काम में कोई भी यूज़ 23 से 25 हजार रूपये कमा सकते है।
Graphic designer
अगर आपकी Drawing सबसे अलग और हट कर है तो आप अपनी इस कला को अपना करियर बना सकते है। और सोशल मिडिया पर Graphic के जरिये विशेष रूप से अपनी एक पहचान बना सकते है। एक Graphic designer का सोशल मिडिया पर मुख्य कार्य शब्दों ,इमेज व Graphic Designer के जरिये अपने Idea को और अच्छी तरह से पेश करना होता है इससे आप 15 से 26 हजार तक रूपए कमा सकते है।
अपने Social Media Account को हैक करने से कैसे सुरक्षित रखें
फेसबुक प्रोफ़ाइल सुरक्षित करने के लिए Facebook Profile Lock Feature