499 में बुक हो रहा e-Scooter, 100 रुपये में चलेगा 400 KM

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए मार्केट में तेजी से ई व्हिकल लांच हो रहे हैं. भारतीय मार्केट में अभी तक कई तरह की ई कार आ चुकी है लेकिन ई स्कूटर के मामले में ज्यादा ऑप्शन उपलब्ध नहीं है. हाल में भारत में ओला और अन्य कंपनियों के कुछ ई स्कूटर लांच (best e scooter in india) हुए हैं. लेकिन इन्हीं के साथ एक बहुत ही शानदार ई स्कूटर लांच हुआ है जो मात्र 499 रुपये में बुक हो रहा है और 100 रुपये के खर्च पर 400 किमी तक चल सकता है.

eBikeGo Rugged e-Scooter

भारतीय ई व्हीकल निर्माता कंपनी eBikeGo ने हाल ही में भारत में अपने दो नए ई स्कूटर लांच किए हैं जो eBikeGo Rugged G1 और eBikeGo Rugged G1+ हैं. ये दोनों दिखने में एक जैसे हैं बस इनकी रेंज का अंतर है. मतलब एक में बैटरी थोड़ी कम है और एक में बैटरी ज्यादा है. दोनों की ही परफ़ोर्मेंस कमाल की है. इनकी कीमत भी दूसरे ई स्कूटर से थोड़ी कम है और ये डिकने में भी काफी स्टायलिश हैं. चलिये इनके फीचर्स के बारे में जानते हैं.

eBikeGo Rugged e-Scooter Features

eBikeGo Rugged ई स्कूटर कई सारे मॉडर्न फीचर्स के साथ है. इनमें से कुछ फीचर्स तो ऐसे हैं जो आपको कार में देखने को मिलते हैं.

– इसमें आपको 30 लीटर की क्षमता का स्टोरेज स्पेस मिल जाता है.

– इसमें एंट्री थेफ्ट फीचर भी दिया गया है जो आपके नहीं रहने पर गाड़ी की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी लेता है.

– इसे लॉक और अनलॉक करने के लिए आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको अलग से एक एप कंपनी के द्वारा दिया जाएगा.

– इसमें अलग-अलग तरह के 12 सेंसर आपको देखने को मिलेंगे.

– इसे जब आप चार्जिंग पर लगाएंगे तो आपको मोबाइल पर चार्जिंग की सारी जानकारी मिलती रहेगी.

– ये स्कूटर पूरी तरह आपके फोन से कन्नेक्टेड रहेगा इसके लिए इन्टरनेट का इस्तेमाल किया जाएगा.

eBikeGo Rugged e-Scooter Mileage

इसके माइलेज की बात करें तो ये स्कूटर फुल चार्जिंग में 80 किमी की रेंज दे सकती है, वहीं इसका दूसरा वेरिएंट आपको 160 किमी की रेंज दे सकता है. इसे फुल चार्ज करने में करीब 4 घंटे का टाइम लगता है. इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो आप इसे 75 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर चला सकते हैं. इसमें 1.9 kWH की बैटरी आती है जिसे आप आसानी से कुछ ही मिनट में बदलकर दूसरी लगा सकते हैं. कंपनी का दावा है की इसे चलाने का खर्च बेहद कम आएगा. इसमें एक किमी पर सिर्फ 25 पैसे खर्च आएगा. यानि एक रुपये में 4 किमी और 100 रुपये में 400 किमी चला सकते हैं.

eBikeGo Rugged e-Scooter Price

इसकी कीमत की बात करें तो Rugged G1 की शुरुवाती कीमत 84,999 रुपये है जो आपको 80 किमी की रेंज देता है. वहीं इसका दूसरा वेरिएंट Rugged G1+ की शुरुवाती कीमत 1,06,999 रुपये है. इसकी बुकिंग आप 499 रुपये देकर ऑनलाइन कर सकते हैं. हालांकि इस पर सबसिडी देने की खबरे भी सामने आ रही हैं. यदि इस स्कूटर पर आपको सबसिडी मिलती है तो ये स्कूटर इससे भी सस्ता हो जाएगा. फिर करीब 15 से 30 प्रतिशत कीमत इस स्कूटर पर कम हो जाएगी.

यह भी पढ़ें :

Bajaj Chetak ई स्कूटर की कीमत और खासियत

₹499 रुपये में बुक करें OLA e-Scooter, सरकार देगी Subsidy

PNB Power Ride Scheme : महिलाओं को वाहन दिलाएगा पीएनबी

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

Vehicle Full Details

नंबर से निकलेगी गाड़ी के साथ मालिक पूरी जानकारी

अधिकतर देखा जाता है की लोग Accident करके भाग जाते है. और क़ानूनी कारवाही से बच जाते है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्यों की Government Of…

lic whatsapp service in hindi

LIC Whatsapp Service : सिर्फ Hi बोलकर मिलेंगी LIC की 11 Service

भारत के हर घर में एक न एक व्यक्ति ऐसा जरूर होगा जिसने LIC की Policy खरीदी हो. ये हर महीने प्रीमियम जमा करते हैं और Mature…

This Post Has One Comment

  1. Sir 🙏
    Me aapke post par video banana chahta hu
    Aapko koi problem to nhi hogi n
    Permission de sakte hai kya🙂

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *