LIC Whatsapp Service : सिर्फ Hi बोलकर मिलेंगी LIC की 11 Service

भारत के हर घर में एक न एक व्यक्ति ऐसा जरूर होगा जिसने LIC की Policy खरीदी हो. ये हर महीने प्रीमियम जमा करते हैं और Mature हो जाने पर पॉलिसी का पैसा वापस ले लेते हैं. लेकिन Policy जब तक चलती है तब तक काफी सारे कामों के लिए आपको LIC Office के चक्कर लगाने पड़ते हैं. लेकिन अब करीब 11 काम आप सिर्फ Whatsapp को Hi बोलकर कर सकते हैं. 

LIC ने हाल ही में Whatsapp Service शुरू की है जिसके तहत आप 11 काम सिर्फ Whatsapp पर Hi मैसेज लिखकर उन सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. जिन लोगों का मोबाइल नंबर LIC पर अपडेट हैं वो इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन से LIC Portal पर जाकर अपनी पॉलिसी को रजिस्टर्ड करना होगा. इसका तरीका आप नीचे पढ़ सकते हैं. 

LIC पर Registration कैसे करें?

LIC Whatsapp Service का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले अपनी Policy को LIC Portal पर Register करना होगा. 

– इसके लिए सबसे पहले www.licindia.in पर जाएं और ‘ग्राहक पोर्टल’ पर क्लिक करें.

– अब ‘नए उपयोगकर्ता’ के ऑप्शन पर क्लिक करें. 

– अब आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म आएगा जिसमें आपको पॉलिसी नंबर, जन्म तिथि, ईमेल आइडी, मोबाईल नंबर, पैन नंबर फिल करके Proceed पर क्लिक करना होगा. 

इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन इस पोर्टल पर हो जाएगा जिसके बाद आप LIC Whatsapp Service का इस्तेमाल कर सकते हैं.  

LIC Whatsapp Services 

LIC Whatsapp Service का लाभ लेने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में एक नंबर सेव करना होगा. सेव करने के बाद आपको इस नंबर पर Whatsapp पर जाकर Hi लिखकर मैसेज करना होगा. तब आपके सामने 11 Services का ऑप्शन आ जाएगा. 

Mediclaim और Health Insurance Policy में क्या अंतर है?

LIC Agent Kaise Bane Online Apply एलआईसी एजेंट बनने के लिए योग्यता

इसका इस्तेमाल करने के लिए आप 8976862090 इस नंबर को अपने फोन मे सेव करें. इसे आप Whatsapp में ओपन करें और Hi लिखकर मैसेज करें. आपके सामने 11 ऑप्शन आ जाएंगे. जिन्हें चुनकर आप अपनी Policy के बारे में जान सकते हैं. 

1) प्रीमियम देय

आपकी कोई पॉलिसी है और आप निश्चित समय अंतराल में प्रीमियम जमा करते रहते हैं तो आपको ये जानने की उत्सुकता रहती है कि आप अगला प्रीमियम कब तक जमा कर सकते हैं और आपको कितना प्रीमियम जमा करना है. अपने प्रीमियम के बारे में जानने के लिए आपको 1 टाइप करके Send करना होगा. 

2) बोनस की जानकारी

आप अपने पॉलिसी के बोनस के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको LIC Office के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. आप सीधे यहाँ पर 2 टाइप करें और सेन्ड कर दें. आपका जितना भी बोनस बन रहा होगा. यहाँ आपको बता दिया जाएगा. 

3) नीति की स्थिति

आपने कोई पॉलिसी खरीदी है तो वो अभी किस स्टेज में है. जैसे उसके खत्म होने में कितना समय है, वो कब मेच्योर होगी. इन सभी चीजों के बारे में आप इस फीचर के जरिए जान सकते हैं. इसके लिए आपको 3 टाइप करके सेंड करना होगा. आपके सामने एक मैसेज के रूप में आपकी Policy का status आ जाएगा.   

4) लोन पात्रता कोटेशन

LIC आपको लोन देने की सुविधा भी देता है लेकिन काफी सारे लोगों को इसके बारे में पता नहीं रहता है. आप कुछ वर्षों तक प्रीमियम जमा करके अपनी पॉलिसी के अगैन्स्ट लोन ले सकते हैं. आपको कितना लोन मिल सकता है और किस ब्याज प्रतिशत पर मिल सकता है इसकी जानकारी आप Whatsapp पर 4 Type करके पता कर सकते हैं. 

5) लोन चुकौती कोटेशन

आपने पॉलिसी के अगैन्स्ट लोन ले लिया लेकिन आपको ये नहीं पता नहीं है कि  लोन कब तक चलेगा और आपको कितना पैसा चुकाना है तो आप इस फीचर की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आपको बस 5 Type करना है. लोन की सारी डीटेल आपके सामने आ जाएगी. 

6) कर्ज का ब्याज बकाया

आपने जो लोन लिया है और आप उसके ब्याज के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Whatsapp पर 6 Type करके सेंड करना होगा. आपके लोन पर कितना कर्ज लगेगा.

7) प्रीमियम भुगतान प्रमाण पत्र

LIC में आपने Policy खरीद है और आप प्रीमियम जमा करते हैं. अगर आप ऑफलाइन प्रीमियम जमा करते हैं तो आपको रसीद मिल जाती है लेकिन यदि आप ऑनलाइन प्रीमियम जमा करते हैं तो उसमें आपको रसीद नहीं मिलती है. इस रसीद को आप Whatsapp पर 7 लिखकर पा सकते हैं. अगर आप बिना किसी दिक्कत के इसे पाना चाहते हैं तो Whatsapp फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.   

8) यूलिप – इकाइयों का विवरण

LIC के अंतर्गत यदि आपने ULIP में पैसा लगाया है या ULIP Product खरीदे हैं तो आप उसके बारे में सारी जानकारी इस फीचर के जरिए पा सकते हैं. इसके लिए आपको 8 टाइप करके सेंड करना है. 

9) एलआईसी सेवा लिंक

LIC पॉलिसी के तहत यदि आप अलग-अलग सर्विस लिंक की तलाश कर रहे हैं तो उन सभी सर्विस के लिए आप एक ही जगह पर लिंक्स को पा सकते हैं. इसके इए आपको 9 टाइप करके सेंड करना होगा. 

10) ऑप्ट इन/ऑप्ट आउट सेवाएं

LIC Policy के तहत यदि आपने कोई सुविधा ले रखी है जिसे आप बंद करवाना चाहते हैं या फिर किसी सुविधा को शुरू करवाना चाहते हैं तो आप व्हाट्सएप पर 10 लिखकर भेज दें. ऐसा करते ही आपको उन्हें बंद या शुरू करने का ऑप्शन मिल जाएगा. 

11) बातचीत समाप्त करें

आपने जो भी फीचर के बारे में यहाँ जाना, आपने जो भी बातचीत की उसे बंद करने के लिए 11 नंबर लिखकर भेज दें. ये पूरी बातचीत समाप्त हो जाएगी. 

ये फीचर उन लोगों के लिए काफी अच्छे हैं जो छोटे-छोटे काम के लिए LIC office के चक्कर नहीं लगाना चाहते हैं. इस पर सिर्फ आप नंबर टाइप करके ही कई सारी सुविधाओं का फायदा उठा पाएंगे. एक कम पढ़ा-लिखा व्यक्ति भी इस फीचर की मदद से एलआईसी की ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठा सकता है. 

LIC आधार शिला योजना महिलाओं को बचत और सुरक्षा देती है ये पॉलिसी

LIC Jeevan Amar Plan 855 in Hindi कैसे काम करता है और फायदे

फीचर का लाभ उठाने के लिए बस अपने मोबाईल में इस नंबर 8976862090 को सेव कर लें और इसे व्हाट्सएप पर ओपन करें. इसके बाद जब आप इस नंबर पर Hi लिखकर भेजेंगे तो उधर से प्रतिक्रिया में इन सभी फीचर की लिस्ट आ जाएगी. जिसमें से एक-एक को चुनकर आप उनका इस्तेमाल कर सकते हैं.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *