Fake Loan App से कैसे बचें, RBI ने दी चेतावनी

आज के Digital जमाने में यदि किसी व्यक्ति को Loan चाहिए होता है तो वो झट से Play Store खोलता है, उस पर से कोई Lone App Download करता है और झट से लोन ले लेता है. लोन लेने के दौरान वो ये तक नहीं जानता कि लोन देने वाली कंपनी कौन है, लोन की ब्याज दर कितनी है, लोन के छुपे हुए चार्ज क्या है? जिस कंपनी से वो लोन ले रहे हैं वो कंपनी भरोसेमंद है या नहीं. लोग बस लोन ले लेते हैं और Online Loan Apps Fraud फिर धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं.

भारतीय रिजर्व बैंक RBI ने लोगों को फटाफट लोन देने वाले एप और वेबसाइट से सावधान रहने की अपील की है. हाल ही में इन ऐप्स से जुड़े करोड़ों रुपये के घोटाले सामने आए हैं. आंध्र प्रदेश के तीन लोगों ने ऐसे ही एप से लोन लिया और बाद में वे इनसे परेशान हो गए और उन्होने सुसाइड कर लिया. इस तरह की Mobile Loan Apps आपको लुभावनी ब्याज दर दिखाकर कम समय में लोन दे देती हैं लेकिन बाद में जब ये आपसे लोन वापस लेती हैं तो इनकी ब्याज दर काफी ज्यादा होती है. जिनके बारे में आपको पहले नहीं बताया जाता. आप इनके चंगुल में फंस जाते हैं और ये आपकी मजबूरी का फायदा उठाकर आपको धमकाते हैं प्रताड़ित करते हैं.

आंध्रप्रदेश में तीन लोगों की आत्महत्या के बाद इन फर्जी लोन बांटने वाली कंपनियों का खुलासा हुआ है. न्यूज़ रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने गुरुग्राम और हैदराबाद के चार Instant Loan Apps के फाइनेंस ऑफिस में छापा मारा. इन ऑफिस का पूरा नेटवर्क जकार्ता से चल रहा था. ये चार ऑफिस में 30 लोन ऐप्स चला रहे थे. ये ऐप्स आरबीआई की मंजूरी के बिना 35 प्रतिशत की ब्याज दर पर लोन बाँट रहे थे जो मासिक ब्याज दर थी. यानि तीन महीने में पैसा डबल हो जाता था. अगर कोई व्यक्ति लोन ले लेता है और उसे नहीं चुकाता है तो ये उन्हें डराते और धमकाते थे. इन धमकियों से परेशान होकर तीन लोगों ने हैदराबाद में आत्महत्या कर ली.

फर्जी लोन एप से कैसे बचें? How to Avoid Fake Loan App?

Play Store पर लोन देने वाली कई सारी एप हैं और कई सारी एप सीधे वेबसाइट के जरिये लोन देती हैं. अब ये कितनी विश्वसनीय हैं इस बारे में कोई नहीं जानता. अगर आप किसी एप से लोन ले रहे हैं तो आप नीचे बताई गई बातों का ध्यान रखें.

– लोन देने वाली कंपनी के बारे में जाँचे. क्या वो आरबीआई की अनुमति के साथ लोन बाँट रही है.

– लोन देने वाली एप Loan App ये कह रही है कि वो किसी बैंक या NBFC के जरिये आपको लोन दिलवा रही है तो उस एनबीएफ़सी या बैंक की जांच करें कि क्या वास्तव में उस बैंक के द्वारा उस Digital Platform पर लोन दिया जा रहा है.

– अगर ये सारी बाते आपको सही लगे तो लोन लेते वक़्त आप ब्याज दर के बारे में जाने. ब्याज किस हिसाब से लिया जा रहा है. ब्याज की गणना मासिक की जा रही है या वार्षिक. कई बार कुछ ऐप्स आपसे ये कह देती है कि वो तो 5 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन दे रही है. हो सकता है ये 5 प्रतिशत Monthly Interest Rate हो जिसमें सालभर में आपको लिए गए लोन का 60 प्रतिशत चुकाना पड़ जाए. इसलिए सबसे पहले ये स्पष्ट करें कि जो ब्याज बताया जा रहा है वो सालाना है या मासिक है.

– लोन लेने पर आपको बताई गई अवधि में कुल कितनी राशि चुकानी है इस बात की भी पुष्टि पहले ही करे. आरबीआई द्वारा स्वीकृत किसी एनबीएफ़सी से या बैंक से लोन लेने पर आपको ये सारी बाते पहले बताई जाती है. आपको कितना पैसा भरना है और कैसे भरना है ये सारी जानकारी आपको पहले दी जाती है. अगर आपको इन सभी जानकारी से अंजान रखा जा रहा है तो आप जल्दी के चक्कर में वहाँ से लोन न लें.

– आपने किस प्रतिशत ब्याज पर पर, कितनी अवधि के लिए लोन लिया है और आपको कितना पैसा चुकाना है. ये सारी जानकारी बताने वाला एक Agreement आपके और एप के बीच का आपके पास होना चाहिए. मतलब कल को कंपनी यदि ये कहती है कि हम जो ब्याज अभी बता रहे हैं वो ही पहले बोला था तो आपके पास इस बात का सबूत होना चाहिए कि आपने किस ब्याज पर लोन लिया था.

लोन लेते समय अपनी मजबूरी के बारे में न सोचे बल्कि इस बारे में सोचे कि आप जिस भी संस्था से लोन ले रहे हैं क्या वो सही है. आप उसकी पड़ताल करें इसके बाद ही लोन लें. कई सारी लोन एजेंसिया भी होती हैं जो आपको लोन दिलाने का काम करती है लेकिन वो बताती हैं कि आपको लोन किस बैंक से मिल रहा है और कितना ब्याज मिलेगा, लेकिन एप में आपकी मजबूरी का फायदा उठाकर पहले आपको बहुत कम ब्याज बता दिया जाता है या फिर मासिक या वार्षिक के चक्कर में उलझा कर आपको लोन दे दिया जाता है और फिर मनमाने तरीके से ब्याज वसूला जाता है. ऐसे में इंसान घबरा जाता है और आत्महत्या जैसा कदम उठा लेता है.

ये Fake Loan Mobile App सिर्फ एक शुरुवात है. ऐसे कई सारे एप अभी भी मौजूद हैं जिन पर सरकार शिकंजा कस सकती है. अभी भी कई सारे एप हैं जो स्टूडेंट को सीधे लोन दे देते हैं उनके पेरेंट्स की इनकम को देखते हुए. इन लोन को कभी-कभी स्टूडेंट नहीं भर पाते तो इसका सीधा प्रेशर स्टूडेंट और उनके अंजान माता-पिता पर जाता है. ऐसी स्थिति में पेरेंट्स कैसे भी करके लोन भर तो देते हैं लेकिन उनके जैसे कई सारे स्टूडेंट इन लोन एप के चक्कर में फस जाते हैं और डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं.

MUDRA Loan कैसे मिलता है, (Mudra Loan Apply) मुद्रा लोन के लिए जरूरी योग्यता?

SBI e-Mudra Loan : एसबीआई ई मुद्रा स्कीम घर बैठे 50 हजार का लोन

MSME Business Loan कैसे मिलेगा MSME Loan देने वाली बैंक?

Instant Personal Loan देने वाले 15 Best Mobile App

आप इस तरह के लोन एप का इस्तेमाल न करे तो ही अच्छा है. फर्जी लोन एप के अलावा भी कई सारे एप हैं जिन्हें आरबीआई ने मान्यता दी है आप वहाँ से लोन ले सकते हैं. जैसे HDFC, Bajaj, Indiabulls Dhani आदि. इस तरह की एप के अलावा बैंक के भी कई सारे एप हैं जो आपके डॉकयुमेंट के आधार पर आपको लोन दे देते हैं. आप इनसे एप लेकर इन सभी मुसीबतों से बच सकते हैं. 

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *