Free Fonts Download For PC Hindi कंप्यूटर पर जब आप डिज़ाइनिंग या फिर टायपिंग का काम करते हैं तो आपको Font की जरूरत सबसे ज्यादा पड़ती है. ऐसे में कई बार लोगों को पता नहीं होता है कि फ्री फॉन्ट कहाँ से डाउनलोड करें? (Free Font Download) फ्री फॉन्ट कंप्यूटर में कैसे इन्स्टाल करें? Computer पर फॉन्ट इन्स्टाल करना बेहद ही आसान काम है. आप इसे खुद कर सकते हैं. बस इसके लिए आपको Font install करने के तरीके के बारे में पता होना चाहिए. इसके अलावा आपको कुछ ऐसी वेब साइट के बारे में पता होना चाहिए जहां से आप फॉन्ट को Download कर सकें.
Contents
Best Free Font Download Website
Free Font Download करने के लिए वैसे तो कई सारी वेबसाइट हैं लेकिन अधिकतर वेब साइट पर आपको फोन खरीदने के लिए कहा जाता है. कई लोग फॉन्ट को खरीदना नहीं चाहते उन्हें सिर्फ फ्री में फॉन्ट को डाउनलोड करना होता है और उसे उपयोग करना होता है तो फ्री फॉन्ट डाउनलोड करने के लिए हम आपको 5 बेस्ट वेबसाइट बता रहे हैं जिन्हें सबसे ज्यादा लोग उपयोग करते हैं.
Google Fonts
अगर आप Web Designing या वेब डेवलपमेंट का काम करते हैं तो आपको वेबसाइट में उन फॉन्ट की ज्यादा जरूरत पड़ती है जो इन्टरनेट पर इस्तेमाल किए जाते हैं. वैसे तो ये फॉन्ट आसानी से किसी भी वेबसाइट पर मिल जाते हैं लेकिन हम ये पता नहीं लगा पाते कि वो कौन सा Fonts था जिसे आपने देखा था या जिसे आपको वेबसाइट में उपयोग करना चाहिए. तो इन सभी समस्याओं के लिए Google ने अपना खुद की एक Website Google Font लॉंच की है. इस पर इन्टरनेट पर उपयोग किए जाने वाले अधिकतर फॉन्ट आपको फ्री में मिल जाते हैं. आप यहाँ ढेर सारी भाषाओं. जैसे English, Bengali, Chinese, Gujrati, Latin, Kannada, Tamil आदि के फॉन्ट डाउनलोड कर सकते हैं. यहाँ पर ये फॉन्ट पूरी तरह से फ्री में उपलब्ध हैं.
Google Font पर फॉन्ट को डाउनलोड करने के लिए आप सीधे उस फॉन्ट का नाम लिखकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आपको नाम पता नहीं है तो आपको फिर उसे एक-एक करके फॉन्ट में देखना होगा. जो फॉन्ट आपको पसंद आ जाए आप उसे डाउनलोड कर लें. इस तरह आप बड़ी आसानी से गूगल फॉन्ट को डाउनलोड कर सकते हैं.
Da Fonts
अगर आप एक डिज़ाइनर हैं और अधिकतर इंग्लिश फॉन्ट का उपयोग करते है और आपको नए-नए फॉन्ट की जरूरत रहती है तो आपके लिए सबसे अच्छी वेबसाइट Da Fonts है. फॉन्ट के लिए आपको हर डिज़ाइनर यही वेबसाइट सजेस्ट करेगा क्योंकि इस पर ढेर सारे और कई वेरायटी के इंग्लिश फॉन्ट हैं जिन्हें आप यहाँ से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.
Dafont आपको सिर्फ इंग्लिश भाषा के फॉन्ट मिलेंगे. यहाँ गूगल की तरह आपको अलग-अलग भाषा के फॉन्ट नहीं मिलते. लेकिन Dafont एक ऐसी वेबसाइट है जो आपको हर फॉन्ट फ्री में उपलब्ध कराती है. अगर आपके पास फॉन्ट का नाम है तो Dafont पर उस फॉन्ट के मिलने के 99% चांस रहते हैं.
Dafont पर Font की ढेर सारी कैटेगरी हैं. जैसे Fancy, Foreign look, Techno, Bitmap, Gothic, Basic, Script, Dingbats, Holiday. इन कैटेगरी के अंदर भी कई सारी कैटेगरी हैं. इनमें से मान लीजिये आप Technology से संबन्धित कोई Design बना रहे हैं और आपको कोई अच्छा फॉन्ट चाहिए तो आप सिर्फ Techno पर क्लिक करें. उससे जुड़े कई सारे फॉन्ट आपके सामने आ जाएंगे. इसके बाद आपको जो लिखना है आप उसे इनकी वेबसाइट पर टाइप करें और फिर आप देख सकते हैं कि जो चीज आप बनाना चाहते हैं वो अलग-अलग फॉन्ट पर कैसी दिखेगी.
फॉन्ट को डाउनलोड करने के लिए फॉन्ट के दायीं तरफ यानि राइट साइड में Download का बटन रहता है. बस उस पर क्लिक करके आप फॉन्ट को डाउनलोड कर सकते हैं और उसे इन्स्टाल करके उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप खुद फॉन्ट बनाते हैं तो आप उसे Dafont पर अपलोड करके उसे लोगों के बीच पहुंचा सकते हैं. Dafont आपको फॉन्ट अपलोड करने की भी सर्विस देता है.
Font Space
Font Space एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट है जहां आप 75000 से भी ज्यादा फॉन्ट फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर भी आपको फॉन्ट का नाम लिखना है और फिर उसे सर्च करना है. फॉन्ट आपके सामने आ जाएगा आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं और इन्स्टाल कर सकते हैं.
इन सभी के अलावा फॉन्ट स्पेस एक ऐसी वेबसाइट है जहां से आप कमर्शियल उपयोग के लिए फॉन्ट खरीद भी सकते हैं. अगर आप कोई बिजनेस कर रहे हैं और उसमें किसी फॉन्ट का उपयोग कर रहे हैं और आप चाहते हैं कि आगे चलकर आपको कोई दिक्कत न हो तो आपको फॉन्ट को खरीदना होता है क्योंकि उस फॉन्ट पर फॉन्ट बनाने वाले व्यक्ति का कॉपीराइट होता है. इसलिए अगर आप किसी फॉन्ट को खरीदना चाहते हैं तो आप उसे यहाँ से खरीद सकते हैं.
Font Squirrel
Font Squirrel एक ऐसी वेबसाइट है जहा पर आप फॉन्ट डाउनलोड करने के साथ और भी ढेर सारी सर्विस का लाभ उठा सकते हैं. यहाँ पर कई सारे Font Free में उपलब्ध हैं जिनका नाम सर्च करके आप उन्हें आसानी से ढूंढ सकते हैं. इसके बाद उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं. यहाँ पर कई सारे फॉन्ट ऐसे भी हैं जिन्हें खरीदने पड़ता है. अगर आप खरीद सकते हैं तो ठीक है नहीं तो आप नाम पढ़कर उसे Dafont से डाउनलोड कर सकते हैं.
अगर आपको किसी फॉन्ट का नाम पता नहीं है और आपके सामने उस फॉन्ट से कुछ लिखा है तो आप इस वेबसाइट पर उस फॉन्ट को पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस उस फॉन्ट में जो भी लिखा है उसका एक स्क्रीनशॉट लेना है और फिर उसे इस वेबसाइट पर आकर Font Identifier पर अपलोड करना है. इसके बाद ये वेबसाइट आपको उस फॉन्ट का नाम बता देगी.
1001 Free Fonts
Fonts Download करने के लिए सबसे Popular वेबसाइट में से एक 1001 Free Fonts भी है. इस वेबसाइट पर 50 हजार से भी ज्यादा फ्री फॉन्ट उपलब्ध हैं और उससे भी ज्यादा कमर्शियल उपयोग के लिए फॉन्ट उपलब्ध हैं जिन्हें आप खरीद सकते हैं. यहाँ पर फॉन्ट की कई सारी कैटेगरी हैं जिनके आधार पर आप फॉन्ट को सर्च कर सकते हैं. इन सभी के अलावा फॉन्ट सर्च करने के लिए एक सर्चबार भी है जिस पर आप फॉन्ट का नाम लिखकर उसे सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं.
फॉन्ट कंप्यूटर में कैसे इन्स्टाल करें?
फॉन्ट को कंप्यूटर में इन्स्टाल करना बेहद आसान काम है. इसके लिए नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करें.4
– सबसे पहले आप अपना पसंदीदा फॉन्ट डाउनलोड करें.
– उस फॉन्ट को ओपन करें और उसकी TTF File तक जाएँ.
– TTF File को ओपन करें.
– जब आप उसे ओपन करेंगे तो एक नई विंडो ओपन होगी और उसमें Install ऑप्शन होगा.
– आप Install पर क्लिक करें.
अब वो फॉन्ट अपने आप इन्स्टाल हो जाएगा.
Font Download करना और उसे इन्स्टाल करना बेहद ही आसान काम है और उम्मीद करते हैं की आप उसे अच्छी तरह सीख गए होंगे. अब जब भी आपको Font Download करना हो तो आप सीधे इन वेबसाइट पर जाकर फ्री में फॉन्ट डाउनलोड कर सकते हैं और उनका उपयोग कर सकते हैं.
फोटो पर लिखे Fonts (WhatTheFont!) को कैसे पहचाने
API क्या होती है, एपीआई का क्या काम होता हैं?
Software Download Website : Computer सॉफ्टवेयर डाउनलोड कैसे करें?
Best AntiVirus App कौन से हैं, एंटी वायरस कैसे काम करता है?
लेकिन ध्यान रहें कि जिन फॉन्ट को आप फ्री में डाउनलोड कर रहे हैं उनका कमर्शियल तौर पर उपयोग न करें क्योंकि जब ये उस कंपनी को नजर आएंगे तो वो कंपनी आपके खिलाफ एक्शन ले सकती है.
I think that is one of the such a lot vital info for me. Dwayne Keady