जब भी हमें किसी भी प्रकार की कोई भी इमेज की जरूरत होती है तो सबसे पहले हम गूगल सर्च में जाते जहाँ पर हमे हर साइज़ और हर quality की इमेज मिल जाती है लेकिन कुछ दिन पहले ही गूगल ने अपना व्यू इमेज के ऑप्शन को हटा दिया जिसकी वजह से अब कोई भी user किसी इमेज को सेव नहीं कर सकता है और यह कदम गूगल ने कॉपीराइट और अपने क्रेडिट की Security के लिए उठाया हालांकि इसके बदले में Visit button के द्वारा यूजर इमेज पर क्लिक करके उस वेबसाइट और इमेज को देख सकते है.
गूगल ने View image को हटाने के लिए गेटी इमेज से साथ में मिलकर यह Agreement किया गेटी इमेज एक बहुत ही महंगी कीमत पर इमेज बेचने वाली वेबसाइट है और इस वेबसाइट को गूगल पर तमाम इमेज में मिल जाने की वजह से भारी हानि उठानी पढ़ रही है वही इमेज को कॉपीराइट कर के चोरी भी की जा रहा है इसका मतलब की अब आपको इमेज सेव करने के लिए
उसकी वेबसाइट पर जाना पड़ेगा.
अगर आप इस किसी भी वेबसाइट से images को सेव करेगे तो उसकी quality उतनी अच्छी नहीं मिल पायेगी जितनी गूगल से मिल जाया करती थी और आच्छी quality की इमेज के लिए यदि आप अब भी अपने पुराने तरीके से इमेज को सेव करना चाहते है तो उसके लिए आपको गूगल नहीं बल्कि इस www.startpage.com को ओपन करना है क्योकि यह भी गूगल के सर्च का ही एक वर्जन है इसके द्वारा आप अपने उसी पराने तरीके से View image ऑप्शन को फिर से ला सकते है और इमेज को सेव कर सकते है .
Google Image Search : फोटो से निकाले किसी भी व्यक्ति की पूरी जानकारी
Googlebot क्या है (What is Googlebot In Hindi) गूगल बॉट कैसे काम करता है? Edit |
Nice Article Padh Ke accha Laga..