Web Publishing क्या है, वेब पब्लिशिंग के फायदे?

Web Development की Field में कई तरह के Terms का उपयोग किया जाता है जिनमें से Web Publishing एक खास term है जिसका उपयोग आमतौर पर ब्लॉगर्स के द्वारा किया जाता है. जो लोग Web Development या Blogging की फील्ड मे नहीं है वो Web Publishing के बारे में नहीं जानते हैं.

Web Publishing क्या है? (What is Web Publishing?)

Web Publishing का अर्थ है किसी जानकारी को इंटरनेट पर प्रकाशित करना. आप इंटरनेट पर किसी जानकारी को Website के माध्यम से पब्लिश कर सकते हैं.

इसमें किसी वेबसाइट को बनाना और उसे अपलोड करना, किसी वेब पेज को अपडेट करना और ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करना जैसे काम किए जाते हैं.

पब्लिश होने वाले कंटेन्ट में टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, पीडिएफ जैसे कई अलग-अलग प्रकार के फॉर्मैट में हो सकते हैं. लेकिन एक बात ध्यान रखें कि सोशल मीडिया जैसे फ़ेसबुक, ट्विटर आदि पर कंटेन्ट पब्लिश करने को वेब पब्लिशिंग नहीं कहते हैं.

Web Publishing के लिए जरूरी चीजें (Important tools for Web Publishing)

वेब पब्लिशिंग के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ती है जो इस प्रकार है.

1) Web Publishing Tool

Web publishing के लिए आपको कुछ खास टूल्स की जरूरत होती है. इसमें कुछ एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर शामिल हैं. ये टूल्स कई प्रकार के हो सकते हैं, जैसे यदि आप अपनी वेबसाइट खुद डिजाईन कर रहे हैं तो आपको कुछ design tools, code editor, image editor आदि की जरुरत पड़ेगी. अगर आप ब्लॉग लिख रहे हैं तो उसे पब्लिश करने के लिए आपको किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे wordpress या blogger की जरूरत पड़ेगी.

इस तरह अलग-अलग कामों के लिए आपको अलग-अलग टूल्स और सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ सकती है. इसमें कंटेन्ट राइटिंग के लिए wordpad, फोटो एडिटिंग के लिए photoshop या कोई और सॉफ्टवेयर, keyword research के लिए ऑनलाइन टूल आदि की जरूरत पड़ सकती है.

2) इंटरनेट कनेक्शन

कंप्यूटर के माध्यम से यदि आपको कुछ भी इंटरनेट पर अपलोड नहीं करना है तो आप अपना काम बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं लेकिन जब भी आपको इंटरनेट पर कुछ अपलोड करना होता है तो उसके लिए एक इंटरनेट कनेक्शन जरूरी होता है.

वेब पब्लिशिंग में आपको टेक्स्ट, फ़ोटो और वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड करना होता है अतः अपलोड करने के लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत तो पड़ेगी ही.

3) डोमेन नेम

आपके द्वारा बनाए गए वेबसाइट या कंटेन्ट को पूरी दुनिया में कहीं से भी एक्सेस किया जा सकता है और कहीं से भी देखा जा सकता है. लेकिन ऐसा तभी होगा जब सामने वाले के पास आपकी वेबसाइट तक पहुँचने का कोई जरिया होगा.

किसी भी वेबसाइट तक पहुंचने का जरिया उसका डोमेन नेम होता है. अगर आपके पास डोमेन नेम नहीं है तो कोई भी इंटरनेट यूजर आप तक नहीं पहुँच पाएगा. आपको वेब पब्लिशिंग के लिए सबसे पहले एक अच्छा डोमेन नेम जरूर लेना चाहिए.

4) वेब होस्टिंग

वेबसाइट बनाने और डोमेन नेम लेने के बाद सबसे जरूरी चीज होती है वेब होस्टिंग. ये एक ऐसी जगह होती है जहां पर आप अपनी वेबसाइट के डाटा को स्टोर करते हैं.

आप जब भी कोई वेबसाइट बनाते हैं तो आपको अपना डाटा सर्वर पर अपलोड करना होता है. सर्वर पर अपलोड करने के लिए आपको होस्टिंग की जरूरत होती है जो आपको सर्वर उपलब्ध कराती है. इंटरनेट पर काफी सारी वेब होस्टिंग कंपनियां हैं जो काफी कम कीमतों में वेब होस्टिंग ऑफर करती हैं.

वेब होस्टिंग लेने के एबाद आपको अपनी वेबसाइट को चलाने के लिए इंटरफ़ेस मिल जाता है जिसके जरिए आप अपनी वेबसाइट पर टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, पीडीएफ़ आदि को अपलोड कर पाएंगे.

वेब पब्लिशिंग के क्या फायदे हैं? (Benefits of Web Publishing?)

वेब पब्लिशिंग के दो फायदे हैं.

1) अपने विचार लोगों तक पहुंचा सकते हैं

वेब पब्लिशिंग के माध्यम से आप आप अपने विचारों को लोगों तक पहुंचा सकते हैं. इसके अलावा यदि आप किसी विषय में एक्सपर्ट हैं मतलब अच्छा ज्ञान रखते हैं तो आप उन विषयों पर अपनी राय दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं.

ब्लॉगर्स आज सिर्फ इसी के चलते काफी पॉपुलर हो रहे हैं. दुनिया में करोड़ों वेबसाइट हैं जो रोजाना अपनी साइट पर ढेरों कंटेन्ट अपलोड कर रही हैं. ऐसे में यदि आप भी अपने विचारों को लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो वेब पब्लिशिंग से बढ़िया कुछ भी नहीं है. आपको इसका उपयोग जरूर करना चाहिए.

2) कमाई का साधन

एक वेबसाइट सिर्फ विचारों का अभिव्यक्ति का साधन नहीं है बल्कि ये एक ब्लॉगर के लिए कमाई का साधन भी है. आप अपनी खुद की वेबसाइट पर रिसर्च करके कंटेन्ट लिखते हैं और वो कंटेन्ट बहुत सारे लोगों के द्वारा देखा जाता है तो उसके बदले में आप कमाई भी कर सकते हैं।

गूगल एडसेंस आपको ये मौका देता है कि आप अपनी वेबसाइट के वेबपेज को monetize कर सके. Monetize करने पर आपको आपकी साइट पर आने वाले ट्रैफिक के हिसाब से गूगल की ओर से पैसा दिया जाता है.

गूगल एडसेंस के अलावा भी कई थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म हैं जो आपको एड दिखाने के बदले पैसा देते हैं. तथा आप वेबसाइट पर Affiliated Marketing, paid promotion, sponsorship यदि के जरिए भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

3) खुद का ब्रांड बना सकते हैं

इंटरनेट पर यदि आप खुद की पहचान बनाना चाहते हैं तो वेब पब्लिशिंग एक अच्छा टूल है. अगर आप अच्छा लिखते हैं, कुछ विषयों पर अच्छी जानकारी रखते हैं तो आप खुद की वेबसाइट या ब्लॉग बनाकर खुद की पहचान बना सकते हैं.

अगर आप इस पर सही तरीके से मेहनत करते हैं तो यकीन मानिए की इंटरनेट की दुनिया में आपकी एक अलग पहचान बन जाएगी. आप और आपकी वेबसाइट एक ब्रांड बन जाएंगे जिनकी मदद से आप अच्छा पैसा कमा पाएंगे.

Web Publishing का सीधा सा मतलब है इंटरनेट पर अपने विचारों को पब्लिश करना, लेकिन इसमें सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गये विचार नहीं होते हैं. आप जो भी चीजें अपनी खुद की वेबसाइट या दूसरों की वेबसाइट पर पोस्ट या पब्लिश करते हैं उसे Web publishing कहा जाता है.

👉 10 Website Security Tips : इन 10 टिप्स से बढ़ाएं वेबसाइट की सिक्योरिटी

👉 Push Notification क्या होता है, वेबसाइट कैसे भेजती है Notification?

👉 Blog Free Hosting देती हैं ये 10 वेबसाइट

आप वेब पब्लिशिंग के माध्यम से अपना नाम भी बना सकते हैं और पैसा भी कमा सकते हैं. इसलिए आपको यदि लिखना अच्छा लगता है तो आप वेब पब्लिशिंग के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं.

Related Posts

push notification kya hota hai 6 Best Push Notification

Push Notification क्या होता है, जानिए 6 Best Push Notification के बारे में?

आपने स्मार्टफोन पर देखा होगा कि थोड़ी-थोड़ी देर में किसी न किसी वेबसाइट से आपके फोन पर नोटिफिकेशन आता रहता है. काफी लोग इससे परेशान हो जाते…

AJAX KYA HAI

AJAX Full Form: AJAX क्या है, जानिए AJAX का पूरा नाम?

AJAX एक ऐसी टर्म है जिसे Web Development में उपयोग किया जाता है. आजकल Dynamic Website बनाने में इसका काफी ज्यादा उपयोग किया जाता है. इस लेख…

website backup

WordPress Website Backup कैसे लें, जानिए आसान तरीका?

हर ब्लॉगर चाहता है कि उसकी वेबसाइट सबसे अच्छी दिखे, उस पर अच्छा कंटेन्ट जाए और उस पर ढेर सारा ट्रैफिक आए. लेकिन इन सब में हम…

OSI Model

OSI Model क्या होता है, जानिए कैसे काम करती हैं OSI Model की सात लेयर्स?

नेटवर्किंग की दुनिया में कई ऐसे शब्द होते हैं जो हमारी समझ से बाहर होते हैं, न ही हम सीधे तौर पर इनका उपयोग करते हैं फिर…

web security kya hai

Web Security Kya hai, वेब हमले से कैसे बचे? 

इंटरनेट के जरिए हमारे स्मार्टफोन, कंप्यूटर, लैपटॉप, बैंक खाते आदि पर हमला किया जा सकता है. अगर आपकी खुद की कोई वेबसाइट है तो उस पर भी…

WML KYA HAI

WML Kya hai, WML Full Form, WML और HTML में क्या अंतर है?

कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर और वेबसाइट बनाने के लिए कई सारी लैंग्वेज हैं लेकिन अधिकतर लोग वेबसाइट बनाने के लिए HTML का ही उपयोग करते हैं. (WML…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *