भारत ने Wallet Platform और Online Payment की इस प्रणाली के बाद मे भारत को इतना Digital बना दिया है की आज हर व्यक्ति Online payment करना पसंद करता है जिसके लिए कई Wallet Paytm, mobikwik, Phone, Amazon Money ,BHIM जैसे आदि Apps बनाए गए ऐसी प्रकार से Google Pay Wallet App को भी 8 जनवरी 2018 Launch किया जिसका नाम पहले Google Tez रखा गया है लेकिन कुछ समय बाद Google Pay कर दिया गया है Google pay की सहायता आप Online Transactions, Payments और Money Transfer जैसी सुविधाओ का लाभ बहुत ही आसानी से ले सकते है.
Google Pay – Apps on Google Play
Google Pay का कैसे इस्तेमाल करे – How To Use Google Pay for UPI Payments Google Tez
- Google Pay को Set करने के लिए आपके पास मे Android Lollipop या फिर Ios 10 या उससे टॉप के वर्ज़न पर चलने वाला Smart Phone और Fast internet जरूरी होता है.
- Mobile number जो Bank account मे दिया जाने वाला एक ही होना चाहिए जिसमे App के सारे Message Receive हो सके.
- अब Google Play Store मे जाकर Google Play को Install कर ले App को Open कर उसमे Language को चुने.
- अब उसमे अपने Phone Number की Entry करे.
- इसके बाद मे Google Pay आप से कुछ Permissions माँगेगा जिसे आपको Allow कर Google Account पर लॉग-इन करे Continue पर क्लिक करे.
- Verification Process को पूरा होने दे.
Google Pay को ऐसे करे Bank Account से Link
- पहले आपको यह देखना होगा की आपका बैंक सभी UPA Payment Services को सपोर्ट करता हो जिसके बिना आप Google Pay का प्रयोग नहीं कर पाएगे.
- अब Google Pay App को ओपन करे और अपने Photo पर टैप करे इसके बाद मे Add Bank Account पर टैप कर दे.
- इसके बाद मे Bank की एक List Open होगी जिस भी Bank Account को आप रजिस्टर करना चाहते है उसे सिलेक्ट करे.
- यदि आपके पास मे UPI और PIN Number है तो आपको इसे Enter करने के लिए आदेश दिया जाएगा लेकिन आपके पास मे यह दोनों उपलब्ध नहीं है तो फिर आपको नया UPI Account एंव PIN Number को जनरेट करना होगा.
- इसके बाद मे Expiry date डाले कर Confirm करके Verification Process पूरी होने के बाद मे आप Google Pay का इस्तेमाल कर सकते है.
Google Pay पर ऐसे करे Payment Transfer
- Smart Phone मे Google Pay App को ओपन करके स्क्रीन मे नीचे से ऊपर की तरफ स्वाइप करे.
- अब Contact Number को Select कर जिसे भी पैसे Transfer करना चाहते हो कर सकते है इसके अलावा आप New Option पर क्लिक कर उस नंबर को खोज भी सकते है.
- इसके बाद मे Pay पर क्लिक करे और जीतने भी पैसे Transfer करना चाहते उतने पैसे Enter करें और Proceed To Pay पर क्लिक करे.
- UPI PIN एंटर करने के बाद मे आपकी Payment Process पूरी हो जाएगी.
Google Pay Cash Back Scheme
- Google सभी Google Pay इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को Cash Back स्कीम भी देती है.
- इसके अनुसार यदि कोई यूजर 150 रुपये या इसे अधिक का लेनदेन करता है तो उसके लिए उसे 1000 तक का scratch card भी पा सकते है.
- Company कई Promotional scratch card भी यूजर्स को Offer करती है.
- जिसमे Electricity Bill चुकाने पर 50 रुपये का Cash Back मिलता है.
- इसके अलावा google pay referral करने पर 51 रुपये Cash Back भी मिलता है.
UPI Se Kare Payment Janiye Puri Process
Mobile से online payment करने वाले user ध्यान रखे ये बाते
बिना Credit Card Amazon से खरीदें EMI पर कोई भी सामान
Free CIBIL Credit Score पता करने का सबसे आसान तरीका
Online Shopping की Fake Websites से कैसे बचे, Click करने से पहले जानिए
Credit Card के एक्स्ट्रा चार्ज से बचना है तो न करे ये काम
सिर्फ आपके अंगूठे से होगा पैसा Transfer
nice post sir thanks for this information
nice information sir thanks for this post
Bina mobail number ragister Google pay kaise bnaye
ऐसी जानकारी शेयर करने के लिए धन्यवाद
Thanks for the great content Sir. I will also share with my Friend & Once again Thanks A Lot
Do Follow Link
https://www.jafartech.com
अगर में गूगल पे से पैसे कमाना चाहू तो कितने पैसे कमा सकता हु?