Google Gmail पर भी लगेंगे पैसे, गूगल ने किया बदलाव

Google अपने यूजर्स की सुविधा के लिए थोड़े-थोड़े समय में कोई न कोई बदलाव करता ही रहता है. लेकिन गूगल ने इस बार जो बदलाव किया है उससे आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है क्योंकि Google अब अपनी एक खास सर्विस को Paid करना जा रहा है. जिसका सीधा असर Gmail पर भी पड़ेगा. जो लोग Gmail का ज्यादा उपयोग करते हैं उन्हें इसके बारे में जरूर जानना चाहिए.

गूगल के नए बदलाव (Google new storage policy in Hindi)

हाल ही में गूगल ने कई सारे बदलाव (Google storage policy) किए हैं जिन्हें 1 जून से लागू किया जाएगा. इन बदलाव की वजह से गूगल के कई प्रॉडक्ट का इस्तेमाल आपको पैसे देकर करना होगा. यहाँ तक कि इन बदलाव की वजह से आपका डाटा भी डिलीट हो सकता है. इसलिए इन बदलाव को जानना बेहद जरूरी है क्योंकि दुनिया के कई सारे लोग जीमेल का इस्तेमाल करते हैं उन पर उनके बहुत सारे काम के ईमेल होते हैं.

15 GB Free Storage

गूगल ने जो सबसे बड़ा बदलाव किया है वो स्टोरेज को लेकर किया है. गूगल अभी तक आपको डाटा स्टोर करने के लिए 15 जीबी तक का डाटा फ्री देता है. ये डाटा गूगल एक ही अकाउंट से कई सारी सर्विस जैसे गूगल फ़ोटोज़, जीमेल, गूगल ड्राइव आदि के लिए देता है. अब कई लोग बैकअप के लिए गूगल फ़ोटोज़ पर अपने फोटो और विडियो को अपलोड करते हैं. गूगल अभी तक इन फोटोज को 15 जीबी के अंदर काउंट नहीं करता था. लेकिन 1 जून से आप जितना भी डाटा गूगल पर सेव करके रखेंगे वो सभी काउंट होगा. इसमें आपके ईमेल, फ़ोटोज़, विडियो और डॉकयुमेंट शामिल होंगे. मतलब आपको फ्री स्टोरेज तो मिलेगी लेकिन वो सिर्फ 15 जीबी ही होगी.

Auto Data Delete

दूसरा बदलाव ये है कि यदि आप 2 सालों तक गूगल के किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो गूगल खुद उस सर्विस में मौजूद आपका डाटा डिलीट कर देगा. जैसे गूगल फ़ोटोज़ पर आपने फ़ोटोज़ सेव कर राखी हैं लेकिन पिछले दो सालों से आपने वहाँ पर कोई और फोटो अपलोड नहीं की है तो गूगल अपने आप उस सर्विस पर मौजूद आपका डाटा डिलीट कर देगा. मतलब गूगल के जिन-जिन प्रॉडक्ट पर आप एक्टिव रहेंगे सिर्फ उनका डाटा ही सेफ रहेगा.

गूगल स्टोरेज कैसे खाली करें? (How to delete google storage?)

गूगल यदि आपको सिर्फ 15 जीबी डाटा की स्टोरेज फ्री देता है तो ऐसे में फ़ोटोज़ का बैकअप रखने के लिए ये जगह काफी कम रहेगी. क्योंकि आजकल के फोटो के साइज काफी बड़े होते हैं और 15 जीबी काफी कम स्टोरेज है उसके हिसाब से. ऐसे में आपको गूगल स्टोरेज को खाली करना पड़ेगा.

– स्टोरेज खाली करने के लिए आप अपने फालतू के ईमेल को डिलीट कर सकते हैं. जैसे जो प्रमोशन वाले ईमेल होते है, स्पैम वाले ईमेल होते हैं उन्हें आप सीधे डिलीट कर सकते हैं.

– गूगल फ़ोटोज़ पर हर उस फोटो का बैकअप बन जाता है जो आपके काम की नहीं है लेकिन आपके कैमरे द्वारा क्लिक की गई हो. तो ऐसी स्थिति में आप सीधे गूगल फ़ोटोज़ पर जाकर बेकार और अनुपयोगी फोटो को डिलीट कर दें. इससे आपकी स्टोरेज काफी हद तक कम हो जाएगी.

– यदि आप ऑफिस में काम करते हैं तो आपके ईमेल पर या गूगल ड्राइव पर कई सारी वर्ड, एक्सेल और पीपीटी फाइल अपलोड होगी. यदि वो आपके काम की नहीं हैं तो आप उन्हें डिलीट करके गूगल स्टोरेज को खाली कर सकते हैं.

Email भेजने के लगेंगे पैसे

जीमेल अभी तक एक फ्री सर्विस है और आगे भी ये फ्री रहेगी. लेकिन इसमें एक कंडीशन ये है कि आपको ईमेल भेजने के पैसे चुकाने पड़ सकते हैं. अगर आप 15 जीबी से ज्यादा का डाटा स्टोर कर लेते हैं तो आप ईमेल नहीं भेज पाएंगे. आपका ईमेल आपके पास ही वापस आ जाएगा. इसके बाद ईमेल भेजने के लिए आपको स्टोरेज को खरीदना पड़ेगा. और उसके लिए आपको पैसे देने होंगे. इस तरह आपको ईमेल भेजने के पैसे देने होंगे. आप चाहे तो अपने पुराने ईमेल को डिलीट करके स्टोरेज खाली कर सकते हैं.

गूगल पर फाइल को डिलीट कैसे करें? (How to delete files on google?)

गूगल पर स्टोरेज को खाली करने के लिए आप सोच रहे होंगे कि आपको हर गूगल के एप्लीकेशन में जाना होगा. जैसे गूगल ड्राइव, गूगल फ़ोटोज़ आदि. और फिर अपनी फाइल को एक-एक करके डिलीट करना होगा. तो ऐसा नहीं है. आप कुछ आसान स्टेप्स में बहुत जल्दी गूगल पर अपनी फाइल्स को डिलीट करके स्टोरेज को खाली कर सकते हैं.
– इसके लिए दी गई लिंक (https://one.google.com/storage/management) पर क्लिक करें.
– इसके बाद गूगल जिन फाइल को 15 जीबी स्टोरेज के अंदर काउंट कर रहा है वो सभी आपके सामने आ जाएगी.
– इनमें से जो आपके काम की नहीं हो उसे सेलेक्ट करें और डिलीट कर दें.
इस तरह आप गूगल पर अपनी फाइल को डिलीट कर सकते हैं.

गूगल स्टोरेज को कैसे बढ़ाएँ? (How to purchase google storage?)

अब मान लेते हैं कि आपकी 15 जीबी की स्टोरेज फुल हो गई है और ड्राइव पर आपकी सभी चीजें काम की है. ऐसे में आपको गूगल स्टोरेज को खरीदने की जरूरत पड़ेगी. अगर आप गूगल स्टोरेज को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उनके प्लान लेना होगा.

गूगल स्टोरेज के लिए आप Google One से स्टोरेज को खरीद सकते हैं. इसमें सालाना और मासिक दोनों तरह के प्लान मौजूद हैं. यहाँ आप 100 जीबी स्टोरेज 130 रुपये महीने और 1300 रुपये साल के हिसाब से खरीद सकते हैं. इसके अलावा भी कई प्लान हैं जो इसी तरह महीने और साल के हिसाब से हैं. जैसे

– 200 जीबी की स्टोरेज 210 रुपये महीना और 2100 रुपये सालाना
– 2 टीबी की स्टोरेज 650 रुपये महीना और 6500 रुपये सालाना
– 10 टीबी की स्टोरेज 3250 रुपये महीना
– 20 टीबी की स्टोरेज 6500 रुपये महीना
– 30 टीबी की स्टोरेज 9750 रुपये महीना

गूगल का About This Result बताएगा वेबसाइट की असलियत

Phone by Google : बोलकर बताएगा कौन कर रहा है फोन, गूगल ने लांच किया कॉलिंग एप

Free Fonts Website Download : कंप्यूटर में गूगल फॉन्ट कैसे इन्स्टाल करें

अब आप सोच रहे होंगे कि गूगल स्टोरेज के लिए पैसे क्यों ले रहा है? तो असल में गूगल कोई पहली बार स्टोरेज के लिए पैसे नहीं ले रहा है. बल्कि इस बार उसने बस थोड़े से बदलाव किए हैं. गूगल हर जीमेल यूजर को 15 जीबी स्टोरेज पहले से फ्री देता आया है. लेकिन इसमें फोटो काउंट नहीं किए जाते थे. अब फोटो जब भी अपलोड होंगे तो आपकी स्टोरेज पर इसका असर पड़ेगा.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

Vehicle Full Details

नंबर से निकलेगी गाड़ी के साथ मालिक पूरी जानकारी

अधिकतर देखा जाता है की लोग Accident करके भाग जाते है. और क़ानूनी कारवाही से बच जाते है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्यों की Government Of…

lic whatsapp service in hindi

LIC Whatsapp Service : सिर्फ Hi बोलकर मिलेंगी LIC की 11 Service

भारत के हर घर में एक न एक व्यक्ति ऐसा जरूर होगा जिसने LIC की Policy खरीदी हो. ये हर महीने प्रीमियम जमा करते हैं और Mature…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *