क्या आप एक Writer हैं या फिर आप एक Blogger है ? अगर आप English में लिखने का काम करते हैं तो आप को तो पता ही होगा की English Spellings में कितनी Mistakes होती हैं. हर इंसान न चाहते हुए भी ये Spelling Mistakes कर बैठता है. वैसे आप चाहे तो अपनी English Spelling Mistake सुधार सकते हैं वो भी Free में. English Spelling Mistakes को Free में सुधारने का बेहतरीन तरीका है Grammarly जो आपकी गलत Spelling को तुरंत सुधार देता है.
क्या है Grammarly ?
Grammarly एक free online tool है जो आपकी गलत Spelling को सही करने के निर्देश देता है. Grammarly सिर्फ निर्देश ही नहीं देता बल्कि आपको एक सही Spelling भी देता है जो आपके Article को सही और सटीक बनाती है. Grammarly मे Spelling सुधारने के अलावा और भी कई Features हैं लेकिन उनके लिए आपको इसका Premium Version लेना पड़ेगा.
Grammarly Download कैसे करें?
Grammarly Download करने के दो तरीके हैं. पहला, आप इसे Google Chrome के लिए Download कर सकते हैं जो एक Extention के रूप मे होगा. इसे Download करने के लिए आपको Google Chrome Extention के Store में Grammarly लिख कर Search करना होगा. फिर वह से इसे Download करना होगा.
Grammarly Download करने के दूसरा तरीका भी बड़ा आसान है. इसके लिए आपको Grammarly की Official Website पर जाना होगा. वह आपको आपके Windows के लिए Grammarly Software दिखेगा उसे Download करके install करना है. ये Software आपके पूरे Computer मे Spelling Mistakes मे Help करेगा.
Grammarly का use कैसे करें?
Grammarly का उपयोग करना बहुत आसान है. Grammarly को सबसे पहले तो install करें और उसके बाद उस पर खुद को register करें. आप यहाँ पर खुद को Facebook और Gmail के माध्यम से Register कर सकते हैं. इसके बाद आपका Grammarly ऑन हो जाएगा और आप जब भी Type करेंगे तब ये आपकी Spelling Mistakes को Highlight करेगा.
Grammarly के प्रीमियम Version में क्या है?
Grammarly के total 3 version हैं. 1. Free version 2. Premium version 3. Business version
फ्री वर्जन मे आप सिर्फ spelling mistake सुधार सकते हैं लेकिन प्रीमियम और बिजनेस वर्जन में आप पूरे Sentence मे कहाँ गलती हो रही है उसे सुधार सकते हैं. इसके अलावा आपको एक अच्छा शब्दकोश भी मिलता है. साथ है अगर आपके साथ अन्य लोग भी English मे लिखने का काम करते हैं तो आप इसके Admin बन कर उनके Account बना सकते हैं जिससे वे भी इस Premium Version का लाभ उठा सकते हैं.
Grammarly अपने आप मे खास है इस बात को तो आप समझ ही गए होंगे. अपनी Spelling mistake को सुधारने के लिए आप इसका प्रयोग जरूर करें. इससे आपकी लेखन शैली मे और भी सुधार आएगा और आप लेखन में और ज्यादा माहिर हो जाएंगे.
English सीखने के Best Mobile Apps
Kaise Pahchane Google Play Store Par FAKE Mobile Apps
Hmmm, Ouch, Ah जैसे शब्दों का क्या मतलब होता है और इनका इस्तेमाल कैसे होता है?
Right to Education आवेदन कैसे करें, RTE पात्रता क्या है ?
हर सवाल का जवाब देने वाली Quora Website अब Hindi में
Student के लिए है उपयोगी यह APP
Internet पर Hindi कर सकती है English को पीछे
In this post you will get to see many Positive Thoughts in Hindi which you can read and send to anyone. Very beautiful words have been used.
You will find all types of images in Best Positive Thoughts in Hindi With Images. You can send this image to your friends or any relatives through social media. and can motivate .
http://www.wishbeautifulallimageshayari.com/2021/07/positive-thoughts-in-hindi.html