GTA 5 Game को कम्प्युटर में कैसे Download और Install करें?

PUBG को आए हुए कुछ साल ही हुए हैं और लोग इसके दीवाने हो गए हैं लेकिन Video Gaming की दुनिया में एक गेम ऐसा भी है जो सालों से हमारे बीच है और इसका क्रेज आज तक कम नहीं हुआ है. देखा जाये तो Pubg और Free fire जैसे गेम्स इस गेम के आगे कुछ भी नहीं है. जिस गेम की बात हम कर रहे हैं वो गेम है GTA जो आज दुनिया का सबसे पॉपुलर Computer Games और प्ले स्टेशन गेम है. अगर आप भी इस गेम को खेलना चाहते हैं तो आपके मन में इस गेम से जुड़े कई सारे सवाल होंगे.

GTA क्या है?

GTA एक कम्प्युटर और प्ले स्टेशन गेम है. GTA का पूरा नाम Grand Thief Auto है. इसके शुरू से लेकर अभी तक कई वर्जन आ चुके हैं जिनमें से आप भी कई सारे वर्जन को खेल चुके होंगे. इसका लेटेस्ट वर्जन GTA-V है. जिसे डाउनलोड करने के बारे में लोग सर्च करते रहते हैं. जैसे GTA-V कहाँ से डाउनलोड करें? GTA-V के लिए कैसा कम्प्युटर चाहिए या फिर कम्प्युटर में क्या-क्या चीजे चाहिए? GTA-V को कम्प्युटर में कैसे खेलें? इस तरह के सभी सवालों के जवाब आपको आगे इसी लेख में मिल जाएंगे.

GTA 5 के लिए Computer Requirement  

GTA 5 को यदि आप अपने कम्प्युटर या लैपटाप में इन्स्टाल करके खेलना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि उसके लिए कम्प्युटर या लैपटाप में कितनी रैम, कितनी Hard Disk और अन्य स्पेसिफिकेशन होना चाहिए. अगर आप कम रैम और हार्डडिस्क के साथ इस गेम को खेलने की कोशिश करेंगे तो ये बिलकुल नहीं चलेगा इसलिए सबसे पहले अपने पीसी या लैपटाप में चेक करें कि ये सारे स्पेसिफिकेशन हैं या नहीं.

Operating System : GTA 5 Install करने के लिए आपके कम्प्युटर में Windows 7, Windows 8, Windows 8.1, Windows 10 (64 Bits) ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए. आमतौर पर आपके पीसी या लैपटाप में इनमें से कोई एक जरूर होगा. इससे पुराना Operating System काफी कम लोग इस्तेमाल करते हैं और अब वो चलन में भी नहीं है.

Processor: GTA 5 खेलने के लिए आपके कम्प्युटर या लैपटाप का Processor भी काफी important role निभाता है. इसके लिए आपके कम्प्युटर या लैपटाप में Intel Core i5 3470 @ 3.2GHZ  या AMD X8 FX-8350@4GHZ होना चाहिए.

RAM : किसी भी सॉफ्टवेयर या गेम को कम्प्युटर में इन्स्टाल करने के लिए पर्याप्त RAM होना जरूरी है. GTA 5 का साइज काफी बड़ा है इसलिए आपके कम्प्युटर में भी ज्यादा रैम होनी चाहिए. अगर आपको अपने कम्प्युटर या लैपटाप में जीटीए 5 अच्छे से खेलना है तो कम से कम 4 GB रैम या फिर उससे ज्यादा होना चाहिए.

Graphic Card : कम्प्युटर में ग्राफिक को अच्छे से प्रोसैस होने के लिए Graphic Card या Video card की जरूरत पड़ती है. अगर ये आपके कम्प्युटर में नहीं है तो GTA 5 खेलने पर आपको ऐसा लगेगा जैसे ये गेम हैंग हो रहा है या फिर लेग मार रहा है. इसलिए अच्छे ग्राफिक्स के अनुभव के लिए आपके कम्प्युटर में Nvidia GTX 660 2GB ग्राफिक कार्ड होना चाहिए. आप अन्य कंपनी की भी 2 GB की ग्राफिक कार्ड ले सकते हैं.

Hard Disk : इस गेम को रखने के लिए आपको कम से कम 65 GB की जगह चाहिए. आमतौर पर 100 GB से ज्यादा की हार्ड डिस्क सभी के कम्प्युटर में होती है इसलिए इसका इतना टेंशन मत लीजिये.

GTA 5 कैसे डाउनलोड करें? How to Download GTA 5?

GTA 5 को कैसे और कहाँ से डाउनलोड करना है इस बारे में तो हम आपको बता देंगे लेकिन उससे पहले कुछ बातों का ध्यान रखें. सबसे पहली बात GTA 5 Game का Size 59 GB का है तो ये मान के चलिये कि आप जिस भी डिवाइस में इसे डाउनलोड कर रहे हैं उसमें 60 GB की जगह खाली होना चाहिए. इसके अलावा आपका इन्टरनेट कनैक्शन फास्ट होना चाहिए और उसमें 60 GB से ज्यादा का डाटा होना चाहिए. तब ही आप इसे डाउनलोड कर पाएंगे.

– GTA 5 को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इस वेबसाइट (https://mediajio.blogspot.com/) पर जाएं.

– यहाँ पर ऊपर की तरफ आपको सर्च बार दिखाई देगी. इस सर्च बार में GTA 5 लिखकर सर्च करें.

– अब आपके सामने GTA 5 की लिंक आ जाएगी. उस पर क्लिक करें.

– इसके बाद आप GTA 5 के डाउनलोड पेज पर चले जाएंगे.

– इस पेज पर आपको First Download Important File and Software for GTA 5 Download का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करके उसे डाउनलोड और इन्स्टाल कर लें.

– इसके बाद उसे ओपन करें और फिर वापस से उसी पेज पर आ जाए जहां से आपने उसे डाउनलोड किया था.

– इसके बाद तीसरे नंबर पर आप Download GTA 5 in 59 GB by Torrent पर क्लिक करें.

इस तरह आपकी डिवाइस में GTA 5 डाउनलोड हो जाएगा. अब आपको इसे इन्स्टाल करना है.

GTA 5 कैसे install करें? How to install GTA 5?

GTA 5 को इन्स्टाल करने के लिए नीचे दिया गया प्रोसैस फॉलो करें.

– गेम के डाउनलोड होने के बाद उस पर Right Click करें और Open Containing Folder पर क्लिक करें और उसके बाद Continue पर क्लिक करें.

– ऐसा करने से आप उस लोकेशन पर पहुँच जाएंगे जहां आपका Game Download हुआ है.

– इस पेज पर आपको Rld-GTA-5 दिखेगा उसे सिलेक्ट करें और Right Click करके Power ISO पर क्लिक करके Set Number of Drivers में 1 सिलेक्ट करें.

– इसके बाद दोबारा से Rld-GTA-5 पर Right Click करें और Power ISO पर क्लिक करके Mount Image to Drive No Media का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.

– अब आपको This PC दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें. वहाँ आपको Drive के नीचे CD का Icon दिखाई देगा. जिस पर CD Drive H Grand Theft Audio V लिखा होगा. आपको उस पर Right Click करके ओपन करना है.

– अब आपको Setup का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर डबल क्लिक करके GTA 5 का सेटअप चलाये. सेटअप चलाने पर वो आपसे लोकेशन पूछेगा. इसमें आप अपनी मर्जी की जगह सिलेक्ट कर सकते हैं.

– इसके बाद कुछ और स्टेप्स के बाद ये इन्स्टाल होने लग जाएगा. इसके इन्स्टाल होने में करीब 1 से 2 घंटे या इससे भी ज्यादा समय लग सकता है.

– इन्स्टाल होते समय ये चार Software को इन्स्टाल करने की अनुमति आपसे लेगा. आपको इन चारों को इन्स्टाल करना है.

– सॉफ्टवेयर को को इन्स्टाल करने के बाद Setup के ऊपर Crack Folder दिखाई देगा. उसे ओपन करके उसमें जितनी भी फाइल हैं उन्हें कॉपी करके Minimize करें और डेस्कटॉप पर ले आए.

– अब आपको डेस्कटॉप पर GTA 5 का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर राइट क्लिक करके Open File Location पर क्लिक करें. यहाँ पर आपने जिस फाइल को कॉपी किया था उसे पेस्ट करें.

Software Download Website : Computer सॉफ्टवेयर डाउनलोड कैसे करें?

Bootable Pen Drive कैसे बनाएँ, Bootable Pen Drive Software कौन सा है?

Best Cricket Game For Android Mobile Free Download

Best AntiVirus App कौन से हैं, एंटी वायरस कैसे काम करता है?

इस तरह आप सफलतापूर्वक अपने कम्प्युटर में GTA 5 गेम को डाउनलोड कर सकते हैं. 

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *