भारत में International Driving License कैसे बनवाएँ?

भारत के कई लोग दूसरे देशों में जाकर ड्राइविंग की नौकरी (Driving job) करते हैं. कभी आपने सोचा है की आखिर ये नौकरी उन्हें मिलती कैसे है. क्या विदेश में ड्राइविंग की नौकरी भारत में दिया जाने वाले ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) से मिल जाती है या फिर इसके लिए अलग से कोई ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना पड़ता है. इन सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलेंगे.

विदेश में ड्राइविंग की नौकरी (Driving job in foreign country)

विदेश में जो लोग ड्राइविंग करना चाहते हैं उन्हें भारत में एक अलग तरीके का ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना पड़ता है. इस ड्राइविंग लाइसेंस को इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस (international driving license) कहते हैं. इस इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस को बनवाने के लिए आपको भारत में ही अप्लाई करना पड़ता है. इसके बाद ही आपको दूसरे देश में जाने की अनुमति मिलती है.

इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कहाँ आवेदन करें? (apply for international driving license)

आपको जब सामान्य ड्राइविंग लाइसेंस (driving license apply) बनवाना होता है तब आप अपने शहर के आरटीओ में आवेदन करते हैं लेकिन जब आपको इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना (international driving license process) है तो यहाँ प्रोसैस थोड़ा अलग हो जाता है. इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आप तीन जगह आवेदन कर सकते हैं.

ज़ोनल रीज़नल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO)
वेस्टर्न इंडियन ऑटोमोबाइल एसोसिएशन (WIAA)
इंटरनेशनल ट्रैफिक कंट्रोल एसोसिएशन (ITCA)

इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ध्यान रखें ये बातें

– ड्राइविंग लाइसेंस एक दस्तावेज़ है जिसकी वेलीडिटी 1 साल की होती है.
– इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस को आप 2 से 7 दिनों के भीतर प्राप्त कर सकते हैं.
– कई देशों में ड्राइविंग की नौकरी करने के लिए वहाँ की भाषा सीखना जरूरी है.
– इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस को 150 से अधिक देशों में इस्तेमाल किया जा सकता है.

आरटीओ से बनवाएँ इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस (international driving license by RTO)

आरटीओ से इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको अपने शहर या क्षेत्र के आरटीओ पर जाना होगा और आवेदन करना होगा. यहाँ पर या कहीं और पर भी इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपके पास भारत का ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है. इन सभी के अलावा आवेदन करने के लिए आपके पास वैध पासपोर्ट होना चाहिए जिसकी वैधता कम से कम 6 महीने बची हो, 4 पासपोर्ट साइज़ फोटो, हवाई जहाज के टिकट, वैलिड वीजा की कॉपी होना जरूरी है. इन सभी दस्तावेज़ के साथ आप यहाँ आवेदन कर पाएंगे.

वेस्टर्न इंडियन आटोमोबाइल एसोसिएशन से कैसे बनवाएँ इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस (international drving license by WIAA)

वेस्टर्न इंडियन Automobile Association से International driving license बनवाना थोड़ा मुश्किल है. इसे बनवाने के लिए आपको भारत के कुछ प्रमुख शहरों में जाकर ही आवेदन करना होगा. ये शहर मुंबई, पुणे और अहमदाबाद हैं. याद रहें यहाँ पर आपका इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस तभी बनेगा जब आप इस संस्था के पहले से मेम्बर होंगे. तो सबसे पहले तो आपको इस संस्था का मेम्बर बनना पड़ेगा.

वेस्टर्न इंडियन आटोमोबाइल एसोसिएशन में मेम्बर बनने के लिए या तो आप ऑनलाइन इसकी वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं या फिर सीधे इनकी संस्था पर जाकर सदस्यता फॉर्म लेकर आवेदन कर सकते हैं. आप जब भी इसके ऑफिस जाएँ तो अपने साथ अपने जरूरी दस्तावेज़ जैसे पहचान पत्र, निवास पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट साइज़ फोटो. इसके अलावा मेम्बर बनने के लिए आपको फीस भी चुकानी होगी जो आपको उस समय बताई जाएगी. यहाँ मेम्बर बनने के बाद आप इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ITCA के जरिये कैसे करें इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई (international driving license by ITCA)

इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का ये तरीका सबसे आसान, सबसे तेज और सबसे महंगा है. अगर आपको जल्दी से लाइसेंस चाहिए तो आप इस तरीके को अपना सकते हैं. याद रहें इसके लिए आपको फीस ज्यादा देनी होगी जो अमेरिकी करेंसी के हिसाब से लगती है.

इंटरनेशनल ट्रेफिक कंट्रोल एसोसिएशन के जरिये इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको अपने इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस की स्कैन कॉपी, वेलिड पासपोर्ट की स्कैन कॉपी जिसकी वैधता कम से कम 6 महीने बची हो. इसके अलावा स्कैन पासपोर्ट साइज़ फोटो होना जरूरी है.

ITCA के जरिये लाइसेंस का आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन तरीका अपनाना पड़ेगा. आवेदन करने के लिए आपको इसकी वेबसाइट https://www.e-itca.org/ पर जाना होगा. यहाँ जाकर आप अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए आपको बताए गए डॉकयुमेंट की स्कैन कॉपी साथ रखनी है और $ 34 (american doller) चुकाने हैं.

अगर आप इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो आपको इन्हीं तरीकों को अपनाना पड़ेगा. इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से पहले ध्यान रखें की ये आपको तब बनवाना है जब आपने अपना जाना प्लान कर लिया है. क्योंकि कुछ स्थितियों में आपसे आपके दूसरे देश में जाने की हवाई जहाज की टिकट भी मांगी जाती है. इसलिए इसे तभी बनवाएँ जब आपका वहाँ जाना तय हो गया है.

इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस के गुम हो जाने पर क्या करें? (Lost international driving license)

कई बार विदेश में हमारा सामान चोरी हो जाता है. कभी हमारे कपड़े, मोबाइल और दस्तावेज़. कुछ भी चोरी हो सकता है. अगर आपका इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस जिसके कारण आप वहाँ नौकरी करने गए हैं वो चोरी हो जाए तो घबराएँ नहीं लाइसेंस चोरी हो जाने के बाद तुरंत ही बताया गया प्रोसैस फॉलो करें.

अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस दूसरे देश में गुम या चोरी हो गया है तो तुरंत इस बात की सूचना भारतीय दूतावास या भारतीय प्राधिकरण को दें. इस स्थिति में कभी भी लापरवाही न बरतें. अगर आप थोड़ी भी लापरवाही बरतेंगे तो आप पराए देश में मुसीबत में पड़ सकते हैं.

इसके अलावा यदि आपका इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस भारत में चोरी हो जाता है गुम जाता है तो आपको इसकी सूचना आपके क्षेत्र के उस आरटीओ को देना है जहां से आपने इसको बनवाया था. इसके अलावा आपको इसके लिए पुलिस स्टेशन में एफ़आईआर भी दर्ज करवानी है. ताकि कोई आपके लाइसेंस का दुरुपयोग ना करे.

इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस के बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है जिसे आपको काफी संभाल कर रखना पड़ता है. इसके बनने के बाद इसे स्कैन करके जरूर रखें और इसके एक कलर कॉपी भी अपने पास रखें. इसके जरिये आप विदेश में ड्राइविंग की नौकरी भी कर सकते हैं और अगर आप नौकरी नहीं करना चाहते खुद की कार ही ड्राइव करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं. इसके जरिये आप विदेश की सड़कों पर ड्राइविंग का आनंद ले सकते हैं.

mParivahan App : Mobile में Driving License रखने वाला App

India में बिकने वाली 5 सबसे सस्ती कार- India 5 Most Affordable Cars

सिर्फ 20 हजार से शुरु कर सकते हैं यह 10 बिजनेस, कमाई लाखो में होगी

CSC Registration : CSC सेंटर कैसे खोलने, Onlinee CSC के लिए कैसे Apply करें?

Vehicle Insurance Detail : वाहन बीमा की जानकारी, वाहन बीमा करवाना क्यों जरूरी है?

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *