आजकल जमाना ऑनलाइन हो रहा है लेकिन इस ऑनलाइन जमाने में भी Printing की अपनी अलग जगह है यही वजह है की दुनिया भर में काफी ज्यादा मात्र में Printer बिक रहे हैं. आजकल हर किसी के पास Printer होता है लेकिन जब आप Printer खरीदने जाते हैं तो आपके दिमाग में यही सवाल होता है की आखिर कौन सा Printer खरीदें, कौन सा प्रिन्टर अच्छा होता है?
प्रिन्टर के कई प्रकार मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं. लेकिन अगर आप कोई ऐसा Printer खरीदना चाहते हैं जो आपको अच्छी कलरफुल कॉपी दे, आपके अच्छे से एचडी फोटो को प्रिंट करें तो आप इंकजेट प्रिन्टर खरीद सकते हैं. इसे बाजार में सबसे अच्छा प्रिन्टर माना जाता है.
क्या होता है inkjet printer ?
इंकजेट प्रिन्टर एक तरह का प्रिन्टर है जिसमें Inkjet technology का उपयोग होता है.इस प्रिन्टर में प्रिंट करने के लिए प्रिन्टर के अंदर इसमें ink spray gun होती है जो Colour को कागज पर स्प्रे करती है. इसका प्रिंट इस inkjet technology की मदद से इतना अच्छा होता है जो दूसरे प्रिन्टर आपको प्रिंट नहीं दे पाते.
इंकजेट प्रिंटिंग क्या होती है? What is inkjet printing
inkjet printing में जो कलर वाली इंक होती है उसे स्प्रे गन में लिया जाता है और कागज पर उसे छिड़का जाता है. ये प्रिन्टर के अंदर काफी छोटे पैमाने पर होता है इसमें आपको कुछ भी नहीं करना है. जहां डॉट मेट्रिक्स प्रिन्टर में छोटी-छोटी सुइयां कलर का इस्तेमाल करती थी उसकी जगह इसमें स्प्रे गन का इस्तेमाल किया जाता है. ये स्प्रे गन कलर को गर्म करके पेपर पर स्प्रे करते हैं और Print करते हैं.
इंकजेट प्रिन्टर में क्या-क्या होता है?
प्रिन्टर कोई भी हो वो अकेला सिर्फ प्रिन्टर नहीं होता उसके साथ या उसमें बहुत सारी चीजें होती है जो प्रिन्टर खरीदने वाले को जान लेना चाहिए. inkjet printer में बहुत सी चीजें होती है जैसे print head, ink cartridge, paper feed assembly, belt और stabilizer bar ये सारी चीजें इंकजेट प्रिन्टर में एक प्रिंट को बहुत अच्छी क्वालिटी का बनाने में मदद करते हैं.
सबसे बेस्ट प्रिन्टर कौन सा है?
अगर आप पूछे की सबसे बेस्ट प्रिन्टर कौन सा है या मुझे कौन सा प्रिन्टर खरीदना चाहिए तो इसका जवाब देना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि ये आपके इस्तेमाल पर निर्भर होता है. आप किस काम के लिए प्रिन्टर का इस्तेमाल करना चाहते है उस हिसाब से आप प्रिन्टर ले सकते हैं. लेकिन अगर आपको अपने घर के लिए या ऑफिस के लिए Colorful photo print करने या अच्छी कलरफुल प्रिंटिंग के लिए कोई प्रिन्टर चाहिए तो आप Inkjet printer पर भरोसा कर सकते हैं.
सिर्फ इंकजेट प्रिन्टर बेस्ट होता है ये कहना गलत होगा क्योंकि मार्केट में और भी कई अच्छे प्रिन्टर उपलब्ध हैं. प्रिन्टर कौन सा लेना है ये फैसला आपको अपने उपयोग के अनुसार करना होगा. अगर आप ज्यादा कलरफुल फोटो प्रिंट नहीं लेते हैं सिर्फ Black and white copy चाहते हैं तो आप कोई और प्रिन्टर ले सकते हैं.
जेब में आसानी से आ जाता है ये Portable Printer कही भी ले सकते है प्रिंट आउट
Rent Agreement : किरायानामा कैसे बनवाएँ, रेंट एग्रीमेंट बनवाने के लिए जरूरी बातें?
CAPTCHA, reCAPTCHA Code और I am not robot क्या होता है?
MUDRA Loan कैसे मिलता है, मुद्रा लोन के लिए जरूरी योग्यता?
Bajaj Emi Card कैसे बनवाएं, No Cost Emi Card क्या होता है
CSC Registration : CSC सेंटर कैसे खोलने, Onlinee CSC के लिए कैसे Apply करें?
Thanks for sharing.