Jan Dhan Bank Account Balance Kaise Check Kare लॉकडाउन लगने के बाद केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने घोषणा की थी कि जन धन अकाउंट Jan Dhan Bank Account में राहत के लिए पैसे डाले जाएंगे. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन हुआ जिसके कारण लोग घर से बाहर नहीं निकल सकते. अब कई सारे लोग हैं जिनके Jan Dhan Khata हैं और वो इंतज़ार कर रहे हैं कि उनके पैसे अकाउंट में आए या नहीं. और वो अपने अकाउंट के बेलेन्स को चेक (Check Bank Account Balance) करने का प्रयास कर रहे हैं. आप चाहे तो आप घर बैठे ही अपने Mobile पर अपने बेलेन्स को चेक कर सकते हैं.
Contents
जन धन खाते का बेलेन्स कैसे चेक करें? How to Check Balance of Jan Dhan Bank account?
जन धन खाते का बेलेन्स चेक करने के कई तरीके हैं. ये तरीके आपके पास उपलब्ध सेवा पर आधारित हैं.
– अगर आपका मोबाइल नंबर आपके खाते से लिंक है या रजिस्टर है तो पैसे ट्रांसफर (Money transfer) होने पर आपके मोबाइल पर सीधे मैसेज आ जाएगा. आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है.
– अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है और आपके पास ATM Card है तो आप लॉकडाउन में मिलने वाली छूट में नजदीकी एटीएम पर जाकर अपना (Jan Dhan Khata Balance Check Kare) अकाउंट का बेलेन्स चेक कर सकते हैं और पता लगा सकते हैं की आपके अकाउंट के में कोरोना राहत राशि आई है या नहीं.
– अगर आपके पास Net Banking है तो आप उसके जरिये भी घर बैठे आसानी से पता लगा सकते हैं की आपके अकाउंट में पैसे आए हैं या नहीं.
– अगर आपका मोबाइल नंबर अकाउंट से लिंक है (Link to Mobile Number Account) और आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो आप आपके बैंक की मिस कॉल सेवा का लाभ उठा सकते हैं. इसके जरिये आपको बैंक के टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल देना होता है और आपका जो भी बैंक बैलेन्स होता है वो SMS के जरिये आपके मोबाइल पर आ जाता है. इनके नंबर आप इन्टरनेट पर Official Bank Website पर सर्च कर सकते हैं.
एसबीआई जन धन खाते का बैलेन्स कैसे चेक करें? How to Check balance of SBI Jan Dhan account?
एसबीआई ने खाता धारकों के लिए मिस कॉल सुविधा शुरू की है जिसके जरिये जनधन खाता धारक 18004253800 या फिर 1800112211 पर कॉल करके अपने बेलेन्स को जान सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे फोन उसी नंबर से लगाना है जो नंबर आपके अकाउंट के साथ बैंक में रजिस्टर है. अगर नंबर रजिस्टर नहीं है तो आप ये जानकारी नहीं ले पाएंगे. एसबीआई की इस सर्विस पर आपको एक बार में अपने पाँच ट्रांजेक्शन का पता चलता है जिससे आप आने वाले पैसों का पता लगा सकते हैं.
एसबीआई में फोन नंबर कैसे रजिस्टर कराये? How to register phone number in SBI?
अगर किसी जनधन खाताधारक के अकाउंट से उसका नंबर लिंक या रजिस्टर्ड नहीं है तो वो भी घर बैठे करवा सकता है. इसके लिए आपको एक मैसेज भेजना होता है. अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आपको REG लिखकर 09223488888 इस नंबर पर भेजना है. आपका मोबाइल नंबर आपके खाते के साथ रजिस्टर्ड हो जाएगा.
- Psbloansin59minutes: सिर्फ एक घंटे में मिलता है Online Loan, घर बैठे करे Apply
- SBI दे रहा है सिर्फ 45 मिनट में सबसे सस्ता लोन (SBI Personal Loan)
कोरोना वायरस के दौरान लोगों को आर्थिक सहायता (Financial Help) देने के मकसद से शुरू की गई इस योजना में केंद्र सरकार तीन महीने तक मदद करेगी. इसकी पहली किश्त लोगों के अकाउंट में आ चुकी है और इसी तरह अगले दो महीने और आएगी. इसका लाभ लेने के लिए अपने Mobile Number को जरूर रजिस्टर करें.
Check Your Account Balance Missed Call Alert Number
- Punjab National Bank : Missed Call Service- toll free number : 1800 180 2223 and 0120-2303090
- HDFC Bank : You can check your account balance:Call us on : 1800 270 3333 to get your account balance on SMS
- Bank of India (BOI) : Account balance enquiry number is : 09015135135
- UCO Bank : Balance Enquiry Toll Free Number: 1800 274 0123 Or 09278792787
- Union Bank of India (UBI) :Missed Call Service: Balance Enquiry by Giving a Missed call to : 09223008586
- Bank of Baroda (BoB) : Account Balance Check Missed Call Service : 8468001111
- ICICI Bank Account Balance: 9594612612
- Canara Bank Account Balance Check : Enquire the Account Balance : 09015483483
- Andhra Bank Balance Enquiry Number : 09223011300
- Kotak Mahinda Bank : Account holders of Kotak Mahindra Bank can give a missed call : 18002740110
Disclaimer: ध्यान रहे आपको कई प्रकार के messages अथवा Internet से links भेजी जाती है इन पर ध्यान दे ऐसी कोई भी लिंक पर क्लिक न करे यह malware हो सकता है, या इसमें virus attack हो सकता है Internet के जरिये भेजे जाने वाले bank email fraud का शिकार बनने से बचे .ऐसे कई रास्ते हैं जिनके जरिये धोखाधड़ी करने वाले आपकी Personal information और Security Details मांग लेते हैं. ऐसी कोई जानकारी किसी को भी न दे
ATM Machine से Registered Mobile Number Change करना, Aadhaar Number Link करने की पूरी जानकारी
Loan Emi Moratorium मोरटोरियम क्या है, क्या ये फायदेमंद है?
Aadhar PAN Link की तारीख 30 जून तक बढ़ी, घर बैठे करें लिंक
IMPS क्या है (What is IMPS) आईएमपीएस के जरिये पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
Umang App PF Balance : मोबाइल से Provident Fund बैलेन्स कैसे चेक करें ?
for those people who doesnt hav zero account who will help for dem…i hav no zero account
what is der situation at this tym who doesnt hav zero account