शादी दो दिलों का मेल होता है लेकिन भारत में दो दिलों का मेल होने से पहले दोनों की जन्म कुंडली का मेल होना जरूरी है. जन्म kundli का मेल करने के लिए दोनों की जन्म कुंडली का होना जरूरी है अगर दोनों मे से किसी की जन्म कुंडली नहीं है तो फिर उसकी जन्म कुंडली आपको बनवाना पड़ेगी. लेकिन आप चाहे तो किसी भी व्यक्ति की जन्म कुंडली आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल से बना सकते हैं वो भी बिलकुल फ्री में.
जन्म कुंडली क्या होती है?
जन्म कुंडली एक Astrology चार्ट होता है. इसमें अलग-अलग संकेतों और ग्रहों को मिलाकर 12 भागों मेन विभाजित किया जाता है. चार्ट में पहला घर अग्रवर्ती से शुरू होता है और बाकी के घर घड़ी की विपरीत दिशा में गिने जाते हैं. चार्ट के ये 12 घर व्यक्ति की स्थिति और ज्योतिष संबंधी पहलूयों को परिभाषित करें.
मोबाइल से जन्म कुंडली कैसे बनाए?
अगर आपकी जन्म kundli नहीं है या कहीं खो गई है तो आपको नई जन्म Kundali बनवानी पड़ती है. नई जन्म कुंडली बनवाने में आपका पैसा भी खर्च होता है और समय भी ऐसे में अगर आप चाहते हैं की आप बिना किसी खर्च के घर बैठे कुंडली बना ले तो ये मुमकिन है और काफी आसान है.
– Online Janm kundli बनवाने के लिए आपको सबसे पहले www.freekundli.com वेबसाइट पर जाना होगा.
– यहाँ आपके सामने एक फॉर्म आएगा, जिसमे आपको अपनी पर्सनल डीटेल जैसे अपना नाम, जन्म तिथि अन्य चीजें देना होगी.
– इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
जन्म कुंडली मोबाइल ऐप से कैसे निकालें?
मोबाइल ऐप से जन्म कुंडली बनाने के लिए आपको एक मोबाइल ऐप (AstroSage Kundli : Astrology) Download करना पड़ेगा. सबसे पहले इस ऐप को अपने मोबाइल में इन्स्टाल कीजिये और फिर open कीजिये.
– ऐप को open करने के बाद आपको अपनी भाषा का चयन करना होगा.
– भाषा का चयन करने के बाद आपको यहाँ अकाउंट बनाने के लिए कहा जाएगा आप चाहे तो इस प्रोसैस को छोड़ सकते हैं.
– अब आप होमपेज पर पहुच जाएंगे, यहाँ आपके सामने ढेर सारे ऑप्शन आएंगे. आपको जन्म कुंडली वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
– इसके बाद आपसे जानकारी पूछिए जाएगी. वो जानकारी आपको सही-सही भरनी है.
– फिर आपसे पूछा जाएगा की क्या ये आपकी जन्म कुंडली है, आपको हा पर क्लिक करना है और आगे बढ़ना है.
– इसके बाद आपकी जन्म कुंडली तैयार हो जाएगी. आप चाहे तो इसे देख सकते हैं साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं.
तो इस तरह आप आसानी से अपने घर पर बैठकर अपनी या किसी की भी जन्म कुंडली को बना सकते हैं. इसे बनाने में आपका पैसा भी खर्च नहीं होगा और घर बैठे आपका काम भी हो जाएगा.
Whatsapp Money Making Idea, Whatsapp से पैसा कैसे कमाए?
Bajaj Emi Card कैसे बनवाएं, No Cost Emi Card क्या होता है
MUDRA Loan कैसे मिलता है, मुद्रा लोन के लिए जरूरी योग्यता?
Rent Agreement : किरायानामा कैसे बनवाएँ, रेंट एग्रीमेंट बनवाने के लिए जरूरी बातें?
Inkjet Printer क्या होता है, Best Printer कौन सा होता है?
PMJAY : Ayushman Bharat Yojana के पात्र कौन है, लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?