Jio ने महंगे किए रिचार्ज, जानिए आपकी जेब पर पड़ेगा कितना असर

भारत में अधिकतर लोग जियो की सिम इस्तेमाल करते हैं. इसमें सुविधा जारी रखने के लिए आपको हर महीने या तय समय में रिचार्ज (Jio Recharge Plan 2022) करवाना पड़ता है. हाल ही में जियो ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमत में बढ़ोतरी की है जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पढ़ने वाला है. जियो ने अपने हर रिचार्ज प्लान की कीमत को बढ़ाया है. इसलिए रिचार्ज करवाने से पहले आपको ये जान लेना चाहिए कि जियो के नए रिचार्ज प्लान की कीमत कितनी है?

Jio 1 GB Recharge Plans

जियो के पास डेली 1 जीबी डाटा (Jio 1 GB Plan) वाले तीन प्लान हैं. जो 149 रुपये से शुरू होते हैं. इनमें आपको कई तरह की सुविधा मिलती है.

149 रुपये

– इसकी वैधता 20 दिनों की है.
– इसमें रोजाना 1 जीबी डाटा मिलता है.
– अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सभी नेटवर्क पर मिलती है.
– प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं.
– जियो एप्स का मुफ्त सपोर्ट

179 रुपये

– इसकी वैधता 24 दिनों की है.
– रोजाना 1 जीबी डाटा मिलता है.
– अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सभी नेटवर्क पर मिलती है.
– प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं.
– जियो एप्स का मुफ्त सपोर्ट

209 रुपये

– इसकी वैधता 28 दिनों की है.
– रोजाना 1 जीबी डाटा मिलता है.
– अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सभी नेटवर्क पर मिलती है.
– प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं.
– जियो एप्स का मुफ्त सपोर्ट

Jio 1.5 GB Recharge Plans

जियो के यूजर्स हैं और यदि आपको 1.5 जीबी डेली डाटा (Jio 1.5 GB plan) का उपयोग करना है तो जियो के पास 6 रिचार्ज प्लान हैं जो 14 दिनों से लेकर 336 दिनों तक के लिए हैं.

119 रुपये

– इसकी वैधता 14 दिनों की है.
– रोजाना 1.5 जीबी डाटा मिलता है.
– अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सभी नेटवर्क पर मिलती है.
– प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं.
– जियो एप्स का मुफ्त सपोर्ट

199 रुपये

– इसकी वैधता 23 दिनों की है.
– रोजाना 1.5 जीबी डाटा मिलता है.
– अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सभी नेटवर्क पर मिलती है.
– प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं.
– जियो एप्स का मुफ्त सपोर्ट

239 रुपये

– इसकी वैधता 28 दिनों की है.
– रोजाना 1.5 जीबी डाटा मिलता है.
– अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सभी नेटवर्क पर मिलती है.
– प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं.
– जियो एप्स का मुफ्त सपोर्ट

479 रुपये

– इसकी वैधता 56 दिनों की है.
– रोजाना 1.5 जीबी डाटा मिलता है.
– अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सभी नेटवर्क पर मिलती है.
– प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं.
– जियो एप्स का मुफ्त सपोर्ट

666 रुपये

– इसकी वैधता 84 दिनों की है.
– रोजाना 1.5 जीबी डाटा मिलता है.
– अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सभी नेटवर्क पर मिलती है.
– प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं.
– जियो एप्स का मुफ्त सपोर्ट

2545 रुपये

– इसकी वैधता 336 दिनों की है.
– रोजाना 1.5 जीबी डाटा मिलता है.
– अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सभी नेटवर्क पर मिलती है.
– प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं.
– जियो एप्स का मुफ्त सपोर्ट

Jio 2 GB Recharge Plans

जियो के पास 2 जीबी डाटा (Jio 2 GB Plan) के लिए 8 रिचार्ज प्लान हैं. ये प्लान 23 दिनों की वैधता से 365 दिनों की वैधता तक के लिए हैं.

249 रुपये

– इसकी वैधता 23 दिनों की है.
– रोजाना 2 जीबी डाटा मिलेगा.
– अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सभी नेटवर्क पर मिलती है.
– प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं.
– जियो एप्स का मुफ्त सपोर्ट

299 रुपये

– इसकी वैधता 28 दिनों की है.
– रोजाना 2 जीबी डाटा मिलेगा.
– अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सभी नेटवर्क पर मिलती है.
– प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं.
– जियो एप्स का मुफ्त सपोर्ट

533 रुपये

– इसकी वैधता 56 दिनों की है.
– रोजाना 2 जीबी डाटा मिलेगा.
– अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सभी नेटवर्क पर मिलती है.
– प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं.
– जियो एप्स का मुफ्त सपोर्ट

719 रुपये

– इसकी वैधता 84 दिनों की है.
– रोजाना 2 जीबी डाटा मिलेगा.
– अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सभी नेटवर्क पर मिलती है.
– प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं.
– जियो एप्स का मुफ्त सपोर्ट

799 रुपये

– इसकी वैधता 56 दिनों की है.
– रोजाना 2 जीबी डाटा मिलेगा.
– अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सभी नेटवर्क पर मिलती है.
– प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं.
– जियो एप्स का मुफ्त सपोर्ट
– हॉटस्टार का मुफ्त सब्स्क्रिप्शन

Jio के ग्राहक हैं तो Free में मिलेगा Hotstar VIP+Disney Subscription

1066 रुपये

– इसकी वैधता 84 दिनों की है.
– रोजाना 2 जीबी डाटा मिलेगा.
– अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सभी नेटवर्क पर मिलती है.
– प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं.
– जियो एप्स का मुफ्त सपोर्ट
– हॉटस्टार का मुफ्त सब्स्क्रिप्शन

2879 रुपये

– इसकी वैधता 365 दिनों की है.
– रोजाना 2 जीबी डाटा मिलेगा.
– अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सभी नेटवर्क पर मिलती है.
– प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं.
– जियो एप्स का मुफ्त सपोर्ट

3119 रुपये

– इसकी वैधता 365 दिनों की है.
– रोजाना 2 जीबी डाटा मिलेगा.
– 10 जीबी एक्सट्रा डाटा मिलेगा.
– अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सभी नेटवर्क पर मिलती है.
– प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं.
– जियो एप्स का मुफ्त सपोर्ट
– हॉटस्टार का मुफ्त सब्स्क्रिप्शन

Reliance Jio दे रहा है कमाई का मौका, घर बैठे ऐसे करें काम

Jio 3 GB recharge plans

जियो नेटवर्क पर यदि आपको ज्यादा डाटा की जरूरत पड़ती है तो आप 3 जीबी वाले प्लान (Jio 3 GB Plan) ले सकते हैं. जियो के पास 4 रिचार्ज प्लान हैं जिनमें आपको 3 जीबी डाटा मिलता है.

419 रुपये

– इसकी वैधता 28 दिनों की है.
– रोजाना 3 जीबी डाटा मिलता है.
– अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सभी नेटवर्क पर मिलती है.
– प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं.
– जियो एप्स का मुफ्त सपोर्ट

601 रुपये

– इसकी वैधता 28 दिनों की है.
– रोजाना 3 जीबी डाटा मिलेगा.
– 5 जीबी एक्सट्रा डाटा मिलेगा.
– अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सभी नेटवर्क पर मिलती है.
– प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं.
– जियो एप्स का मुफ्त सपोर्ट
– हॉटस्टार का मुफ्त सब्स्क्रिप्शन

Jio Glass क्या है जियो ग्लास कैसे खरीद सकते हैं?

1199 रुपये

– इसकी वैधता 84 दिनों की है.
– रोजाना 3 जीबी डाटा मिलेगा.
– अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सभी नेटवर्क पर मिलती है.
– प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं.
– जियो एप्स का मुफ्त सपोर्ट

4199 रुपये

– इसकी वैधता 365 दिनों की है.
– रोजाना 3 जीबी डाटा मिलेगा.
– अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सभी नेटवर्क पर मिलती है.
– प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं.
– जियो एप्स का मुफ्त सपोर्ट

296 रुपये (Jio Freedom Plan)

– इसकी वैधता 30 दिनों की है.
– कुल 25 जीबी डाटा मिलता है.
– अंलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सभी नेटवर्क पर मिलेगी.
– प्रतिदिन 100 एसएमएस भेजने की सुविधा.
– जियो एप्स का मुफ्त सपोर्ट

जियो के जितने भी रिचार्ज प्लान हैं सभी में बढ़ोत्तरी की गई है. जैसे जो प्लान पहले 199 रुपये का था जिसकी वैधता 28 दिनों की थी और 1.5 जीबी डाटा रोजाना मिलता था. अब उसी रिचार्ज प्लान की कीमत 239 रुपये हो गई है. यानी उस प्लान की कीमत में 40 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इसी तरह अन्य रिचार्ज प्लान में भी बढ़ोतरी की गई है. यदि आप पहले से जियो के कस्टमर हैं तो ये अच्छी तरह जानते होंगे कि आपको पिछले प्लान के मुक़ाबले नए प्लान की कितनी कीमत देनी पड़ रही है. 

1999 रुपये देकर खरीदें Jio Phone Next, जानिए फीचर्स और कीमत

Jio Phone Tricks : जियो फोन में स्मार्टफोन के Feature कैसे इस्तेमाल करें?

Jio Mart क्या है जियो मार्ट से क्या फायदा होगा?

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

Vehicle Full Details

नंबर से निकलेगी गाड़ी के साथ मालिक पूरी जानकारी

अधिकतर देखा जाता है की लोग Accident करके भाग जाते है. और क़ानूनी कारवाही से बच जाते है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्यों की Government Of…

lic whatsapp service in hindi

LIC Whatsapp Service : सिर्फ Hi बोलकर मिलेंगी LIC की 11 Service

भारत के हर घर में एक न एक व्यक्ति ऐसा जरूर होगा जिसने LIC की Policy खरीदी हो. ये हर महीने प्रीमियम जमा करते हैं और Mature…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *