देश के अधिकतर लोग जियो की सिम का इस्तेमाल करते हैं. साल 2019 से पहले तक जियो अन्य नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा देता था लेकिन बाद में जियो ने ट्राइ के नियम अनुसार Free Calling को समाप्त कर दिया था और अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए शुल्क लेना शुरू कर दिया था जो 6 पैसे प्रति मिनट था. (Reliance Jio New Year Recharge Plans) जियो ने साल 2021 की शुरुवात से अपने यूजर्स को एक नया तोहफा देते हुये इस शुल्क को हटा दिया है.
Contents
Free Calling
Reliance Jio ने ऐलान किया है कि 1 जनवरी 2021 से सभी नेटवर्क पर Domestic Voice Calling की सुविधा को फिर से मुफ्त कर दिया जाएगा. अभी तक इस सुविधा के लिए प्रति मिनट के 6 पैसे चार्ज किए जाते थे जिसके लिए आपको अलग से टॉप अप करवाना पड़ता था. जियो के नए फैसले के बाद अब जियो सब्सक्राइबर किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर देशभर में Free Voice Calling की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे. जियो के ग्राहकों के लिए ये नए साल में काफी बड़ा तोहफा है. जियो ने इस चीज को तब लागू किया है जब देश में किसान आंदोलन के कारण तेजी से जियो के नंबर अन्य कंपनियों पर पोर्ट कराये जा रहे थे और Jio के टावर को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा था.
क्या होगा फायदा
अब कई लोग ये सोच रहे होंगे कि जियो तो पहले से ही रिचार्ज पर उन्हें फ्री मिनट दे रहा था तो इसमें नई बात क्या है? आपको बता दें कि फ्री मिनट देने के लिए जियो आपसे कुछ रकम पहले से ही चार्ज कर रहा था. आपको याद होगा कि जियो का पहले 28 दिन का रिचार्ज 149 रुपये में होता था लेकिन जब आईयूसी को लागू किया गया तो आपको अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए अलग से टॉप अप रिचार्ज करवाना पड़ता था. इसे कुछ दिनों तक चलाया गया लेकिन बाद में इसे मुख्य प्लान में ही जोड़कर दिया जाने लगा. यानि बाद में 28 दिन वाला रिचार्ज प्लान 199 का हो गया.
199 रुपये के रिचार्ज में भी आपको Unlimited Free Calling नहीं मिलती है. इसमें भी आपको कुछ लिमिटेड मिनट मिलते हैं जिनका उपयोग आप अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए करते हैं. जब आपके मिनट खत्म हो जाते हैं तो आप अन्य नेटवर्क पर कॉल नहीं कर पाते हैं और कॉल करने के लिए आपको फिर से दूसरे टॉप अप से रिचार्ज करवाना पड़ता है. यानि 199 का रिचार्ज करवाने के बाद भी आपको अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए और पैसे चुकाने पड़ेंगे.
Jio Phone Tricks : जियो फोन में स्मार्टफोन के Feature कैसे इस्तेमाल करें?
Jio Glass क्या है जियो ग्लास कैसे खरीद सकते हैं?
Jio Caller Tune सेट करने का तरीका, फ्री कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?
Mobile Internet Data कैसे बचाएं अपनाए ये खास Trick
जियो की नई घोषणा के बाद आपको अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अलग से टॉप अप रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप अपने Regular Recharge के साथ ही अन्य नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग कर पाएंगे. कॉल करने के लिए आपको 6 पैसे प्रति सेकंड के हिसाब से चार्ज देने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. जियो का ये कदम जियो यूजर्स के लिए काफी अच्छा होगा.