JPG to Text Online Kaise Convert Kare ( Image to Text Converter in Hindi )

कई बार लोगों को Photo पर लिखे Text को Computer पर लिखना पड़ता है. ये थोड़ा बहुत हो जब तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जब ये ज्यादा हो तो लिखने में काफी परेशानी हो जाती है. ऐसे में लोग सोचते हैं की काश इस फोटो पर लिखे शब्दों को यहीं से Copy कर लेते और लिखने की जरूरत न होती. या कोई JPG Image to Text Converter होता तो कितना अच्छा होता. आप जो सोच रहे हैं वैसा कर सकते हैं और ये काफी आसानी से हो सकता है. JPG Image Format के अलावा Image के कई तरह के Format जैसे PNG, JPEG आदि कई तरह के फॉर्मेट को आप Convert कर सकते हैं

इसके लिए आपके Computer में Software भी होता है लेकिन आमतौर पर लोग इस सॉफ्टवेयर पर ध्यान ही नहीं देते हैं.

Photo को Text में कैसे बदलें?

Image/Photo को Text Format में बदलने का Process आसान है लेकिन इसके लिए आपके Computer में Microsoft का एक सॉफ्टवेयर होना चाहिए. इसका नाम Microsoft Office One Note है. आजकल कई कम्प्युटर में Install आता है. लेकिन अगर आपके कम्प्युटर में नहीं है तो इसके लिए हम आपको दूसरा प्रोसैस भी बताएँगे.

– सबसे पहले अपने कम्प्युटर में Microsoft Office में जाकर One Note को ओपन करें.

– इसके बाद New में जाकर नया पेज ओपन करें.

– इसके बाद Insert>Picture>From File पर क्लिक करके वो Picture Select करें जिस पर टेक्स्ट लिखा है.

– Picture को ओपन करने के बाद आपको Picture पर Right Click करना है और Copy test from picture पर क्लिक करना है.

– इसके बाद सारा Text कॉपी हो जाएगा आप इसे कहीं पर भी Pest कर सकते हैं.

JPG Image to Text Converter कैसे डाउनलोड करें?

जिन लोगों के पास One Note नहीं है वो इन्टरनेट से दूसरा Software Download करके उसे उपयोग कर सकते हैं.

-इसके लिए अपने कम्प्युटर में JPG to Word Converter

(https://jpg-to-word-converter.en.softonic.com/) डाउनलोड करें.

– इसके बाद इसे इन्स्टाल करें और ओपन करें.

– इसके बाद JPG File अपलोड करें.

– फोटो को अपलोड करने के बाद Output option में Text Document सिलेक्ट करें.

– Input file language यानी जिस भाषा में आप टेक्स्ट चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें.

– आखिरी में Save button पर क्लिक करें. आपकी Text file सेव हो जाएगी.

Online JPG to text Convert कैसे करें?

अगर आप इस काम के लिए किसी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो आप इसे Online JPG to Text Converter की मदद से भी कर सकते हैं. इसके लिए कुछ प्रमुख वेबसाइट हैं.

-Onlineocr.net

-Document.online-convert.com

-Convertimagetotext.net

-To-text.net

इन वेबसाइट पर आप फ्री में JPG के Tex tको कॉपी करके अपना काम कर सकते हैं.

स्मार्टफोन पर JPG to Text कैसे Convert करें?

आप अपने स्मार्टफोन पर JPG to text convert करना चाहते हैं तो उसे भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक App Download करने की जरूरत पड़ेगी. बिना App के आप इस काम को नहीं कर सकते.

– आप Play Store पर जाएं Image to Word – Picture Scanner With OCR पर जाएं और इसे डाउनलोड और इन्स्टाल करें.

– इसे Install करने के बाद आपको बस अपनी Image इस पर अपलोड करनी है और Text में Convert करना है. आपका काम हो जाएगा.

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *