कई बार लोगों को Photo पर लिखे Text को Computer पर लिखना पड़ता है. ये थोड़ा बहुत हो जब तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जब ये ज्यादा हो तो लिखने में काफी परेशानी हो जाती है. ऐसे में लोग सोचते हैं की काश इस फोटो पर लिखे शब्दों को यहीं से Copy कर लेते और लिखने की जरूरत न होती. या कोई JPG Image to Text Converter होता तो कितना अच्छा होता. आप जो सोच रहे हैं वैसा कर सकते हैं और ये काफी आसानी से हो सकता है. JPG Image Format के अलावा Image के कई तरह के Format जैसे PNG, JPEG आदि कई तरह के फॉर्मेट को आप Convert कर सकते हैं
इसके लिए आपके Computer में Software भी होता है लेकिन आमतौर पर लोग इस सॉफ्टवेयर पर ध्यान ही नहीं देते हैं.
Contents
Photo को Text में कैसे बदलें?
Image/Photo को Text Format में बदलने का Process आसान है लेकिन इसके लिए आपके Computer में Microsoft का एक सॉफ्टवेयर होना चाहिए. इसका नाम Microsoft Office One Note है. आजकल कई कम्प्युटर में Install आता है. लेकिन अगर आपके कम्प्युटर में नहीं है तो इसके लिए हम आपको दूसरा प्रोसैस भी बताएँगे.
– सबसे पहले अपने कम्प्युटर में Microsoft Office में जाकर One Note को ओपन करें.
– इसके बाद New में जाकर नया पेज ओपन करें.
– इसके बाद Insert>Picture>From File पर क्लिक करके वो Picture Select करें जिस पर टेक्स्ट लिखा है.
– Picture को ओपन करने के बाद आपको Picture पर Right Click करना है और Copy test from picture पर क्लिक करना है.
– इसके बाद सारा Text कॉपी हो जाएगा आप इसे कहीं पर भी Pest कर सकते हैं.
JPG Image to Text Converter कैसे डाउनलोड करें?
जिन लोगों के पास One Note नहीं है वो इन्टरनेट से दूसरा Software Download करके उसे उपयोग कर सकते हैं.
-इसके लिए अपने कम्प्युटर में JPG to Word Converter
(https://jpg-to-word-converter.en.softonic.com/) डाउनलोड करें.
– इसके बाद इसे इन्स्टाल करें और ओपन करें.
– इसके बाद JPG File अपलोड करें.
– फोटो को अपलोड करने के बाद Output option में Text Document सिलेक्ट करें.
– Input file language यानी जिस भाषा में आप टेक्स्ट चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें.
– आखिरी में Save button पर क्लिक करें. आपकी Text file सेव हो जाएगी.
Online JPG to text Convert कैसे करें?
अगर आप इस काम के लिए किसी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो आप इसे Online JPG to Text Converter की मदद से भी कर सकते हैं. इसके लिए कुछ प्रमुख वेबसाइट हैं.
-Onlineocr.net
-Document.online-convert.com
-Convertimagetotext.net
-To-text.net
इन वेबसाइट पर आप फ्री में JPG के Tex tको कॉपी करके अपना काम कर सकते हैं.
स्मार्टफोन पर JPG to Text कैसे Convert करें?
आप अपने स्मार्टफोन पर JPG to text convert करना चाहते हैं तो उसे भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक App Download करने की जरूरत पड़ेगी. बिना App के आप इस काम को नहीं कर सकते.
– आप Play Store पर जाएं Image to Word – Picture Scanner With OCR पर जाएं और इसे डाउनलोड और इन्स्टाल करें.
- PDF File को कैसे Edit करें, PDF एडिट करने वाले ऐप
- MP3 SONG में कैसे लगाएं अपनी फोटो
- Whatsapp Personal Photo का Sticker Kaise Banaye
- Youtube Ke Video Song Ko Banaye MP3 Song
– इसे Install करने के बाद आपको बस अपनी Image इस पर अपलोड करनी है और Text में Convert करना है. आपका काम हो जाएगा.