Laptop Care Tips : लंबे समय तक चले लैपटाप तो ध्यान रखें ये 7 टिप्स

अधिकतर लोग Laptop और Computer पर काम करने लगे हैं. कम्प्युटर को लोग सिर्फ अपने ऑफिस और घर पर ही एक जगह इस्तेमाल कर सकते हैं इसलिए लोग लैपटाप को उपयोग करना ज्यादा बेहतर मानते हैं. लैपटाप कम्प्युटर के मुक़ाबले थोड़ा महंगा होता है और हम ये भी चाहते हैं की वो लंबे समय तक हमारा साथ दे. लंबे समय का मतलब Battery Backup से बिलकुल नहीं है. लंबे समय का मतलब है की वो ज्यादा से ज्यादा दिनों तक अच्छे से चले.

लैपटाप कितने दिन चलेगा इस बात को कोई नहीं जानता. हो सकता है कि आप जिस दिन उसे खरीद कर लाये और उसमें कुछ समस्या आ गई. ऐसे में कुछ कहा नहीं जा सकता कि लैपटाप कितने दिन तक ज्यादा से ज्यादा चलेगा. लेकिन अगर आपके पास एक सही Device आई है जिसमें कोई दिक्कत नहीं है तो आप कुछ चीजों का ध्यान रखकर उसे लंबे समय तक उपयोग में ले सकते हैं.

1) बाहरी साफ-सफाई का ध्यान रखें

Laptop को हम कहीं पर भी उपयोग कर सकते हैं. यही कारण है कि हम घर में या ऑफिस में उसे कहीं पर भी लेकर बैठे जाते हैं. लैपटाप की सफाई का भी ज्यादा ध्यान नहीं रखा जाता है. ऐसे में लैपटाप में ज्यादा मात्रा में धूल और नमी घर बना लेती है. इनसे बचने के लिए हमें लैपटाप को सही जगह पर उपयोग करना चाहिए और उसे रोजाना साफ करना चाहिए. लैपटाप चलाते समय हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हम उसे ऐसी जगह इस्तेमाल न करें जहां अधिक धूल या नमी हो.

2) Power Supply

लैपटाप को हम कहीं भी उपयोग कर सकते हैं तो लोग इसे चार्ज करने के लिए कहीं भी अपना चार्जर लगा देते हैं. आपको ये बहुत नॉर्मल बात लगती होगी लेकिन इसका असर आपके लैपटाप और लैपटाप के चार्जर पर पड़ता है. कई बार कुछ जगह पर पावर सप्लाइ ठीक नहीं होती है तो कुछ जगह पर स्विच बोर्ड में कोई खराबी होती है, वहाँ पावर कम ज्यादा होता रहता है. अगर ऐसी जगह हम हमारे लैपटाप को Charging पर लगा देते हैं तो लैपटाप में दिक्कत आ सकती है.

3) Hard Disk का ध्यान रखें

किसी भी Laptop में हार्ड डिस्क काफी महत्वपूर्ण होती है. एक Hard Disk कितने दिनों तक चलेगी इस बात कि तो कोई गारंटी नहीं होती लेकिन रिसर्च से पता चलता है कि एक आम हार्ड डिस्क कम से कम 4 साल तो चलती ही है. इसके बाद हो सकता है कि ये चले या न चले. इसलिए हार्ड डिस्क कि देखभाल करना बहुत जरूरी है. आप लैपटाप को खोल कर तो उसकी देखभाल नहीं कर सकते लेकिन आप इसके पार्टिशन का ध्यान रखकर इसे खराब होने से बचा सकते हैं.

जब आप नया Laptop खरीदते हैं तो उसमें सिर्फ C Partition होता है. आप उसमें अलग-अलग पार्टिशन बनवा कर अपना डाटा सेव कर सकते हैं. अगर आप सिर्फ एक पार्टिशन में अपना डाटा रखेंगे तो इससे आपका लैपटाप हैंग होगा और इसका असर Hard Disk पर भी पड़ेगा. C Drive में अपना डाटा न रखें. ये सिर्फ सिस्टम की जरूरी फाइल रखने के काम आता है.

4) Battery और चार्जिंग का ध्यान रखें

एक Laptop पूरी तरह चार्जिंग और बैटरी पर ही चलता है. लैपटाप को लंबे समय तक चलाने में भी लैपटाप कि बैटरी ही सहायक होती है. अगर आप Laptop ले रहे हैं तो सबसे पहले तो इस बात कि जांच कर लें कि लैपटाप की बैटरी कितनी देर चलती है और कितनी देर में चार्ज होती है. इसके बाद आप जब अपने लैपटाप को उपयोग करेंगे तो आपको Laptop को उतनी ही देर चार्ज करना है जितनी देर में वो चार्ज होता है. इसके बाद चार्जर को निकालकर अपने लैपटाप का उपयोग करें.

5) Software Updates का ध्यान रखें

Laptop हो या मोबाइल अगर आप अपने सॉफ्टवेयर को समय पर अपडेट नहीं करते हैं तो वो कई तरह की समस्याएं उत्पन्न कर सकता है. हर सॉफ्टवेयर में एक निश्चित समय के बाद कोई न कोई अपडेट आता रहता है. ये अपडेट उस Software और आपके लैपटाप को सुरक्षित रखने की दृष्टि से होता है लेकिन लोग सॉफ्टवेयर के अपडेट पर ध्यान नहीं देते और पुराना वर्जन ही उपयोग करते रहते हैं. इसका सीधा सा फायदा हैकर उठा लेते हैं और आपके लैपटाप को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं. इसलिए Laptop के Operating System और सॉफ्टवेयर को कोई नुकसान न हो इसलिए आप उसके सॉफ्टवेयर पर ध्यान दें.

6) Laptop को सीधे तौर पर बंद न करें

कई लोग अपने लैपटाप को शट डाउन न करके सीधे उसे बंद कर देते हैं. ऐसा करना आपके लैपटाप की सेहत के लिए अच्छा नहीं होता. Laptop Expert का कहना है कि लैपटाप को सीधे तौर पर बंद करने का असर लैपटाप के हार्डवेयर पर होता है. इसमें मौजूद इलेक्ट्रिक सप्लाइ इससे सीधे तौर पर प्रभावित होती है. कई बार लैपटाप को सीधे बंद करना आपके लैपटाप को जल्दी खराब भी करने का कारण हो सकता है. इसलिए अपने Laptop को पहले Shutdown करें. फिर आराम से उसे बंद करें. ऐसा करने से लैपटाप सही तरीके से बंद होगा, उसके सारे सॉफ्टवेयर भी बंद हो जाएंगे और लैपटाप को ये पता रहेगा कि अब उसे बंद कर दिया गया है. ऐसे में लैपटाप के हार्डवेयर में कोई नुकसान नहीं होगा.

7) ज्यादा समय बंद न रखें

लैपटाप की उम्र बढ़ाना और उसे लंबे समय तक चलाना सब हमारे ऊपर निर्भर करता है. वैसे ऐसा भी नहीं है कि आप सिर्फ लैपटाप को बंद रखेंगे तो आपका लैपटाप लंबे समय तक सही रहेगा क्योंकि लैपटाप के बंद रहने का असर बैटरी पर हो सकता है. ज्यादा दिनों तक Battery अगर चार्ज नहीं हुई तो वो बैटरी खराब हो सकती है.

Apple Macbook या Microsoft Windows कौन सा Laptop है बेहतर?

Computer Laptop Driver कैसे Download ओर Install करें

Computer/Laptop मे Auto install Software/Application इस तरह करे करें Uninstall/Remove

Refurbished Product क्या होता है, रिफर्बिश्‍ड डिवाइस के क्या फायदे नुकसान हैं?

लैपटाप को लंबे समय तक चलाने के लिए कई सारे बिन्दु हमने आपको बताए. इसके अलावा भी काफी कुछ है जिन पर आप ध्यान दे सकते हैं लेकिन इन बिन्दुओं को ध्यान में रख कर आप अपने लैपटाप की जिंदगी को बहुत ज्यादा समय के लिए बढ़ा सकते हैं. लैपटाप कि लंबी उम्र के लिए मुख्य रूप से उसके Hardware का ज्यादा ध्यान रखें. उसकी नियमित रूप से साफ सफाई करें, एक अच्छी इलेक्ट्रिक सप्लाइ दें

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *