Google map एक web mapping service Application और Technique map है जोकि दुनिया भर के अनेको देशो के लिए सडको के नक्शों को उपलब्ध कराता है जो पैदल ,कार या फिर Public वाहन से travel करने वालो और शहर में व्यवसाय की खोज करने वालो के लिए मार्ग Planner का काम करता है जिसका use हम computer या अपने smart phone में बहुत ही आसानी से कर सकते है वैसे तो जब से हमारी लाइफ में smart फ़ोन आए है जब से हमारे कई काम बहुत ही आसान होगए है जिसमे से एक है google map .
हालाँकि आप सभी के smart फ़ोन में यह google map होगा ही और आप ने इस का use भी किया होगा लेकिन आज हम आप लोगो को google map के जिन फीचर्स के बारे में बताने वाले है उन्हें शायद आप ने कभी use नहीं किया होगा और न ही जानते होगे तो आइये आज हम आप लोगो को इन फीचर्स के बारे में बता देते है.
Zoom करना
यदि आप भी google map का use कही जाने के लिए कर रहे है तो इसे use करने के लिए आप अपने दोनों हाथों का use नहीं कर सकते है क्योंकिः google map को ZOOM करने के लिए आपको केवल map पर डबल टैप करना होगा जिससे आपका google map ZOOM हो जाएगा इस के अलावा आप इसे Adjust भी कर सकते है.
Personal map
google map को आप अपना personal map भी बना सकते है जिसके लिए आपको menu में जाकर place पर क्लिक करना होगा इस के बाद में map और create map पर क्लिक करे यहां से आप map को Customize कर सकते है यह ही नहीं बल्कि आप इसे अपने friends के साथ में share भी कर सकते है.
Travel पर लगा सकते है स्टॉप
इस फीचर में आप अपनी travel stop भी कर सकते है यानि की google map पर आप Multiple stop feature का use कर के इसमें Starting Point और Destination में बराबर तीन Dots दिए गए होगें जिसपर क्लिक करने के बाद में आपको stop का option मिलेगा लेकिन यह फीचर अभी केवल IOS में ही दिया गया है other के लिए नहीं .
Explore
यदि आपको कोई जगह पंसद आ जाए तो आप उसके लिए रेटिंग भी दे सकते है इस के अलावा Description भी जोड़ सकते है और यह आपको menu option पर जाकर मिल जाएगा.
location share
share location में आप अपनी location को share भी कर सकते और अपने friends की location का भी पता लगा सकते है.
Google Maps को Live Traffic का हाल कैसे पता चलता है?