आज के युग में नौकरी ढूंढना भी काफी मुश्किल भरा काम है. पहले जमाने में लोग Resume लेकर एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर चक्कर लगाया करते थे. कई बार तो उन्हें सर्दी, गर्मी, बरसात तक में जाना पड़ता था, लेकिन जब से भारत में Internet ने दस्तक दी तब से हर चीज बस एक क्लिक पर संभव हो गई. चाहे वो Jobs ढूंढना ही क्यों न हो.
Job पाने करने के लिये Linkedin पर प्रोफाइल बनाएं – Linkedin Kya Hai?
आज के समय में लोगों से जुड़े रहने के लिए Social Media एक सशक्त माध्यम है। इन्हीं में से एक सोशल मीडिया नेटवर्क है ‘लिंक्डइन’ (Linkedin)। Linkedin एक प्रोफेशनल Social Networking Website है। जिसका प्रयोग अधिकतर Professional लोग अपने Business Promote करने के लिए करते हैं। बिजनेस बढ़ाने के साथ-साथ कंपनियां अपने जरुरतमंद Candidates को Search करने के लिए इसका सहारा लेती हैं। यहां आप अपना Resume Submit करने के बाद किसी भी Company की जरूरत के मुताबिक Apply कर सकते हैं। साथ ही आप अपनी Website या Blog का प्रमोशन भी इसके जरिए कर सकते हैं।
Linkedin पर Account कैसे बनाएं – How to Make a Great LinkedIn Profile
सबसे पहले Website Linkedin.Com पर जाएं, यहां आप सबसे नीचे जाएं और ‘Join Now’ पर Click करें। अब अपना First Name लिखे, अपना Last Name लिखें। अपना EMail ID Enter करें। अब अपना Password डालें। आखिर में ‘Join Now’ पर क्लिक करें। फिर आप अपने Country को Select करें। अपने इलाके का Zip Code Enter करें और Next पर Click कर दें।
अगर आप Student हैं तो Yes पर क्लिक करें, अगर नहीं तो No पर क्लिक करें। अब ‘Job Designation’, ‘Recent Company’ और ‘Industry’ डालें। फिर Next पर क्लिक कर दें।
Email ID Ko Verify Karna
अगले Step में आपको 5 Option मिलेंगे कि Linkedin Account आपने किसलिए बनाया है। आप अपने हिसाब से किसी भी Option को पसंद कर सकते हैं। अब आपको अपना Email Verify करना होगा। Linkedin Team ने आपके Email ID पर एक मेल भेजा होगा उस पर Click करके आपको अपना Email ID वैरीफाई करना है।
‘Photo Upload’ करना
Allow पर Click करके आप अपने Email Account पर जितने भी Friends है उन सभी को Linkedin से Connect करने का Option आएगा। सभी को Select करके Connect पर क्लिक करें। इसके बाद ‘Photo Upload’ करने के लिए कहा जाएगा। आखिर में Continue पर क्लिक करें। अब आपका Linkedin Account Create हो गया है।
जब Interview देने जाएं तो Recruiter के बारे में जान लें
जब भी आप किसी नये व्यक्ति से काम के सिलसिले में मिलें तो उनके Linkedin प्रोफाइल को जरूर देखें और उनसे जुड़ने की कोशिश करें। Linkedin पर आप अपने Contacts और Customers के बारे में काफी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सही से Keywords का इस्तेमाल करें
आपकी Linkedin प्रोफाइल में आपकी Headline सबसे महत्वपूर्ण Features में से एक है। आप जरूरी Keywords का इस्तेमाल करें ताकि कोई Candidate खोजने वाली Company Candidate को आसानी से खोज सके। आप इसे Creative और Attractive बनाने पर जोर दें।आपको अपने रिज्यूमे में Grammar मिस्टेक्स पर विशेष सतर्कता बरतनी होगी। यहां आप अपनी बात रखने के लिए Audio-Visual Content भी Upload कर सकते हैं। आप अपने पिछले Experience को भी Represent कर सकते हैं।
LinkedIn पर अब बड़ी आसानी से पाये Jobs
8 Tips Jo Apke Business Ko Le Jayege Success Ki Our
Job Interview पर जाने से पहले फॉलो करे ये Most Important Tips
Google Coursera सर्टिफिकेट कोर्स से मिलेगी IIT में नौकरी
sir please check my website
https://www.physicsfanda.co.in
thank for searing helpful information
thank you so much 😊😊
linkedin ke bareme apne achhi janakari share ki hai.
Thanks
सर आपका बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिखा है सर मेरा एक ब्लॉग है जिसमें मैं सरकारी योजनाओ से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करवाता हु। Click