Million, Billion, Trillion Word Meaning in Hindi सोशल मीडिया का इस्तेमाल तो हम सभी करते हैं. कोई Facebook चलाता है तो कोई Instagram और कोई यूट्यूब चलाता है. अगर आपने यूट्यूब का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया हो तो आपने देखा होगा कि बहुत सारे बड़े Youtuber के Subscriber मिलियन या बिलियन में होते हैं. या फिर इनके View मिलियन बिलियन में होते हैं. इन्हें देखकर आमतौर पर समझ में नहीं आता कि ये वास्तव में कितने नंबर की बात हो रही है. अगर आपको भी इस तरह की समस्या होती है तो आज आप यहाँ जान पाएंगे कि मिलियन, बिलियन, ट्रिलियन जैसे शब्दों का क्या मतलब होता है.
Contents
Million Billion Trillion कहाँ उपयोग किए जाते हैं?
मिलियन शब्द का उपयोग आपने यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा होगा. कई यूट्यूबर अपने विडियो में कहते हैं कि उन्हें 10 मिलियन सब्सक्राइबर चाहिए. कई कहते हैं मुझे 1 मिलियन व्यू चाहिए. आमतौर पर सबसे ज्यादा मिलियन शब्द का उपयोग यूट्यूब पर ही देखा जाता है.
लेकिन मिलियन बिलियन और ट्रिलियन जैसे शब्दों का प्रयोग नंबर या अंक को बताने के लिए किया जाता है जो बहुत बड़े होते हैं. जैसे अंबानी कि संपत्ति को बताने के लिए बिलियन शब्द का प्रयोग होता है, किसी देश की जीडीपी को बताने के लिए ट्रिलियन का उपयोग होता है. ये ठीक उसी तरह है जिस तरह हम हजार, लाख और करोड़ का उपयोग करते हैं.
मिलियन का मतलब क्या होता है? What Does Million Mean?
Youtube पर अधिकतर लोगों को आपने Million subscribers बोलते सुना होगा और वो 1 मिलियन सब्सक्राइबर हो जाने पर काफी खुश भी होते हैं. लेकिन ये 1 मिलियन कितना होता है क्या आपको पता है?
1 मिलियन का मतलब होता है 10 लाख. यानि जब कोई यू ट्यूबर ये बोलता है कि उसके 1 मिलियन सब्सक्राइबर हो गए हैं तो मतलब उसके 10 लाख सब्सक्राइबर हो गए हैं.
इसमें 1 मिलियन = 10 लाख होता है.
10 मिलियन = 1 करोड़ होता है.
100 मिलियन = 10 करोड़ होता है.
अब आप समझ गए होंगे कि कोई व्यक्ति यदि 1 मिलियन बोलता है तो उसका मतलब क्या होता है.
बिलियन का मतलब क्या होता है? What Does Billion Mean?
मिलियन के बाद आता है बिलियन जो काफी ज्यादा सुना जाने वाले शब्द है. कई लोगों को पता नहीं होता है कि बिलियन का क्या मतलब होता है. इस शब्द को भी आपने यूट्यूब पर देखा होगा जहां मिलियन से भी ज्यादा व्यू हो जाने के बाद वहाँ B का उपयोग कर लिया जाता है. जिसका मतलब बिलियन से होता है.
बिलियन का उपयोग आपने अमीर लोगों की संपत्ति को बताने के लिए भी देखा होगा. जैसे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस की संपत्ति है 187 बिलियन के आसपास है.
अगर कहीं पर बिलियन का उपयोग किया जा रहा है तो 1 बिलियन का मतलब होता है 1 अरब यानि 100 करोड़. जैसे जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 187 बिलियन के आसपास है तो उनकी संपत्ति 187 अरब डॉलर के आसपास है. अगर इसे भारतीय रुपयों में देखा जाए तो ये काफी ज्यादा है.
इसमें 1 बिलियन मतलब 100 करोड़ या 1 अरब होता है.
5 बिलियन मतलब 500 करोड़ या 5 अरब होता है.
10 बिलियन मतलब 1000 करोड़ या 10 अरब होता है।
100 बिलियन मतलब 10000 करोड़ या 100 अरब होता है.
ट्रिलियन का क्या मतलब होता है? What does Trillion Mean?
तीसरा शब्द ट्रिलियन है जिसे आपने काफी सुना होगा. लॉकडाउन लगने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था की वो साल 2024 तक भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाना चाहते हैं. तब आपके दिमाग में भी आया होगा कि ट्रिलियन के अंदर कितने ज़ीरो होते होंगे या फिर हमारी भाषा में इसे कहाँ तक गिना जाता है.
ट्रिलियन काफी बड़ा शब्द है और इसे आमतौर पर GDP या अर्थव्यवस्था के लिए उपयोग किया जाता है क्योंकि दुनिया में किसी व्यक्ति की संपत्ति अकेले की ट्रिलियन में नहीं है. Trillion में किसी देश की इकॉनमी हो सकती है.
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर 1 ट्रिलियन कितना होता है. तो आप ये तो जानते ही होंगे की 1 बिलियन मतलब 1 अरब होता है. जब आप 100 बिलियन को मिलाते हैं तब 1 खरब बनता है और जब आप 10 खरब को मिलाते हैं तब जाकर 1 ट्रिलियन बनाता है. यानि करीब 1000 बिलियन से मिलकर 1 ट्रिलियन बनता है.
1 ट्रिलियन का मतलब 10 खरब होता है
10 ट्रिलियन का मतलब 100 खरब होता है
100 ट्रिलियन का मतलब 1000 खरब होता है.
पीएम मोदी ने जो 5 ट्रिलियन इकॉनमी का लक्ष्य रखा है उसका मतलब 50 खरब डॉलर से है.
YouTube Video को MP3 File मे डाउनलोड कैसे करे!
Delete हुई Old Whatsapp Chat History को ऐसे करें Recover
वाहन रजिस्ट्रेशन कैसे ट्रांसफर करवाएँ, बाइक RC दूसरे के नाम करने का तरीका?
Photo Edit करने के लिए सबसे Best Mobile Apps
मिलियन, बिलियन और ट्रिलियन का मतलब क्या होता है अब आप समझ गए होंगे. इन्हें आप सिंपल तरीके से याद रखें कि 1 मिलियन = 10 लाख, 1 बिलियन = 1 अरब, 1 ट्रिलियन = 10 खरब. अगर आप इतना याद रखेंगे तो आप आसानी से इनकी वैल्यू निकाल पाएंगे और किसी भी व्यक्ति को बता पाएंगे.