Nokia को हम एक अच्छे, मजबूत और लंबे समय तक चलने वाले फीचर फोन के लिए जानते हैं. हालांकि जबसे स्मार्टफोन का जमाना आया है तब से हम Nokia को लगभग भूल से गए हैं. Nokia ने अपने यूजर्स के लिए बेहतरीन स्मार्टफोन लॉंच किए थे लेकिन वो ज्यादा चल नहीं पाये लेकिन अब नोकिया एक बहुत ही शानदार लैपटाप लेकर आया है जिसमें आने से पहल ही काफी तहलका मचा दिया है. Nokia ने हाल ही में PureBook X14 Lapotp लॉंच किया है जो खासतौर से भारत के यूजर्स के लिए है. इसके Features, Specifications और कीमत के बारे में सारी जानकारी आपको यहाँ मिलेगी.
Contents
Nokia Purebook X14 के फीचर्स
Nokia ने काफी कमाल के फीचर्स के साथ इसे लॉंच किया है.
– इसकी सबसे खास बात ये है कि इसमें Dolby Atmos का सपोर्ट दिया गया है जिससे म्यूजिक और विडियो को देखने का मजा दोगुना हो जाता है.
– ये काफी पतला और काफी हल्का Laptop है. इसकी डिस्प्ले की मोटाई की बात करें तो ये 16.8 एमएम मोटा है वहीं इसका वजन 1.1 किलो है.
– इस लैपटाप में Dual Band Wifi और Bluetooth 5.1 की Connectivity दी गई है.
– अगर पोर्ट की बात करें तो इसमें HDMI, USB 3.1, USB Type C पोर्ट हैं.
– इसमें आपकी सिक्योरिटी के लिए Facial Recognition System दिया है यानि ये लैपटाप सीधे आपके फेस के जरिये अनलॉक हो पाएगा. आप चाहे तो अपने लैपटाप में पासवर्ड का भी उपयोग कर सकते हैं.
– माउस के लिए इसमें काफी स्मूद टच पैड दिया है जिसमें मल्टीपल जेसचर हैं. ये काफी स्मूद तरीके से माऊस और पेज स्क्रोल करने का काम करता है.
– इसमें काफी शानदार की बोर्ड भी है जिसके बैक में लाइट भी दी गई है. की बोर्ड की ब्राइटनेस को आप एडजस्ट भी कर सकते हैं. ये की बोर्ड टायपिंग के मामले में आपको शानदार अनुभव देने वाला है.
Nokia Purebook X14 Specification
– इसकी डिस्प्ले 14 इंच की Full Display Screen है और आईपीएस पैनल के साथ है.
– इसे बनाने के लिए मेग्नेशियम एल्यूमिनियम चेसिस मटेरियल का इस्तेमाल हुआ है.
– इसमें 10th Generation intel Core i5 Processor दिया गया है.
– Operating System की बात करें तो इसमें Windows 10 Home दिया गया है जो 64 बिट है.
– Ram की बात करें तो इसमें 8 GB की DDR4 रैम दी गई है.
– Storage की बात करें तो इसमें 512 GB की SSD Hard Disk दी गई है.
– इन सभी के साथ इसमें बेहतर ग्राफिक्स के लिए Intel integratedUHD 620 Graphic Card दी गई है.
Nokia Purebook X14 Price In India
इस लैपटाप की कीमत की बात करें तो इसे Flipkart ने Online Sale में रखा है जहां पर इसकी कीमत 59,990 रुपये रखी गई है. हालांकि ये इसका लॉंचिंग प्राइज़ है. आगे इसकी कीमत बढ़ और घट भी सकती है.
Laptop Care Tips : लंबे समय तक चले लैपटाप तो ध्यान रखें ये 7 टिप्स
Xiaomi RedmiBook 13 Laptop Feature And Specification
Apple Macbook या Microsoft Windows कौन सा Laptop है बेहतर?
Laptop,Mobile Battery Backup से है परेशान, इन 5 बातों का रखें ध्यान
इतनी कीमत पर इन Specification के साथ ये Laptop काफी अच्छा है और आसानी से Redmi के नए लैपटाप को टक्कर दे सकता है. हो सकता है लोग इसे काफी पसंद करे क्योंकि Nokia पहले से काफी विश्वसनीय ब्रांड है.