ऑनलाइन पैसा कमाने का क्या साधन है, घर बैठे पैसा कैसे कमाएं?

Online Paise Kaise Kamaya Jaaye इंटरनेट के आने से कई लोग घर बैठे लखपति बन गए हैं. मतलब वे हर साल लाखों रुपये कमा रहे हैं. आप भी इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपमें किसी खास स्किल का होना बेहद जरूरी है. 

इंटरनेट से पैसा कमाना ज्यादा आसान भी नहीं है और ज्यादा मुश्किल भी नहीं है. अगर आपमें थोड़ा धैर्य है और एक अच्छी स्किल है तो आपको इंटनरेट से पैसा कमाने से कोई नहीं रोक सकता. यहाँ हम आपके साथ इंटरनेट से पैसा कमाने के क्या साधन है? ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं? घर बैठे पैसा कैसे कमाएं?  

Content Writing

Content Writing एक ऐसा सेगमेंट है जिससे सबसे ज्यादा कमाई की जा सकती है. अगर आपकी रुचि लिखने में है और आपकी English या hindi भाषा अपर अच्छी पकड़ है तो आप Content Writing के जरिए अच्छा पैसा कमा सकते हैं. 

Content Writing से पैसा कमाने के लिए आपको उस विषय की जानकारी भी होना चाहिए. वैसे दुनिया में हर इंसान को हर चीज की जानकारी नहीं होती है इसलिए अगर आप अच्छे से रिसर्च करके लिख सकते हैं तो इस फील्ड में अच्छा काम कर सकते हैं. 

Content Writing के लिए आपको एक वेबसाइट चाहिए होती है. ये वेबसाइट आप खुद भी बनवा सकते हैं या फिर दूसरों की वेबसाइट पर काम कर सकते हैं. अगर आप दूसरों की वेबसाइट पर काम करते हैं तो आपको सिर्फ आपके लिखे गए content के बदले पैसा मिल जाता है लेकिन यदि आपकी खुद की वेबसाइट होती है तो जो भी मुनाफा आपकी वेबसाइट कमाएगी वो आपकी जेब में आएगा. 

आप खुद का एक blog या website बनाएं. उस पर अच्छी तरह रिसर्च करके कंटेन्ट को पब्लिश करें. जब कंटेन्ट की मात्रा थोड़ी बढ़ जाती है तो आप अपना Google Adsense Aprovel के लिए भेज सकते हैं. इसके Approve होते ही आपकी कमाई शुरू हो जाएगी. जैसे ही आपके 100 डॉलर इकट्ठे हो जाएंगे आप पेमेंट ले सकते हैं.  

Content Writer की लेखन शैली अच्छी है तो वो विडिओ के लिए स्क्रिप्ट लिखने का काम भी कर सकता है. इसी सेगमेंट के साथ आप यूट्यूब के लिए भी काम कर सकते हैं. इसकी जानकारी आप नीचे वाले पॉइंट में पढ़ सकते हैं.  

Video Creator

आपकी रुचि सिर्फ कंटेन्ट को लिखने में नहीं बल्कि विडिओ बनाने में भी है तो आप एक विडिओ क्रियेटर भी बन सकते हैं.  Video Creator का मतलब सिर्फ कैमरे पर आकर बोलना नहीं होता है, विडिओ क्रिएटर बनने के लिए आपके पास DSLR कैमरा हो ये भी जरूरी नहीं है. 

आप बिना DSLR कैमरा के भी Video Creator बन सकते हैं. आप काफी कम खर्च के साथ Video Creator बनकर यूट्यूब के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं. इस पर काम करने के लिए भी किसी फील्ड में अच्छी नोलेज की जरूरत पड़ती है लेकिन यदि आप किसी टॉपिक पर रिसर करने में एक्सपर्ट हैं तो आप उससे संबंधित जानकारी निकालकर विडिओ बना सकते हैं. 

यूट्यूब पर ऐसे काफी सारे ऐसे क्रियेटर हैं जो अपनी शक्ल दिखाए बिना ही विडिओ बनाते हैं. आपको बस विडिओ बनाने के लिए एक बढ़िया माइक जो 1000 रुपये के अंदर आ जाता है और विडिओ एडिटिंग करने के लिए कंप्यूटर की जरूरत होती है. अगर आपके पास ये दोनों चीज है तो आप यूट्यूब की मदद से भी ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं.  

Affiliated Marketing

Affiliated Marketing कमाई का एक ऐसा जरिया है जिसके लिए आपके पास एक खुद का प्लेटफॉर्म होना बेहद जरूरी है. Affiliated Marketing में आपको ई-कॉमर्स साइट के प्रोडक्ट को बिकवाना होता है. 

इन्हें बिकवाने के लिए आपके पास यूजर्स होने चाहिए. यूजर्स आते हैं फ़ेसबुक पेज पर, वेबसाइट पर, यूट्यूब चैनल पर, टेलीग्राम चैनल पर. अगर आपके पास भी ऐसा ही कोई प्लेटफॉर्म मौजूद है तो आप Affiliated मार्केटिंग के जरिए हर महीने अच्छा पैसा कमा सकते हैं.  

भारत में ही flipkart और amazon जैसे प्लेटफॉर्म आपको Affiliated मार्केटिंग का मौका देते हैं. इसमें आपको एक लिंक दी जाती है. उस लिंक पर क्लिक करके कोई व्यक्ति यदि प्रोडक्ट को खरीदता है तो उसमें से आपको कमीशन मिलता है. 

Online Teaching

भारत में 4जी के आने के बाद से ही भारत में Online Teaching का चलन तेजी से बढ़ा था लेकिन इससे भी ज्यादा तेजी कोरोना के लॉकडाउन में आई थी. अब Online teaching एक प्रोफेशन बन चुका है और लोग इसकी मदद से खूब पैसा कमा रहे हैं. 

आपकी किसी विषय पर अच्छी पकड़ है और आप दूसरों को पढ़ाना चाहते हैं तो आप यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर विडिओ अपलोड कर सकते हैं. जरुरतमन्द स्टूडेंट इन्हें देखेंगे और इससे आपको लाभ भी मिलेगा. इसमें आप और पैसा कमाने के लिए अपने कुछ कोर्स को सेल कर सकते हैं या फिर उन्हें किसी और प्लेटफॉर्म पर पढ़ने के लिए डाइवर्ट भी कर सकते हैं. 

ऑनलाइन टीचिंग का मतलब सिर्फ कॉलेज या स्कूल के सब्जेक्ट को पढ़ाना नहीं है बल्कि और भी बहुत कुछ है. आप किसी कला में माहिर है तो आप उसे भी यूट्यूब की मदद से सिखा सकते हैं. 

जैसे आपको खाना बनाने का शौक है, आप नई-नई रेसिपी बनाकर ट्राय करते हैं तो आप रेसिपी बनाना सिखा सकते हैं, आपको गिटार बजाना आता है तो आप विडिओ बनाकर दूसरों को गिटार बजाना सिखा सकते हैं, आपको डांस आता है तो आप दूसरों को डांस सिखा सकते हैं. इस तरह यूट्यूब और इंटरनेट पर आप लोगों को सिखा कर पैसा कमा सकते हैं. 

ऑनलाइन पैसा कमाना काफी आसान काम लगता है लेकिन इसमें काफी मेहनत और धैर्य की जरूरत होती है. आपको इसमें अपना समय देना पड़ता है कई महीने तक मेहनत करना पड़ती है जब जाकर थोड़ा बहुत पैसा बनता है. लेकिन यदि इसमें लंबे समय तक तरीके से मेहनत की जाए तो आप खूब सारा पैसा कमा सकते हैं. 

यहाँ पर पैसा कमाने के लिए आपमें कोई विशेष स्किल का होना बेहद जरूरी है. आप किसी खास विषय के जानकार हो या फिर नई-नई चीजों में जानकारी लेने में रुचि रखते हैं तो आप इस फील्ड में काफी आगे बढ़ सकते हैं. क्योंकि यूट्यूब और गूगल दोनों पर ही लोग नई-नई चीजों को देखना पसंद करते हैं.

Online Work 10 से 20 हजार रुपये महीना कैसे कमाएं

Make Money Tips in Hindi) Janiye Online Paise Kamane Ke Kuch Best Option

Online Photo Selling : ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाएं ?

विज्ञापन देखकर पैसे कैसे कमाए (Ads देखों पैसा कमाओ)

जानिए ज्यादा पैसा कमाने के तरीके और सीक्रेट

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *