कई लोगों को शौक होता है फ़ोटोग्राफ़ी का और कई लोग Photography को ही अपना करियर बनाना चाहते हैं लेकिन बना नहीं पाते. अगर आपमें फोटोग्राफी करने की ललक है और आप काफी अच्छी फोटोग्राफी करना जानते हैं तो आप ऑनलाइन ही इसके जरिये पैसे कमा सकते हैं और साथ ही अपना दूसरा काम भी जारी रख सकते हैं.
कई लोग दुनिया में शौकिया तौर पर फोटोग्राफी करते हैं और उस फोटोग्राफी को अपने तक सीमित रखते हैं लेकिन अगर आप बहुत ही अच्छी फोटोग्राफी करते हैं तो आप इसके जरिये पैसे भी कमा सकते हैं. आप अपने शौक को अपनी कमाई का जरिया भी बना सकते है.
ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमाने के लिए आपको थोड़ा Professional होने की जरूरत है. अगर आप मोबाइल से फोटोग्राफी करते हैं तो इससे काम नहीं चल पाएगा. इसके लिए आपके पास DSLR Camera होना जरूरी है क्योंकि यहाँ पर DSLR से खिंची गई फोटो पर ही आप पैसा कमा सकते हैं.
फोटो बेचकर पैसा कमाने के लिए आपकी फोटो भी वैसी होनी चाहिए जिसे देखकर दूसरा यूजर यूज करे. इसके लिए आपको फोटोग्राफी की बेहतरीन समझ होनी चाहिए. आप चाहे तो इसके लिए ऑनलाइन भी कोर्स कर सकते हैं या फिर आप अपनी समझ के हिसाब से फोटो को क्लिक कर सकते हैं.
ऑनलाइन फोटो बेचकर कैसे पैसे कमाएं (Online image selling)
अगर आप अच्छी फोटोग्राफी करते हैं तो आप ऑनलाइन इन्हें बेचकर पैसे कमा सकते हैं. इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट हैं जिन पर आप अपने फोटो को Upload करके पैसा कमा सकते हैं. ऐसी ही कुछ खास वेबसाइट के बारे में हम आपको यहा बताने जा रहे हैं.
Adobe Stock Image
Adobe के बारे में कई लोग जानते हैं. ये photography और videography से संबन्धित software बनाने वाली एक american कंपनी है. इसकी Website हैं adobe stock image जिस पर आप अपनी photos को बेचकर पैसे कमा सकते हैं. यहाँ से दुनियाभर की creative agency फोटोस को खरीदती हैं.
Shutter Stock
ये भी एक american company है. इसके बारे में भी आपने सुना और देखा होगा॰ आप जब भी google पर कोई image search करते हैं तो अधिकतर इमेज shutter stock का लोगो लगी हुई दिखती है. वो images shutter stock वेबसाइट पर होती है और उन पर इनका कॉपीराइट होता है. आप चाहे तो इस पर अपना अकाउंट बना कर अपनी फोटोज को यहाँ पर बेच सकते हैं.
Imagesbazaar
ये भारत की ही कंपनी है जो creative agencies को फोटो बेचने का काम करती है. कोई भी व्यक्ति जिसे फोटो की जरूरत होती है ये कंपनी उसे फोटो देती है और उसके लिए चार्ज लेती है. आप चाहे तो अपने फोटोज को इस पर भी अपलोड करके पैसा कमा सकते हैं.
Photos बेचने वाली इन वेबसाइट पर दो तरह के लोग आते हैं. एक तो वो जिन्हें फोटो की जरूरत होती है और वो पैसा देकर फोटो को खरीदते हैं और दूसरे वो लोग जिन्हें फोटो बेचकर पैसा कमाना होता है. इन दोनों तरह के लोगों के लिए अलग-अलग Account बनाने पड़ते हैं. यहाँ आपको फोटो बेचने के लिए contributor अकाउंट बनाना होगा.
Adobe stock image contributor account कैसे बनाएँ?
यहाँ अकाउंट बनाने के लिए आपको https://contributor.stock.adobe.com/ इस वेबसाइट पर जाना होगा.
अब आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे. अगर आपके पास पहले से ही adobe id है तो उस से login करें और अगर नहीं है तो Get started पर क्लिक करें.
अब आपसे एक signup form भरवाया जाएगा इसमें name, email, password, date of birth fill करनी है.
यहाँ पर आपने जो भी email id दिया उस पर आपको एक confirmation मेल मिलेगा. उस mail को open करें और confirm करें.
अब आपका अकाउंट verify हो गया है ‘Click here to continue link’ पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने आपका dashboard आ जाएगा.
Shutter stock contributor account
यहाँ अकाउंट बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें (https://contributor-accounts.shutterstock.com/users/new)
इस लिंक को ओपन करते ही एक फॉर्म आपके सामने आएगा उसमें आपको अपना नाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड डालना है.
अब आपने जो email ID दिया है उस पर आपको एक verfication mail आएगा. इस मेल के जरिये अपने अकाउंट को verify करें.
अब आपको अपने Address और Contact number fill करना हो.
अब आपका अकाउंट बन चुका है. आप आपका dashboard उपयोग कर सकते हैं.
Imagesbazaar contributor account
अगर आप imagesbazaar पर अपना contributer अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आप इस लिंक पर क्लिक करें (https://www.imagesbazaar.com/contributor.aspx)
Imagesbazaar पर आपको direct कोई फॉर्म नहीं मिलता है. यहाँ आप direct कॉल के जरिये बात करें और अपना portfoliyo भेजें.
Portfolio भेजने के बाद कंपनी की ओर से इसे Approval किया जाएगा तब आपका अकाउंट बनाया जाएगा.
फ़ोटो से पैसा कैसे कमाएंगे?
आपने अकाउंट बना लिया और आप फोटो भी अपलोड करने लग गए लेकिन आपकी कमाई कैसे होगी ये जानना भी जरूरी है. यहाँ पर जब आप Photo uploads करेंगे तो उस फोटो को कोई व्यक्ति खरीदेगा. उस खरीदने पर आपको रॉयल्टी या कमीशन मिलेगा. यहाँ पर कमीशन 30 से 50 प्रतिशत तक हर वेबसाइट पर अलग-अलग है. जितनी भी बार लोग आपकी फोटो को खरीदेंगे आपको उतनी बार पैसा मिलता जाएगा.
इसके अलावा यदि आप ग्राफिक डिज़ाइनर हैं (कैसे बने एक अच्छे ग्राफ़िक डिज़ाइनर) तो आप यहाँ पर illustration और vector को अपलोड करके भी पैसा कमा सकते हैं. इस पर भी हर बिक्री पर आपको कमीशन दिया जाता है. यहाँ पर अगर आप अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको ऐसी चीज देनी होगी जो काम की भी हो और सबसे अलग भी हो तभी लोग उसे पसंद करेंगे और उसे खरीदने का मन बनाएँगे.
इन वेबसाइट पर रजिस्टर होने के बाद आपकी कमाई होने पर आप paypal के जरिये पैसे पा सकते हैं. इसके लिए आपको अकाउंट बनाने के बाद या अकाउंट बनाते समय ही detail देनी होती है. ये डीटेल सही और सोच-समझकर दें क्योंकि इसमें आपका पैसा आता रहेगा.
पैसे कमाने के लिए ये अच्छी वेबसाइट हैं लेकिन ध्यान रहें की अगर आप Professional Photographer हैं तो हो सकता है की ये आपके ज्यादा काम ना आए लेकिन फिर भी अगर आप कुछ अच्छी फोटो लेने में और उन्हें बेचने में विश्वास रखते हैं तो आप इन वेबसाइट पर रजिस्टर होके पैसा कमा सकते हैं.
Photo Edit करने के लिए सबसे Best Mobile Apps
Google Photos में कैसे बनाएं अपनी Photos
मोबाइल से डिलीट फोटो को कैसे रिकवर करे – Recover Permanent Deleted Photos Mobile
इन तरीकों से आप कमा सकते हैं घर बैठे पैसे
Passport Size Photo Maker : मोबाइल से पासपोर्ट साइज़ फोटो कैसे बनाएँ ?
Face App क्या है कितना सुरक्षित है? कैसे Download करे
nice post sir thanks for this information
Very nice post, keep up with interesting work
thanks for sharing this article !!
That’s are really great article.
By gyanveda