OTT Platform क्या है? कैसे इस्तेमाल करें?

पहले एक जमाना हुआ करता था जब किसी शो को देखने के लिए आपको TV के सामने तय समय पर बैठना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं है अब आप अपनी पसंद का शो कभी भी और कहीं भी देख सकते हैं क्योंकि आपके पास Mobileऔर Internet है. आज आप अपनी पसंद के टीवी सीरियल, फिल्मे आदि सभी चीजों को अपने फोन पर कहीं भी देख सकते हैं. ये सब संभव हुआ है Zee5, Alt Balaji, Hotstar जैसे Platform के कारण. लेकिन आप जानते हैं की इन सभी प्लेटफॉर्म को क्या कहते है (What is OTT platform?) और इनका इस्तेमाल कैसे करते हैं.

OTT Platform क्या है? What is OTT Platform?

अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपके फोन में विडियो देखने के लिए कई तरह के एप होंगे जिनमें खासतौर पर Hotstar और MX Player तो जरूर होगा. इस तरह के सभी प्लेटफॉर्म को OTT Platform कहा जाता है. (OTT Full Form Hindi) OTT का पूरा नाम Over The Top Media Service होता है. ये ऐसे प्लेटफॉर्म होते हैं जहां पर उपलब्ध विडियो को आप कभी भी और कहीं भी देख सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको इनका सब्स्क्रिप्शन लेना होता है जिसके लिए कुछ फीस देनी होती है. हालांकि ये फीस भी किसी फिल्म की एक टिकट के बराबर होती है जिसमें आप सालभर इन प्लेटफॉर्म पर आने वाली फिल्मों, टीवी शो, वेब सीरीज का मजा ले सकते हैं.

भारत में लोकप्रिय OTT Platform कौन से हैं?

What are the popular OTT Platforms in India? वैसे तो भारत में कई सारे OTT Platform है लेकिन कुछ फेमस प्लेटफॉर्म हैं जिन्हें कई सारे स्मार्टफोन यूजर्स उपयोग कर रहे हैं.

  • Hotstar
  • Amazon Prime
  • Netflix
  • Zee5
  • Alt Balaji
  • Voot

Hotstar क्या है?

Hotstar एक OTT प्लेटफॉर्म है जो Star Group का है. ये वही स्टार ग्रुप है जिनके चैनल आप टीवी पर देखते हैं जैसे Star Plus, Star Gold आदि. Hotstar पर आपको Star Channel के सारे TV Serial देखने को मिल जाएंगे. आप इन्हें शुरू से अभी तक पूरा देख सकते हैं वो भी फ्री में. इसके अलावा इस पर ढेर सारी फिल्में हैं जिन्हें भी आप फ्री में देख सकते हैं. Latest TV Episode टीवी से पहले और कुछ खास फिल्में जो नई हैं उन्हें देखने के लिए आपको hotstar का सब्स्क्रिप्शन लेना होता है. इनके सब्स्क्रिप्शन भी अलग-अलग रेट के हैं जो आपके बजट में फिट बैठे आप उन्हें ले सकते हैं या फिर जो फ्री में उप्ब्लध है उसका आनंद ले सकते हैं. इस पर उपलब्ध कंटैंट देखने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर और एक Gmail id की जरूरत होती है. उसे लॉगिन करके आप ये सभी देख सकते हैं.

Amazon Prime क्या है?

Amazon का नाम आप सभी ने सुना होगा. ये एक शॉपिंग पोर्टल है और इसके मालिक दुनिया के सबसे रईस व्यक्तियों की लिस्ट में टॉप पर हैं. Amazon का ही OTT Platform Amazon Prime है. इस पर भी ढेर सारी फिल्में और बेहतरीन वेब सीरीज उपलब्ध है जो कहीं और नहीं है. लॉकडाउन के बाद से ही Amazon Prime का सब्स्क्रिप्शन कई लोगों ने इस पर उपलब्ध कंटैंट को देखने के लिए लिया है. इस पर आप फ्री में कुछ नहीं देख सकते. आपको इस पर उपलब्ध कंटैंट देखने के लिए सब्स्क्रिप्शन लेना ही पड़ेगा. इसका मासिक Subscription 129 रुपये का है.

Netflix क्या है?

Netflix का नाम तो हर व्यक्ति जानता है और सभी व्यक्ति कहते है की Netflix & Chill. Netflix भी एक OTT platform है जिस पर ढेर सारी फिल्में और वेब सीरीज हैं. इस पर आप खासतौर पर विदेशी वेबसीरीज और फिल्मों का मजा ले सकते हैं जो आपको अन्य OTT Platform पर नहीं मिल पाता है. यही कारण है की Netflix इंडिया में इतना ज्यादा फेमस है. भारत में बनने वाली कई फिल्में भी Netflix पर रिलीज हुई हैं जैसे Drive, Gunjan Saxena, The Body, Bypass Road. इसके अलावा कई सारी फेमस वेब सीरीज जो नेटफ्लिक्स पर हैं जैसे Lucifer, Class of 83, Money Heist Cobra Kai, Raat akeli hai, Sacred Games, Bulbul, Lust Stories आदि. इसका Subscriptionआप 199 रुपये प्रतिमाह में ले सकते हैं.

Zee 5 क्या है?

अगर आप टीवी देखने के शौकीन हैं तो आप Zee के चैनल का नाम तो जानते ही होंगे. जैसे Zee TV, Zee Cinema, Zee Anmol आदि. Zee ने अपने टीवी शो को कभी भी दिखने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee 5 लॉंच किया है ठीक उसी तरह जिस तरह स्टार ने हॉटस्टार किया है. आप Zee 5 पर Zee के कई सारे सीरियल देख सकते हैं. कई सारी फिल्में देख सकते हैं. ज़ी द्वारा बनाई गई स्पेशल वेब सीरीज जैसे Pareeksha, Yaara, Virgin Bhanupriya, Mafia, Abhay, Rangbaaz, Code M आदि. इसके प्रीमियम शो को देखने के लिए आपको सब्स्क्रिप्शन लेना पड़ता है जिसे आप कम से कम 99 रुपये प्रतिमाह में ले सकते हैं.

Alt Balaji क्या है?

Alt Balaji भी एक OTT Platform है जो खासतौर पर एकता कपूर के स्वामित्व में है. इस पर आपको अधिकतर ऐसे सीरियल, Web Series और फिल्में देखने को मिल सकते हैं जो एकता कपूर ने बनाए हैं. इसके अलावा भी इस पर कई तरह के विडियो कंटैंट हैं. इस पर आपको कई तरह की नई-नई वेब सीरीज देखने को मिल जाती है. आमतौर पर तो इस पर कई सारी चीजें FREE हैं लेकिन कुछ Premium चीजों को लिए आपको इसे सबस्क्राइब जरूर करना पड़ता है. इसमें अगर आप कोई वेब सीरीज देखेंगे भी तो आखिरी के कुछ हिस्सों को देखने के लिए आपको इसका सब्स्क्रिप्शन जरूर लेना पड़ेगा. इसका सब्स्क्रिप्शन आप 100 रुपये में 3 महीने के लिए और 300 रुपये में 12 महीने के लिए ले सकते हैं जो आपको 25 रुपये महीना पड़ता है.

Voot क्या है?

अगर आप Colors के सीरियल के फैन है तो आपको अपने पास Voot app को जरूर रखना चाहिए. Voot एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप Colors के सारी चैनल के प्रोग्राम को फिर से और बार-बार देख सकते हैं. इसके अलावा नए शो भी आप आसानी से Stream कर सकते हैं. अगर आप इसका Subscription लेते हैं तो आपको Voot Original Web series जैसे Asur, Illegal, The Raikar Case, Marzi, Its not that simple जैसे शो देख सकते है. इसके अलावा 35 लाइव चैनल और कलर्स के टीवी शो को 24 घंटे पहले देख सकते हैं.

Mobile को TV से कैसे कनेक्ट करें ?

Convert Normal TV to Smart TV साधारण टीवी को Smart TV कैसे बनाएं?

Work From Home के लिए जरूर खरीदें ये गैजेट

इन सभी प्लेटफॉर्म के अलावा भी कुछ और प्लेटफॉर्म हैं जहां आप ऑनलाइन वेब सीरीज, फिल्में देख सकते हैं. जैसे MX Player, Hungama, Soni liv आदि. एक बात का ध्यान रखें की यदि आप इनका सब्स्क्रिप्शन लेना चाह रहे हैं तो आपके पास Online Payment करने की सुविधा होनी चाहिए. जैसे या तो आपके पास नेट बैंकिंग हो या फिर Debit Card या Credit Card हो. इनके जरिये आप ऑनलाइन पेमेंट करके अपने लिए Subscription ले सकते हैं. आप आसानी से इन्हें खरीदें और इस्तेमाल करें और यदि आप सब्स्क्रिप्शन नहीं लेना चाह रहे हैं तो फ्री कंटैंट को एंजॉय करें.

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *