PDF File को कैसे Edit करें, PDF एडिट करने वाले ऐप

PDF एक ऐसा Format है जिसका इस्तेमाल किसी भी Document के लिए सबसे ज्यादा किया जाता है. जब भी कोई व्यक्ति आपको कोई Document भेजता है तो वो इसी Format मे आपको सेंड कर देता है और ये आसानी से आपके Computer या फिर आपके Mobile मे खुल जाता है लेकिन इसमे समस्या तब हो जाती है जब आप इसमे कोई Correction नहीं कर पाते. PDF को Edit करने वाले कौनसे ऐप है इस बारे मे आप इस लेख मे जानेंगे.

PDF को किसी फ़ाइल मे Convert करना काफी आसान है लेकिन उसे Edit करना काफी मुश्किल है क्योंकि पीडीएफ़ डॉकयुमेंट जब भी हम Open करते हैं तो हम बस उसे पढ़ या देख सकते हैं. कुछ Apps की मदद से हम इन्हे pdf edit कर सकते हैं लेकिन इसके लिए pdf का text format मे होना जरूरी है अगर PDF किसी इमेज के रूप मे है तो हम उसे Edit नहीं कर सकते. तो चलिये जानते हैं की ऐसे कौन से Apps हैं जिनकी मदद से हम किसी पीडीएफ़ फ़ाइल को Edit कर सकते हैं.

PDF फ़ाइल को Edit करने वाले Apps

Apower PDF

ये कम्प्युटर के लिए Best PDF Editing Software है. इसे आप Download कर सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन ही इसे यूज कर सकते हैं. इसमे दोनों ही विकल्प मौजूद हैं. इसे अगर आप Online यूज करते हैं तो आप इसमे टेक्स्ट और इमेज को एडिट कर सकते हैं साथ ही PDF file को आप अपने हिसाब से फिर से बना सकते हैं.

PDF XChange Editor

अगर आप PDF मे किसी Text को Retype, Delete और reform करना चाहते हैं तो आप PDF Xchange editor मे कर सकते हैं. इसमे आप पेज को अलग-अलग भागों मे बात सकते हैं और फिर से नया Page बना सकते हैं. इन सभी के अलावा इस सॉफ्टवेयर मे आपको OCR यानि Optical Character Recognition Feature मिलता है जिससे आप जब भी Print निकलते हैं तो तो font अलग होने की संभावना नहीं होती है.

Sedja

Sedja Best Free online PDF Editor है. इसमे आप किसी भी PDF फ़ाइल को एडिट कर सकते हैं. इसमे आपको Cloud Storage मिलता है जिसमे आप अपने Document को सेव रख सकते हैं. इसमे आप Text, image और link को Edit कर सकते हैं. Sedja मे आपको OCR Feautre भी मिलता है.

PDF excape

ये एक Online pdf editing app है इसे आप ऑनलाइन ही इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे PDF Editing के लिए काफी Best App माना जाता है. इसमे आप pdf file मे Text Box बना सकते हैं इसके अलावा आप इसमे Shapes, Chart बनना सकते हैं. इस App की मदद से आप अपने PC मे से किसी Picture के लेकर इसमे लगा सकते हैं.

PDF Sam Basic

इस PDF Editor मे आप Split और Merge कर सकते हैं यही इसका प्रमुख काम है. इस ऐप मे आप ज्यादा कुछ तो एडिट नहीं कर सकते लेकिन अगर आपको जल्दी से किस PDF File को Edit करना है तो आप इसमे कर सकते हैं. इसमे आप Scanned Document पर अलग से text box और image लगा सकते हैं.

इस तरह आप अपने PDF को Edit कर सकते हैं. अगर आप किसी PDF को बहुत जल्दी एडिट करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन ही करें क्योंकि किसी सॉफ्टवेयर को Download करने मे और फिर उस पर काम करने मे काफी टाइम लगता है. इसके अलावा आप बार- बार यही काम करते हैं तो आप किसी अच्छे से Software को Download करें.

Tiktok Video Edit करना है तो ये 5 Best Video Editing Apps

Photo Edit करने के लिए सबसे Best Mobile Apps

बिना App के ऐसे करे Mobile पर Videos Edit

Video Editing Ke Best Software

Online Offline PDF File ko kaise Edit Kare Kaise Search Kare

MP3 Song या HD Videos Download करने के लिए बेस्ट है Snaptube App

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *