Storage Full हो गई 5 तरीकों से करें Data Delete

स्मार्टफोन में Memory Problem हम सभी के साथ होती है. आज भले ही हमारे फोन में कितने भी जीबी की Internal Storage क्यों न हो लेकिन वो कम पड़ ही जाती है. इसकी वजह ये है कि वर्तमान में हम काफी सारा डाटा अपने स्मार्टफोन में रखते हैं और फिर उसे हटाते भी नहीं. ऐसे में Memory Full हो जाती है और हमें पता भी नहीं चलता. यहाँ हम आपसे स्मार्टफोन की मेमोरी खाली करने या smartphone storage kaise khali kare के कुछ ऐसे टिप्स शेयर कर रहे हैं जिनसे आपकी मेमोरी काफी हद तक खाली भी हो जाएगी और आपका जरूरी डाटा भी डिलीट नहीं होगा.

मेमोरी फुल क्यों हो जाती है? | Storage Full Problems

आजकल स्मार्टफोन में 32जीबी, 64 जीबी, 128 जीबी और उसे भी ज्यादा इंटरनल स्टोरेज आ रही है. अगर कुछ सालों पहले के स्मार्टफोन की स्टोरेज से इसे कंपेयर करें तो ये काफी ज्यादा है लेकिन फिर भी आजकल स्टोरेज काफी जल्दी फुल हो जाती है. ऐसे में mobile storage full ho jaye to kya kare. इसके पीछे कई सारे कारण हैं. लेकिन हर व्यक्ति को इनके बारे में पता नहीं रहता है. वो बस स्मार्टफोन यूज करता है और उसकी स्टोरेज को बढ़ाता रहता है. आखिर में जब मेमोरी फुल हो जाती है तो फोन हैंग होने लगता है और यूजर परेशान हो जाता है. तो चलिये जानते हैं कि किन कारणों से मेमोरी फुल होती है और कैसे मेमोरी को खाली किया जा सकता है.

1) कैशे | How to delete Cache?

हमारे स्मार्टफोन में कई सारी ऐसी फाइल होती है जो अपने आप बनती है. हम उनका उपयोग भी नहीं करते और न ही कहीं और से उन्हें ट्रांसफर करते हैं. ये अपने आप फोन के सिस्टम द्वारा या कुछ एप्स के द्वारा बन जाती हैं. इन्हें कैशे कहा जाता है. अगर आप एक साल तक इन्हें डिलीट न करें तो ये लगभग 5 से 10 जीबी का डाटा बना लेती है. कई स्मार्टफोन में कैशे एक बहुत बड़ी समस्या है मेमोरी फुल होने की. आप इसे अपने स्मार्टफोन से ही डिलीट कर सकते हैं. इसके लिए स्मार्टफोन खुद आपको चेतावनी देता है. आप उस पर क्लिक करके उस डाटा को डिलीट कर सकते हैं. जिसके बाद आपकी उतनी मेमोरी खाली हो जाएगी. कैशे को खाली करने के लिए कभी किसी एप को डाउनलोड न करें. इन्हें डिलीट करने के लिए हर स्मार्टफोन में इनबिल्ट फीचर होता है. जिसकी मदद से आप ये काम कर सकते हैं.

2) फ़ोटोज़ | How to delete Duplicate photos?

अधिकतर लोग स्मार्टफोन को फोटो क्लिक करने के लिए खरीदते हैं. अपने स्मार्टफोन में कई सारी फ़ोटोज़ क्लिक करते हैं और फिर उन्हें भूल जाते हैं. क्लिक करने के बाद वे आपकी मेमोरी में स्टोर रहती है. एक फोटो का साइज़ आजकल 2 एमबी से 5 एमबी तक का रहता है. अब अगर आपके फोन में एक फोटो 5 एमबी की ही है और आपके फोन में कुल 3 हजार फ़ोटोज़ है. जिसमें से 500 फोटो ऐसी हैं जो एक जैसी हैं. मतलब एक फोटो को क्लिक करने के चक्कर में आपने एक जैसी कई फोटो खींची थी वो वाली फोटो. इन्हें डुप्लीकेट फोटो कहते हैं. अब अगर आपके फोन में 5एमबी की ही 500 डुप्लीकेट फोटो हैं तो ये 2.5 जीबी स्टोरेज कवर करती हैं. (phone ki storage kaise badhaye) जबकि इन फोटो का आपको कोई काम नहीं है. ऐसे में आप चाहे तो खुद एक-एक करके इन फ़ोटोज़ को डिलीट कर सकते हैं. या फिर गूगल फाइल्स एप की मदद से डुप्लीकेट फ़ोटोज़ को सिलेक्ट करके इन्हें डिलीट कर सकते हैं.

3) वीडियो

कई लोग अपने फोन से वीडियो बनाना पसंद करते हैं. तो कई लोग अपने फोन में फुल एचडी में फिल्में रखना पसंद करते हैं. अगर आप अपने फोन से विडियो बनाते हैं तो वो काफी बड़े साइज के होते हैं. इनमें करीब 1 से 2 मिनट का विडियो ही 200 से 300 एमबी का बनाता है. ऐसे में यदि बड़े-बड़े विडियो आपके फोन में सेव हैं जो किसी काम के नहीं है तो वो काफी सारी स्टोरेज आपके फोन से लेते हैं. जो भी विडियो आपके काम के नहीं है आप उन्हें एक-एक करके डिलीट कर सकते हैं. विडियो डिलीट करने से आपको काफी सारी स्टोरेज मिल जाएगी. ऊपर बताए गए तीन पॉइंट्स तक यदि आप अपने स्टोरेज खाली करेंगे तो आप कम से कम 10 जीबी डाटा तक मेमोरी को खाली कर सकते हैं. हो सकता है इससे ज्यादा डाटा भी आपके फोन में फालतू पड़ा हो.

4) गेम्स और एप | Unwanted apps delete

पबजी और कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे गेम ने स्मार्टफोन की बिक्री को तेजी से बढ़ाया है. लोग अब महंगे से महंगा स्मार्टफोन खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि उनमें गेमिंग काफी अच्छी होती है. लेकिन इन गेम्स का साइज काफी ज्यादा बढ़ा रहता है. भारत में हाल ही में लांच हुए नए पबजी वर्जन की बात करें तो ये अकेला इन्स्टाल होने के बाद 2.5 जीबी से 3 जीबी तक का हो जाता है. इस तरह यदि आप ऐसे कुछ और गेम्स जैसे कॉल ऑफ ड्यूटी, Asphalt आदि इन्स्टाल कर लेते हैं तो आपकी फोन की स्टोरेज तेजी से फुल हो जाएगी. (mobile me space kaise banaye) ऐसे में आप जिस गेम को ज्यादा खेलना पसंद करते हैं उन्हें ही अपने फोन में रखे. एप पर भी विशेष रूप से ध्यान दें. हमारे फोन में ही कई सारे एप ऐसे होते हैं जिन्हें हम अपने फोन में इन्स्टाल तो कर लेते हैं लेकिन उनका एक बार या दो बार से ज्यादा कभी उपयोग नहीं करते. ऐसे एप को हमें डिलीट कर देना चाहिए. क्योंकि ये बेवजह ही हमारे फोन में पड़े रहते हैं.

5) व्हाट्सएप | Delete whatsapp data

व्हाट्सएप एक ऐसी एप है जो हर स्मार्टफोन में यूज की जाती है. इस पर सुबह शाम ग्रुप में ढेरो फोटो, विडियो भेजे जाते हैं. जिसके कारण आपकी स्टोरेज तेजी से फुल हो जाती है. साथ ही इसके कारण आपका इन्टरनेट डाटा भी खर्च होता है. इससे बचने के लिए आप ग्रुप से आने वाले सभी फ़ोटोज़ को परमिशन दे सकते हैं कि जब आप चाहे तभी वो डाउनलोड हो. उससे पहले न हो. ऐसे में आपकी स्टोरेज भी नहीं फुल होगी और डाटा भी खर्च नहीं होगा. इसके अलावा जो पहले से आपके फोन में फाइल आ चुकी है. उसे आप स्टोरेज में जाकर देखकर डिलीट कर सकते हैं.

सरकार ने लॉंच किया DigiBoxx Free 20GB Cloud Storage

Google ने दी चेतावनी डिलीट हो सकता है आपका डाटा (Google Storage Quota Policy Changes)

Cloud Storage क्या है, Free Cloud Storage का इस्तेमाल कैसे करते हैं?

इन 5 टिप्स की मदद से आप अपने फोन की स्टोरेज को करीब 15 से 20 जीबी तक खाली कर सकते हैं. इसमें हमने आपको वही डाटा डिलीट करने के बारे में बताया है जो आपके काम का नहीं है और बेवजह मोबाइल में पड़ा रहता है. किसी भी डाटा को डिलीट करने के पहले आप अच्छी तरह सोच-समझ ले उसके बाद डिलीट करें.

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *